Resume Kaise Banaye : मोबाइल से रिज्यूम बनाना सीखें मात्र 5 मिनट में

Mobile Se Resume Kaise Banaye : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में रिज्यूम के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा कि बहुत से लोग रिज्यूम के बारे में सर्च किया करते हैं ! कि मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाये , प्रोफेशनल रिज्यूम कैसे बनाये , रिज्यूम में क्या क्या मेंशन करना चाहिए ! cv क्या है ? शायद यह सवाल आप लोगों के मन में भी आते होंगे ! तो अब इन सभी सवालों के जवाब आप लोगों को इसी पोस्ट मे मिल जायेंगे ! 

जैसा की आप लोग जानते हैं कि जब भी आप कोई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं ! तो आपसे सबसे पहले रिज्यूम या सीवी की डिमांड की जाती है ! जिसके आधार पर आपका इंटरव्यू लिया जाता है ! सीवी या रिज्यूम से व्यक्ति की क्वालिफ़िकेशन स्किल नालेज प्रदर्शित होता है ! यानि किसी भी नौकरी में जाने से पहले आपके पर रिज्यूम होना आवश्यक है ! रिज्यूम एक प्रकार से जॉब प्रोफाइल को दर्शाता है ! 

यह भी पढ़ें : मोबाइल से प्रोफेशनल CV/Resume कैसे बनायें जानें पूरा प्रोसेस

अभी तक लोग रिज्यूम या सीवी बनाने के लिए MS Word का प्रयोग करते थे ! लेकिन अब इसके कई सारे प्लेटफ़ॉर्म आ गए हैं ! जोकि बहुत ही बेहतरीन तरीके से एक प्रोफेशनल रिज्यूम को ऑटोमेटिक बना देते हैं! जिसमें सिर्फ आपको अपना डाटा इंटर करना होता है ! इन एप्लीकेशन में फार्मेट पहले से ही बना होता है ! यानि अब आप मोबाइल से भी रिज्यूम/सीवी बना सकते हैं !

Resume रिज्यूम क्या है ? 

रिज्यूम एक या दो पेज का ऐसा डॉक्यूमेंट होता है ! जिस पर व्यक्ति का चित्रण जैसे , नाम , योग्यता , शिक्षा, कुशलता , अनुभव , एक विशेष फ़ील्ड में कार्य आदि मेंशन किया जाता है ! हलाकिं यह सभी जानकारी एक शार्ट फार्म में लिखी जाती है ! जिससे सामने वाले व्यक्ति को आपके रिज्यूम से आपके व्यक्तित्व तथा स्किल नालेज का पता लग जाए ! 

सीवी या रिज्यूम की सबसे खाश बात यह है कि इस पर आपके पास्ट की सभी चीज मेंशन होने से आपको अन्य डॉक्यूमेंट दिखाने की जरुरत नहीं पड़ती है ! और इंटरव्यू लेने वाले को सभी चीजों के बारे में पता चल जाता है ! इसके साथ में कोई अन्य दस्तावेज अटैच करने की जरुरत नहीं पड़ती है ! रिज्यूम एक या अधिकतम दो पेज ही होने चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : मोबाइल से (CV/Resume) कैसे बनाएं ? जानें आसान प्रोसेस

Mobile Se Resume Kaise Banaye ( रिज्यूम / सीवी कैसे बनाये ) 

दोस्तों अब हम आप लोगों से मोबाइल से रिज्यूम बनाने के बारे में बात करने  वाले हैं ! वैसे तो रिज्यूम बनाने के बहुत से प्लेटफोर्म गूगल पर उपलब्ध हैं ! लेकिन हम आपको एस प्लेटफार्म की तरफ ले चलेंगे , जिससे आप मात्र 5 मिनट में एक प्रोफेशनल रिज्यूम तैयार कर सकते हैं! जिसका प्रोसेस बहुत आसान है जोकि कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको कैनवा की वेबसाइट www.canva.com को ओपन कर लेना होगा और होमेपेज पर जाना होगा ! जिसका इंटरफेस कुछ एस तरह से ओपन होगा ! 
 Mobile Se Resume Kaise Banaye
Mobile Se Resume Kaise Banaye

