15 अगस्त को मोदी सरकार लांच कर सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना

भारत सरकार की वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (One Nation one health card scheme) के जरिये एक हेल्थ कार्ड बनवाना होगा!.

इससे होने वाले टेस्ट और ट्रिटमेंट की पूरी जानकारी इस कार्ड में डिजिटली सेव होगी! और इसका रिकॉर्ड भी रखा जा सकेगा!.

यह भी पढ़ें:BC सखी योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे

 वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना से क्या होगा फायदा 

इस योजना से सबसे बड़ा फायदा यह होगा की देश में किसी हॉस्पिटल या डॉक्टर के पास जब इलाज करवाने जायेंगे! तो आपको साथ में सारे पर्चे और टेस्ट रिपोर्ट को नहीं ले जाना पड़ेगा!.

डॉक्टर कहीं से भी बैठकर आपकी यूनिक आईडी के जरिए सारा मेडिकल रिकॉर्ड देख सकेगा!.

यह भी पढ़ें:बच्चों का भी खुल सकता है PM Jan Dhan बैंक अकाउंट, जानिए कैसे?

Record will link to server (सर्वर से लिंक होगा रिकॉर्ड)

डॉक्टर, क्लिनिक, अस्पताल एक सेन्ट्रल सर्वर से लिंक होंगे!. नागरिको और अस्पताल के लिए! अभी ये उनकी मर्जी पर निर्भर करेगा की वह इस मिशन से जुड़ना चाहते है! या नहीं.

हर नागरिक का एक सिंगल यूनिक आइडी (Unique ID) जारी किया जाएगा. आईडी मिलने के बाद उसी आईडी login होगा. फेज वाइज तरीके से इसको लागू किया जाएगा!.

यह भी पढ़ें:PM Jan Dhan Yojana के तहत फ्री में खुलता है बैंक अकाउंट, मिलती है यह सुविधाए?

बिना सहमति के कोई और नहीं देख पायेगा डाटा

हेल्थ कार्ड बनने पर अगर कोई डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाता है!. तो उसकी सहमति से डॉक्टर उसका रिकवर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे!.

इसके लिए ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है! कि किसी का व्यक्तिगत डाटा उसकी सहमति के बगैर कोई दूसरा नही देख सकता!. इसके लिए मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड जैसी सुविधा दी जा सकती है.!

मान लीजिये किसी ने अगर अपना कोई हेल्थ का टेस्ट करवा रखा है! तो उसकी डिटेल भी एक जगह ऑनलाइन उपलब्ध होगी! उसे डॉक्टर को दिखाया जा सकता है!.

यह भी पढ़ें:Aadhaar Card बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

 वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना का पहले चरण का बजट 500 करोड़ होगा 

आधार कार्ड के आधार पर हेल्थ कार्ड बनाये जायेंगे! लेकिन इसके लिए आम नागरिकों को बाध्य नहीं किया जा सकेगा!. यह पूरी तरह वैकल्पिक होगा! वह आप लोगो की मर्जी पर निर्भर होगा आप उसे बनवाना चाहते है! या नहीं!.

योजना के पहले चरण में 500 करोड़ का बजट रखा गया है! लोगो की व्यक्तिगत जानकारी सिक्योर और प्राइवेट रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा!.

यह भी पढ़ें:PM Awas Yojana में Online आवेदन शुरू जाने पात्रता और लाभ

Health profile will be opened only after the approval of the patient (मरीज की मंजूरी के बाद ही खुलेगी हेल्थ प्रोफाइल)

इस योजना का दायरा बाद में व्यापक होगा, जिससे ना सिर्फ  डॉक्टर, हॉस्पिटल, क्लीनिक, बल्कि मेडिकल स्टोर, मेडिकल इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां! सभी इसके जरिए सर्वर से कनेक्टेड रहेंगी!.

इस योजना में गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा!. किसी भी व्यक्ति की हेल्थ प्रोफाइल बिना उसकी अनुमति से कोई नहीं देख सकेगा! ना डॉक्टर ना हॉस्पिटल का स्टाफ!.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे! 

sarkaridna Youtube