Mobile se railway ticket kaise book kare ऐसे बुक करो कन्फर्म टिकट

 

irctc ticket booking,irctc se ticket kaise book kare,train ticket booking online,mobile se railway ticket kaise book kare,train ticket kaise book kare,mobile se train ticket kaise book kare,irctc se train ticket kaise book kare,how to book train tickets online in india,paytm se train ticket kaise book kar,IRCTC

दोस्तों आज हमारे देश भारत की ज्यादा तर जनसँख्या ट्रेन से ही यात्रा करती है !आज के समय में लोग किसी भी पर्यटन स्थल पर भी घुमने ट्रेन से ही जाते है!ज्यादा तर यह भी देखा गया है! की लोगो को ट्रेन से यात्रा करना अच्छा भी लगता है और यह अन्य साधनों की तुलना में बहुत सस्ता भी है!IRCTC

लेकिन यह भी सच है! की ट्रेन से यात्रा करने लिए आपको टिकट लेना होता है यह टिकट आपको दो तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलता है ऑफलाइन ट्रेन का टिकट लेने  के लिए आपको  रेलवे के काउंटर पर जाना होगा! जहाँ पर आपको एक लम्बी लाइन में लगने के बाद यह टिकट मिलता है!

दूसरा तरीका है! ऑफलाइन इस तरह से ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए! आपको अपने घर पर से ही अपने फ़ोन के माध्यम से टिकट बुक करना होता है!आज के इस  पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन घर बैठे टिकट कैसे बुक करते है पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें !

IRCTC ऑनलाइन टिकट :

दोस्तों irctc ने अब ट्रेन के टिकट को ऑनलाइन बुक करने के प्रक्रिया को शुरू कर दिया है! ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक होने से आपका बहुत सारा समय बचेगा! और आप अपने घर से ही टिकट बुक कर पाएंगे!बता दिया जाये  की ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको  irctc की id बनानी होती है!एक बार अगर आप यह id बना लेते है! तो आप यह id कभी भी ट्रेन के टिकट को बुक करने के प्रयोग में ला सकते है!

यह भी पढ़े –How to cancel train ticket online जाने ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करे

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के फायदे:

दोस्तों ऑनलाइन टिकट बुक करने से होने वाले फायदे के बारे में नीचे बताया जा रहा है आप उन्हें पढ़कर ऑनलाइन टिकट बुक करने से होने वाले फायदों के बारे में आसानी से जान सकते है –

  • आपको टिकट बुक करने के लिए स्टेशन पर टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरुरत नही होती है !
  • इससे आपका बहुत सा समय भी बचता है !
  • आप यह भी जान पाते है! की आपके route पर कितनी ट्रेन चलती है!
  • ऑनलाइन आप यह जान पाते है! की वर्तमान में कितने टिकट उपलब्ध है! 
  • इसके साथ साथ यह भी जान सकते है! आपके route पर कितनी ट्रेन कैंसिल है!
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने से आपको कैशबैक भी मिलता है!
  •  ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद आप अगर टिकट कैंसिल करते है! तो आपका पैसा वापस आ जाता है!

यह भी पढ़ेबिना पेमेंट किए ही IRCTC से बुक करवा सकते हैं ट्रेन टिकट, जानिए कैसे?|IRCTC और e PayLater

Key High Lights Of Voter ID Aadhar Linking

Article train ticket kaise book kren
Launch by Ministry Of Raillway
Year 2022
Objective To provide Online Ticket
Official Website Click Here
Application Link Click Here

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए क्या ज़रूरी है ?

ऑनलाइन टिकट बुक करने से सम्बंधित प्रमुख जानकारी नीचे कुछ स्टेप्स में बताई जा रही है! आप उन स्टेप्स को पढकर जान सकते है!

  • ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC में एकाउंट होना ज़रूरी है! जिससे आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आइडी एवं पासवर्ड प्राप्त होता है!
  • यदि आप टिकट बुक कर रहे हैं तो पैसों का भुकतान भी करना पड़ेगा! इसलिए ऑनलाइन भुकतान करने के लिए एटीएम कार्ड,क्रेडिट कार्ड,इंटरनेट बैंकिंग या तो अन्य विकल्प जो भी आपके मौजूद हों की ज़रूरत पड़ेगी!

Note-ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको पहले irctc पर अकाउंट बनाना होता है! अगर आप irctc के mobile app से टिकट बुक करना चाहते है! तो इसके लिए भी आपको अकाउंट बनाना होगा!

यह भी पढ़े –चुनाव वोटर ID कार्ड :Voter ID में कैसे बदलें नाम, पता तथा फोटो

 

IRCTC वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये ?