यह भी पढ़ें :Paytm se Paise Kaise Kamaye : पेटीएम से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका सीखें

  • यदि आप इस पर फर्स्ट टाइम आये हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ! जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं! 
  • जिसमें आपको सर्च बाक्स दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! और resume लिख कर सर्च करना है ! 
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर रिज्यूम के टाइप लिख कर आ जायेंगे ! आपको जिस टाइप का चाहिए ( Profesional , teacher , simple etc.) उस पर क्लिक करके किसी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • जिस पर रिज्यूम का फार्मेट पहले से दिया होगा आपको आपको एडिट करके अपनी जानकारी भरनी है ! आप इसमें फोटो भी लगा सकते हैं !
  • जानकारी इंटर करने के बाद आप रिज्यूम का प्रीव्यू देख सकते है ! जिसके बाद दाहिनी तरफ डाउनलोड का बटन दिया होगा जिस पर क्लिक करके आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार आप Mobile Se Resume Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

Difference between CV and Resume 

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आते रहते हैं कि रिज्यूमऔर सीवी क्या है ! यह कंहा कंहा पर प्रयोग किये जाते हैं ! इसमें अंतर क्या है ! तो आप सभी को जानकारी हेतु बता दें कि रिज्यूम तथा सीवी दोनों एक ही होते हैं ! Resume एक फ्रेंच से लिया गया शब्द है ! जिसका मतलब summary होता है ! जबकि CV लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है, CV का पूरा नाम Curriculum Vitae होता है ! इसका प्रयोग किसी भी नौकरी में इंटरव्यू के लिए किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : Police Character Certificate Kaise Banaye : ऑनलाइन कैरेक्टर सर्टिफिकेट मात्र 5 मिनट में तैयार

Resume में क्या क्या मेंशन करना चाहिए ? 

अगर आप एक प्रोफेशनल रिज्यूम बना रहे हैं  ! तो इसके लिए कुछ जरुरी बाते हैं ! जिन्हें ध्यान में रखते हुए आपको रिज्यूम बनाना होता है !

  • सबसे पहले आपको अपनी जानकारी शार्ट फार्मेट में देनी चाहिए !
  • मेंशन की गयी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए ! 
  • कभी भी रिज्यूम में निगेटिव तथा वीकनेस को नहीं बताना चाहिए !
  • रिज्यूम एक ही पन्ने की होनी चाहिए ! यदि एक पर डिटेल्स नहीं आती है ! तो अधिकतम 2 पन्ने की रख सकते हैं !

Resume बनाने के लिए मोबाइल ऐप  

अगर आप मोबाइल से रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि रिज्यूम बनाने के कुछ टॉप एप्स हैं ! जिनकी मदद से आसानी से आप रिज्यूम/ सीवी बना सकते हैं , जोकि इस प्रकार से हैं ! 

  1. Resume Builder App
  2. Canva App
  3. CV Engineer App
  4. Resume Builder App  
  5. Free  CV Maker App

यह भी पढ़ें : Sanchar Sathi Portal : गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लाक करें और ट्रैक करें, घर बैठे वापस पाएंगे मोबाइल

रिज्यूम बनाने के लिए टॉप वेबसाइट / एप्लीकेशन 

बहुत से लोग रिज्यूम बनाने के लिए टॉप वेबसाइट के लिए सर्च किया करते हैं ! तो अब हम आपको उन सभी के बताने वाले हैं ! जिनकी मदद से आप आसानी से टाइम को बचाते हुए रिज्यूम बना सकते हैं !

  • Canva.com
  • Resumebuild.com
  • Resumonk.com
  • Resume.io
  • Novoresume.com

यह भी पढ़ें : Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर

निष्कर्ष – Mobile Se Resume Kaise Banaye 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Mobile Se Resume Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!