Driving Licence के लिए Medical Certificate कैसे बनवाये

Driving Licence के लिए Medical Certificate की जरूरत पद ही जाती जब हम New Driving Licence बनवाने के लिए अपने RTO ऑफिस जाते है,

वही एक दिमाग में प्रश्न भी आता है की इतना सब कुछ कैसे होगा वाही दलाल तो बिना इन देकोमेंट के बना डेटा है तो आज इस पोस्ट में हम आप को बताने वाले है की आप अपना Driving Licence कैसे आवेदन कर सकते है कितनी फीस पड़ेगी कहा कहा जाना होगा,

आप किसी भी स्टेट में रहते हो भारत सरकार ने अब कॉमन पोर्टल बना दिया है जिससे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन  कर सकते है,

Driving Licence बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप को तीन दस्तावे देने पड़ते है

  1. Age proof जिसमें आप अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट यह अपना बर्थ सर्टिफिकेट लगा सकते हैं.
  2. Address proof जिसमें आप आधार कार्ड पासपोर्ट यह वोटर आईडी कार्ड लगा सकते हैं.
  3. Self Declaration form जिसका लिंक मैंने आपको दे दिया है डाउनलोड करना है,

Medical Certificate इस दस्तावेज की जरूरत तभी पड़ती है जब आप की age 40 साल से ऊपर हो अन्यथा आप को Application-cum-decalration as to physical fitness form 1 देना होगा,

Driving Licence फॉर्म डाउनलोड लिंक 

Application-cum-decalration as to physical fitness(40 साल से कम उम्र वाले आवेदक इसे भरें Form 1
Medical Certificate (40 साल से उपर वालो के लिए ) Form 1A

नोट- मेडिकल सर्टिफिकेट आप को किसी भी सरकारी हॉस्पिटल से ही बनवाना है वह भी तब जब आप की उम्र 40 से ऊपर हो 

Driving licence minimum education qualification क्या है,

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। बिना गियर वाले
वाहनों के लिए आपको 16+ और गियर वाले वाहनों के लिए 18+ होना चाहिए।

आपको बस ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा जिसमें ट्रैफिक नियमों और प्रतीकों के आधार पर प्रश्न शामिल हैं।
16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है.

ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन फीस क्या है ?

आप को ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए 150 रु दुपहिया वहां 150 रूपये कार के और 50 रूपये लेर्नर टेस्ट के लिए यहां पर आपको 350 फीस  टोटल देनी होती है,

क्योंकि हम यहां पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों का लाइसेंस बनवा रहे हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस 

आवेदन के लिए आप को सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड फोटो और सिग्नेचर और डिक्लेरेशन फॉर्म को स्कैन करके रखना है parivahan.gov.in  इसलिए आपको पाइप स्टेप्स को फॉलो करना होगा एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना है.

उसके बाद डॉक्युमेंट अपलोड करने हैं फिर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है उसके बाद आपको अपॉइंटमेंट लेनी है और पेमेंट करना है अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आप को RTO सलेक्ट करना होगा.

RTO ऑफिस में दलाल आपको बीना रीस्वत के टेस्ट में पास ही नही होने दे तो क्या करें?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा हमेसा से इस छेत्र में काम कर रही की कोई भी रिश्वतखोरी न करने पाए यदि कोई करता है तो उसकी शिकायत आप ईमेल अथवा टोल फ्री नंबर पर दे सकते है

आवेदन करने के लिए अधिक जाने यह क्लिक करें,

हेल्पलाइन सेवा का टोल फ्री नंबर है – 1800-1800-151 

Tag- driving licence download,driving licence application status,check driving licence number,check indian driving licence number,driving licence check,driving licence online for,,driving licence status ap,driving licence fees