भारतीय रेल मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए जो भी स्टेप्स करने होंगे! वो सब आपको नीचे बताये जा रहें है!आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से irctc अकाउंट बना सकते है!Mobile se railway ticket kaise book kare

  • IRCTC अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!

Mobile se railway ticket kaise book kare

  •  होम पेज पर आपको Register का आप्शन शो होगा! आपको इस पर क्लिक करना है!
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!

टिकट

  • यहाँ पर आपको  पूछी जाने वाली सभी Basic details  फिल कर देनी है! और continue के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • अगले प्रोसेस में आपको  Personal Details  जैसे e mail ,number ,Date Of Birth जैसी जानकारी फिल करनी होती है!और इसके बाद आपको continue के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • अगले स्टेप में आपसे आपके Address से सम्बंधित जानकारी जैसे राज्य ,जिला , पिनकोड आदि पूछा जाता है!
  • आपको सभी जानकारी को फिल करके I’m not a Robot के आप्शन को चेक कर देना है!
  • इसके बाद आपको Terms and Conditions को भी चेक कर देना है !
  • अब आपको Register के आप्शन पर क्लिक कर देना है! इस तरह आपका irctc अकाउंट बन जाता है!

IRCTC अकाउंट mobile app से कैसे बनाये :

अगर आप ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए IRCTC की mobile application का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको mobile application का अकाउंट बनाना होगा !IRCTC mobile application का अकाउंट बनाने के  होने वाले स्टेप्स नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अकाउंट बना सकते है!

  • इसके लिए पहले आपको अपने फ़ोन में IRCTC का mobile app ओपन करना है!
  • app को ओपन करने के बाद आपको app का डैशबोर्ड शो होगा!

irctc

  • यहाँ पर आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक कर देना है !क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा!

Mobile se railway ticket kaise book kare

  • यहाँ पर आपको Register User के आप्शन पर क्लिक कर देना है!इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस शो होगा!
  • यहाँ पर आपको एक User Registration का फॉर्म शो होगा!

टिकट

  • इस फॉर्म में पूंची जाने वाली सभी जानकारी को आपको फिल कर देना है! और फिर Next के आप्शन पर Click कर देना है!
  • इसके बाद आपके सामने कुछ और जानकारी फिल करने का आप्शन आता है! आपको अपनी पूछी जाने वाली डिटेल्स को फिल करना होता है!
  • आपको सभी जानकारी को फिल करके I’m not a Robot के आप्शन को चेक कर देना है!
  • इसके बाद आपको Terms and Conditions को भी चेक कर देना है !
  • अब आपको Register के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • इस तरह आप IRCTC app में लॉग इन हो जाते है!

मोबाइल से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें ?

mobile के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करने का प्रोसेस नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है!आप उन्हें फॉलो करके अपना टिकट बुक कर सकते!

  •  इसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile app को ओपन कर लेना है!
  • डैशबोर्ड की स्क्रीन आपके सामने शो होगी !
  • यहाँ पर आपको Plan My Journey के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने app का नया इंटरफ़ेस ओपन होता इसमें आपको कुछ डिटेल्स शो होगी –
  • From Station – यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम!
  • To Station –     कौन से स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी उस स्टेशन का नाम!
  • All Class          आप जिस तरह के डिब्बे में सफ़र करना चाहते है जैसे Ac ,Sleeper ,2S इसका सिलेक्शन करें !
  • Quota              इसमें बहुत से आप्शन होते है जैसे General,Talkal ,Ladies ,Divyang आप अपने हिसाब से chose कर सकते है!
  • Journey Date – आप किस दिन यात्रा करना चाहते है!

ये सब आप्शन सही से भरने के बाद आपको नीचे कुछ और आप्शन शो होते है! जिनको आपको सही से फिल नकरना होता है! जैसे –

  • Flexible With Date –              आपको इस आप्शन पर क्लिक कर देना होता है!
  • Train Avialable With Birth–   आपको इस आप्शन पर भी क्लिक कर देना है!
  • Divyang –                              अगर आप दिव्यांग है तो आपको इस आप्शन पर भी क्लिक कर देना है! नही है तो नही करना है!
  • इसके बाद आपको Search के Button पर Click कर देना है!
  • Search के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉग इन स्क्रीन शो होगी!
  • यहाँ पर लॉग इन id और कैप्चा कोड की मदत से आपको लॉग इन कर लेना है!
  • लॉग इन होते ही ट्रेन की पूरी लिस्ट आ जाएगी !और उन सभी ट्रेन का टाइम भी लिखा होता है! की वो ट्रेन कितने बजे आपके द्वारा select किए स्टेशन से जाएगी और कितने बजे आपको आपके गंतव्य स्थान पर पहुचायेगी!यह सब दिया रहेगा!
  • अपने टाइम के अनुसार इसमें से किसी एक ट्रेन को आपको select कर लेना है!
  • इसके बाद आपके सामने Passenger Details का आप्शन शो होता है!आपको इस पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपके सामने पैसेंजर ऐड करने का पेज शो होता है! इसके साथ उनकी पूरी डिटेल्स फिल करने का फॉर्म आता है!आपको इन फॉर्म को फिल  कर लेना है!

