Ayushman Bharat में Morpho की Settingकैसे करे

Morpho Setting for Ayushman Bharat

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन  और आज मैं आप सभी को ये बताने वाला हु की

आयुष्मान भारत में आप मारफो सेटिंग्स कैसे करे

तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योंकि अगर आपने एक भी स्टेप छोड़ा तो आपको बहुत सी

तो सबसे पहले आपको करना ये होगा की अगर पहले आपने कोई भी ड्राइवर या RD सर्विस को

अगर इनस्टॉल किया है तो उसे अनइंस्टाल कर दें |

अब नीचे दी गयी लिंक से लेटेस्ट RD सर्विस को डाउनलोड करलें |

Ayushman Bharat Morpho Rd Service Download

 Morpho RD Service Download  करने के लिए क्लिक करे

इसके बाद अगर आप  पहले से Morpho चला रहे हैं तो आपको ड्राइवर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है

और यदि आपके पास कोई और डिवाइस है तो  दिए गए लिंक से क्लिक करके ड्राइवर डाउनलोड कर लीजिये |

दोस्तों  अब सबसे पहले आपको अपने डिवाइस को कंप्यूटर में से निकाल देना है

दोस्तों  ध्यान रहे अभी कोई भी ड्राइवर इनस्टॉल नहीं करना है अगर किया है तो अनइंस्टाल कर दीजिये

और उसका फोल्डर को लोकल डिस्क C में से डिलीट कर दीजिये |

Morpho Rd Service Driver Download

अब आपको अपने कंप्यूटर में पड़ी हुयी सारी TEMP फाइल्स को डिलीट करना है उसके लिए आपको Win + R दबाना

होगा और फिर उसमें %temp% टाइप करके सारे फोल्डर और फाइल्स को सेलेक्ट करके डिलीट करना होगा |

अब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कीजिये और फिर RD सर्विस को इनस्टॉल कीजिये |

इसे जरुर पढ़े :-आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से ऐसे आधार संशोधन

जो आपने डाउनलोड की हुयी थी, इनस्टॉल हो जाने के बाद आप अपने डिवाइस को कंप्यूटर में लगाइये |

अब आपको कुछ फाइल्स को कॉपी करना होगा | इसके लिए आप नीचे दी गयी लिंक से

फाइल को डाउनलोड कर लीजिये  ध्यान रहे डिवाइस लगाने पर RD सर्विस चालू कर देनी है

इसके बाद आपको इस फोल्डर में दिए गये पहले तीन फाइल्स को कॉपी करना होगा

सबसे पहले आप इन तीन फाइल्स को सेलेक्ट कीजिये और कॉपी कीजिये |

pmjay morpho setting

Server  Server.key और ConfigSettings अब आपको ये तीनो फाइल्स को अपने Computer की

C Drive ओपन करे और इसमे MorphoRdServiceL0Soft नाम से जो फोल्डर बना इसमे पेस्ट करना है

अब आपको एक नोटिफिकेशन मिलगे उसमें आपको COPY AND REPLACE को सेलेक्ट करना होगा

इसके बाद आपको ये दूसरी Host  फाइल को अपने कंप्यूटर के > C:\Windows\System32\drivers\

etc नाम से बने फोल्डर में पेस्ट करना है  दोस्तों इसके बाद आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में जाकर बस एक सेटिंग्स

करनी है  तो चलते अपने क्रोम ब्राउज़र में दोस्तों सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है

इसे भी पढ़े :- बिना किसी सॉफ्टवेयर के विंडोज को ऑटो शटडाउन करें how to make auto shutdown on windows 7

दोस्तों  इसके बाद आपको Help पर क्लिक कर About Google Chrome पर क्लिक करना है यहा पर

अगर आपका google chrome update नही तो पहले  उसे update कर ले इसके बाद

आपको Address  bar में  chrome://flags/ टाइप करना और search box में Local टाइप करे

इसके बाद जो पहला आप्शन आयेगा Allow invalid certificates for resources loaded from localhost

अगर ये Disabled  हो तो इसे Enbled कर दे और इसके बाद आपसे Relaunch Now करने के लिए बोलेगा आपको  इसे ओके कर देना है

इसे भी पढ़े :-आयुष्मान भारत योजना (ABY) में कौन-कौन सी बीमारी होती है कवर – 2019

दोस्तों अब आपका Computer Ayushman Bharat में काम करने के लिए तैयार हो गया है

दोस्तों ऐसी ही सही और ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी के लिए हमारे कमेन्ट

बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बताये कि आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी दोस्तों अगर आप हम से कोई सवाल पूछना चाहते है कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे  तो हमारे फेसबुक पेज शयेर करने लिए क्लिक करे