Mera Ration Mobile app :अब इस app से घर बैठे मिलेगी राशन की जानकारी?
Mera Ration Mobile app :अब इस app से घर बैठे मिलेगी राशन की जानकारी?मेरा राशन –भारतीय केंद्र सरकार (Central government )ने एक देश एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card)पारिकल्पना को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरूआत की है! इसका लाभ देश के सभी नागरिकों को मिलेगा विशेषता!
जो गरीब है! इस योजना के तहत कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त में राशन दिया जाता है!इसका लाभ देश के सभी नागरिक ले रहे है! इस योजना की शुरुआत देश के प्रत्येक राज्य में ही गयी है!
मेरा राशन:(mera ration app kya hai?)
भारत सरकार (Indian Government) ने प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की मदद करने के लिए Mera Ration App को लॉन्च किया है! मेरा राशन ऐप (Ration App) ग्राहक मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Food and Public Distribution) द्वारा
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) के तहत लॉन्च किया गया है!इसके तहत राशन केंद्र से लोग अनाज ले सकते हैं!
लेकिन भीड़ और लंबी कतारों के चलते कई बार राशन लेने में दिक्कत होती थी! इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) लॉन्च किया है!Mera Ration Mobile app :अब इस app से घर बैठे मिलेगी राशन की जानकारी?
राशन APP के फायदे :
केंद्र सरकार ने राशन बाटने और लाभार्थियों को राशन लेने में हो रही! समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस राशन App की शुरुआत की है !इस app के ढ़ेरों सारे फायदे है !इन्ही फायदों को हम आपस में डिस्कस करते है!- मेरा राशन
- इस Application के जरिए आप अपने Mobile Phone पर ही! केवल एक टैप से पास के राशन डीलरों (Ration Dealers) की जानकारी ले सकते हैं!
- राशन कब और कितना आएगा इसकी पूरी जानकारी मिलेगी! साथ ही आपको कितना राशन मिलेगा !ये जानकारी भी इस ऐप के जरिए मिल जाएगी!
- ऑनलाइन उपयोगकर्ता Mera Ration App के जरिए अपने पात्रता!और हाल ही में किए गए लेनदेन का विवरण भी देख सकते हैं!
- आप इस Application के जरिए अपने सुझाव और प्रतिक्रिया भी भेज सकते हैं!
- आप इस app को Google Play Store पर रेटिंग भी कर सकते है! ही यह app कामगर है की नही!
यह भी जाने –Pradhan Mantri Awash Yojana कैसे आवेदन करें
Ration App कितने भाषाओ में चलता है ?
इस app में स्टार्टिंग में केवल दो लैंग्वेज को सपोर्ट था! लेकिन अब मेरा राशन app को अपडेट कर दिया गया है! और अब यह मेरा राशन app हिंदी,इंग्लिश! सहित सारी लोकल लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है!
इस app का यूज़ अब कार्ड धारक! अपनी लोकल लैंग्वेज में कर सकता है इस app में टोटल 14 भाषाओ का सपोर्ट है!
मेरा राशन app लिंक (Mera Ration Mobile App Download)
इस राशन कार्ड app को डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है! इस app को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से मेरा राशन mobile app डाउनलोड कर सकते है!-
- सर्वप्रथम आपको अपने Android Phone में Google Play Store को ओपन करें और यदि आप चाहे तो यह क्लिक करके ओपन कर सकते है –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard
- अब आपके सामने इस लिंक को ओपन करने पर राशन app की डिटेल्स दिखेगी और Install का आप्शन दिखेगा!
- आपको सिंपल install के आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपको मेरा राशन app डाउनलोड हो जाएगा!
यह भी जाने-PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021,ऐसे करें अप्लाई
Mera Ration Mobile App use Kaise Kren?
इस मेरा राशन mobile app को डाउनलोड करने के बाद आपको इसको यूज़ करना आना चाहिए अगर आपको इस app को यूज़ करने में परेशानी होती है तो मै यहाँ इस app को यूज़ करने का सही तरीका बताता हूँ-
- सबसे पहले अगर आप इस app को ओपन करते है तो आपको इस app का home पेज show होगा जो की कुछ इस तरह होगा
- यदि आप पहली बार इस मेरा राशन आप को डाउनलोड कर रहे है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा!
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको अपने राशन कार्ड का नंबर डालना होगा!
