आधार कार्ड जैसा की आप सभी जानते है आधार आम आदमी का अधिकार बोला जाता है जो की उसकी टैग लाइन है आज की डेट में आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या किसी जगह id के तौर पर इस्तेमाल करना हो आधार हर जगह काम आता है,
लेकिन आधार को इम्प्लीमेंट किये सरकार को काफी समय हो गया लेकिन अभी भी आधार में कोई सुधर करना हो या फिर खो जाने पे दुबारा प्राप्त करना हो इस काम के लिए हमें किसी न किसी अक्स्पेर्ट की सहायता लेनी पड़ती थी जिसके चलते कई बार जहा से हम आधार को प्रिंट करवाते थे उस केंद्र के द्वारा हमारे आधार का दुरूपयोग किया जात था,
वाही आधार कार्ड में किसी भी तरह का सुधर करना हो या मोबाईल नंबर या ईमेल id लिंक करना हो या बैंक खता से लिंक का पता लगाना हो आम आदमी को काफी समस्या आती थी
लेकिन लेकिन अब सरकार की तरफ से अब इन सब कामो को आसन कर दिया गया है अब आप का आधार खो जाये या कोई भी सुधर करना हो uidai के द्वारा जारी की गई इस अप्प से सभी काम घर बैठे ही कर सकते है
वैसे तो यह अप्प काफी समय पहले आई थी लेकिन अब इसमें कई और सेवाए जोड़ दी गई है जिससे यह अप्प बहुत ही महत्व्पूर्द हो गई है
maadhaar app download for android
मोबाईल के लिए आधार अप्प डाउनलोड लिंक click hire