LPG Gas Connection Subsidy: दोस्तों आपको बता दें की आज भी भारत की अधिकांश जनसंख्या गाँव में ही निवास करती है जिसमे अधिकतर लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते है | गाँव में महिलाएं आज भी चूल्हे पर ही खाना पकाती है जिससे उसमे निकलने वाले धुएँ के कारण आये दिन बीमारी का शिकार हो जाती है |
दोस्तों वर्तमान समय में महिलाओं के सम्मान में व उनको धुएँ से हमेशा से मुक्ति देने के लिए हमारी केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य गाँव की महिलाओं को हमेशा के लिए धुएँ से मुक्त करना है | आपको बता दें की PM उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया जाता है |
हमारी सरकार PM उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को हर बार गैस सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी भी देती है जिसके लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है | यदि आप भी घर बैठे अपने गैस कनेक्शन की सब्सिडी चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | LPG Gas Connection Subsidy
इस पोस्ट के माध्यम से हम सभी गैस कम्पनियों(Indane Gas, Bharat Gas, HP Gas) की सब्सिडी का प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों किसी भी गैस कंपनी के कनेक्शन की सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले कंज्यूमर नंबर व 17 अंको की एलपीजी आईडी की जरूरत होती है | LPG Gas Connection Subsidy
यह भी पढ़ें:- Ujjwala Gas Connection eKYC Process: ऐसे होगी घर बैठे ई-केवाईसी
यहाँ हम आपको तीनों कम्पनीयों के गैस कनेक्शन की 17 अंको की एलपीजी आईडी कैसे पता करते है सबसे पहले इसका प्रोसेस आपको बताएँगे और उसके बाद एलपीजी आईडी से सब्सिडी कैसे चेक करते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है |
How to find My LPG ID
दोस्तों यहाँ हम तीनों कम्पनियों की एलपीजी आईडी एक-एक करके कैसे पता कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | एलपीजी आईडी प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके गैस कनेक्शन से लिंक होना अनिवार्य है |
- LPG ID चेक करने के लिए click here to know your LPG ID के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी गैस कनेक्शन कंपनी का सिलेक्शन करें |
How to find Bharat Gas Connection LPG ID
- यदि आपका कनेक्शन Bharatgas कंपनी का है तब आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके 17 अंको की एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है |
- यहाँ पर आप दो प्रकार से एलपीजी आईडी को प्राप्त कर सकते है जैसे_
- Quick Search:
- अपने डिस्ट्रीब्यूटर के नाम के कुछ अक्षर दर्ज करें |
- अपनी गैस की पासबुक पर अंकित कंज्यूमर नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- Normal Search:
- अपने राज्य, जनपद व डिस्ट्रीब्यूटर का सिलेक्शन करें |
- अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Find Indane Gas Connection LPG ID
- यदि आपका गैस कनेक्शन Indane एजेंसी में है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपनी 17 डिजिट की एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है |
- यहाँ पर भी आप दो माध्यम से अपनी एलपीजी आईडी पता कर सकते हैं जैसे_
- Quick Search: way 1
- अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड पर क्लिक करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- 4 अंको का OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- Quick Search: way 2
- अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम दर्ज करें |
- कंज्यूमर नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड पर क्लिक करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- 4 अंको का OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- Quick Search: way 1
- Normal Search:
- अपने राज्य व जनपद का सिलेक्शन करें |
- अपने डिस्ट्रीब्यूटर का सिलेक्शन करें |
- कंज्यूमर नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड पर क्लिक करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- 4 अंको का OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Find HP Gas Connection LPG ID
- यदि आपका गैस कनेक्शन HP एजेंसी में है तब आप नीचे दिए गए दो माध्यम से अपनी एलपीजी आईडी खोज सकते है, जिसके लिए आपके कनेक्शन में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है |
- Quick Search:
- अपने डिस्ट्रीब्यूटर के नाम के कुछ अक्षर दर्ज करें |
- अपनी गैस की पासबुक पर अंकित कंज्यूमर नंबर या गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- Normal Search:
- अपने राज्य, जनपद व डिस्ट्रीब्यूटर का सिलेक्शन करें |
- अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Check Gas Connection Subsidy
दोस्तों यदि आप भी बिना जाए किसी भी गैस कनेक्शन में सरकार द्वारा सब्सिडी आ रही या नहीं नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके पता कर सकते है | जिसके लिए सिर्फ आपके पास कनेक्शन की 17 डिजिट होना अनिवार्य है |
- केटेगरी के सेक्शन में PAHAL के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- DBT Status के सेक्शन में Payment के आप्शन पर टिक करें |
- एप्लीकेशन आईडी के सेक्शन में अपनी 17 अंको की एलपीजी आईडी दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- PM उज्ज्वला योजना में नया पंजीकरण कैसे करें?
- उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी कैसे करें?
- भारत गैस का कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें?
- PFMS पोर्टल से DBT PAHAL का पैसा चेक कर सकते है?
- PM उज्ज्वला योजना की सूची में नाम कैसे देखें?