IRCTC

Phone Number :

अब नीचे आपको फोन नंबर डालना होगा जिस पर आपकी टिकट आएगी! सारी जानकारी और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डाले!उसके बाद अब Next पर क्लिक करे!Mobile se railway ticket kaise book kare

Select Payments Option:

यहाँ  पर आपको आपके टिकट की सारी जानकारी शो हो जाएगी! और इसके साथ में ऑनलाइन पेमेंट करने के कई सारे आप्शन भी दिखेगे जैसे डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,एटीएम,नेट बैंकिंग इसमें से आपको आपकी सुविधा के अनुसार एक आप्शन पर क्लिक करना है!

किसी एक आप्शन पर क्लिक करने के बाद पूंची जाने वाली  डिटेल्स को फिल कर देना है! फिर आपको Pay के आप्शन पर क्लिक कर देना है! ऑनलाइन पेमेंट्स हो जाने के बाद आपके सामने एक टिकट बुक का मेसेज शो होता है!

और आपके द्वारा दिए गये नंबर पर ट्रेन टिकट बुक का मेसेज जाता है! पेमेंट्स होने के बाद आप अपने टिकट को डाउनलोड कर सकते है! Mobile se railway ticket kaise book kare

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Download Application Click Here
Follow Our Instagram Page Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here

FAQs

क्या हम ट्रेन में बिना आईडी प्रूफ के यात्रा कर सकते हैं?

भारतीय रेलवे की किसी भी आरक्षित सेवाओं में यात्रा करने के लिए आपको एक मूल पहचान प्रमाण की आवश्यकता होती है!

क्या हम आईआरसीटीसी में बुक किए गए टिकट को update कर सकते हैं?

बुकिंग के समय टिकट पर दर्ज विवरण को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है! कोई भी परिवर्तन करने के लिए यात्री ई-टिकट के प्रिंट-आउट और! टिकट में यात्रा करने वाले यात्रियों में से एक के मूल फोटो पहचान प्रमाण के साथ निकटतम रेलवे स्टेशन/रेलवे आरक्षण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं!

भारत में ट्रेन यात्रा के लिए क्या प्रूफ  आवश्यक है?

इनमें से कोई एक आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन  कार्ड ,वोटर id कार्ड!

क्या हम बिना आईआरसीटीसी अकाउंट  के बिना  ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं?

इसके लिए आपको पहले irctc का अकाउंट बनाना होता है!बिना अकाउंट के आप ऑनलाइन टिकट नही बुक कर सकते है!  

आईआरसीटीसी में एक बार में कितने यात्रियों का टिकट  बुक किया जा सकता है?

एक बार में हम 6 यात्रियों का टिकट बुक कर सकते है!

क्या मैंने जहाँ से  टिकट बुक किया था उस  स्थान से पहले ट्रेन में सवार हो सकता हूँ?

हाँ! इसके लिए आपको एक टिकट बुक करना होगा! फिर आप अपने स्थान से अपने द्वारा बोऊक करे हुए टिकट से यात्रा कर सकते है!

क्या हम ट्रेन में फोन में आईडी दिखा सकते हैं?

जी हाँ 05-Jul-2018 से भारतीय रेलवे आधार और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के डिजिटल रूप को स्वीकार कर रहा है !

क्या मैं आधार के बिना रेलवे टिकट बुक कर सकता हूँ?

नहीं, रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है!

क्या एसएमएस ट्रेन यात्रा के लिए मान्य है?

महत्वपूर्ण विवरण वाले आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा भेजे गए एसएमएस को भी इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप (ईआरएस) के समान एक उपकरण के रूप में माना जाता है!… ईआरएस/एसएमएस/वीआरएम/एमआरएम के साथ कन्फर्म/आरएसी आरक्षण, वैध आईडी प्रूफ और चार्ट पर यात्रियों के नाम की! उपस्थिति यात्रा करने के लिए एक वैध प्राधिकारी के घटक होंगे!

क्या मैं 2 स्टेशनों के बाद ट्रेन में सवार हो सकता हूं?

यदि आप अपने निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूट जाते हैं, तो टीटीई आपकी बर्थ किसी और को तब तक आवंटित नहीं कर सकता जब तक कि ट्रेन अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे के दौरान (जो भी पहले हो) पार न कर ले!