- और इसके बाद आपको SUBMIT के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब आप इस app में register हो जाएँगे फिर अब आपको सारी जानकारी मेरा राशन app के जरिये प्राप्त होगी!
यह भी जाने-प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन आवेदन ? ujjwala yojana 2.0
कैसे जाने की आसपास राशन की कौन सी SHOP register है?
अपने आस पास राशन की दुकान कौन सी registered है यह जानने के लिए आपको मेरा राशन app को ओपन करना होगा इसके बाद के स्टेप्स आपको क्रम से बताये जा रहे है –
- अब आपको Nearby Ration Shops का आप्शन देखेगा
- आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद मेरा राशन app आपसे आपकी लोकेशन की एक्सेस मांगेगा
- आपको लोकेशन एक्सेस की permmision देनी होगी
- permmision मिलने के बाद आपके सामने आपके नजदीक की शॉप शो होंगीं
कैसे जाने की राशन कार्ड की कौन सी क़िस्त आने वाली है ?-
Mera Ration Mobile app :अब इस app से घर बैठे मिलेगी राशन की जानकारी? अगर आप इस मेरा राशन कार्ड app को यूज़ करते है! तो आपको इस app की अच्छी बात यह नजर आयेगी! की आपको इस app में आपकी सारी डिटेल्स रहेगी!
कब कब कितना राशन मिला और आने वाली सभी बाद की किस्तों की भी डिटेल्स होती है! अपने राशन app की डिटेल्स जानने की लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको know your Installment के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने दो आप्शन शो होंगे!
- अब ration card या Aadhaar card इनमें से किसी एक आप्शन को chose करके फिर आपको जो आप्शन आप chose किए है! उसका नंबर डालेंगे!
- फिर आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने आपके राशन की सारी डिटेल्स शो हो जाएगी!
यह भी जाने-आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाएं ? ये है नया आसान तरीका
कैसे जाने की आपके प्रदेश में कितना राशन अलोट हुआ है?
साथ ही साथ इस app की मदत से आप लोग यह भी जान सकते हो! की आपके प्रदेश में कितना राशन आल्लोट हुआ है! इसको जानने के लिए निम्न्लिखित स्टेप फॉलो करने हो होंगे! –
- यह जानने के लिए की आपके प्रदेश में कितना राशन इस योजना के तहत आया है! इसके लिए आपको मेरा राशन app ओपन करना होगा!
- अब मेरा राशन app का होम पेज ओपन होगा!
- यहाँ पर आपको ONORC States का आप्शन दिखेगा!
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इमेज शो होगी जिसमें India के सारे स्टेट्स दिखाई देंगे!
- अब आपको इमेज में से अपने प्रदेश पर क्लिक करना है!
- अब आपके सामने आपके प्रदेश में कितना राशन आया है उसकी सारी डिटेल्स शो हो जाएगी!
Fps Feedback
साथ ही साथ आपको यह बी बता देता हूँ की इस app की एक खास बात यह है ही इसमें आपको रिव्यु और रिपोर्ट का भी आप्शन मिलता है जिसकी मदत से आप किसी भी राशन बिक्रेता की शिकाया सीधे सरकार को इस app की मदत से कर सकते है इसके लिए आपको कहीं भी चक्कर लगाने की जरुरत नही है app इस app की मदत से यह काम कर सकते हो
- app में आपको एक Fps Feedback का आप्शन शो होगा जिसमें से आपको क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा
- फिर अब यहाँ पर आपको अपना स्टेट select करना होगा
- और FPS ID डालनी होगी
- अब आपको अपना mobile नंबर डालना होगा! और दिए गये आप्शन में chose करके
- submit बटन पर क्लिक करें!
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkaridna.com के माध्यम से देते हैं! तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें!
posted by–Ashish Yadav
FAQS
मेरा राशन app का यूज़ क्या है ?
मेरा राशन app से आप घर बैठे अपने राशन कार्ड की मदत से यह जान पाओगे जी कब कब और कितना राशन बटा है और कितना आने वाला है!
राशन app कितनी भाषाओ को सपोर्ट करता है ?
अब तक हिंदी और इंग्लिश समेत भारत देश की 14 भाषाओ को सपोर्ट करता है!
राशन app को किसने बनाया है और कहाँ यह उपलब्ध है ?
इस app को भारत सरकार की निगरानी में DEVELOP किया गया है!और यह app PlayStore पर उपलब्ध है