LPG Gas Connection ekyc : दोस्तों हाल ही में सरकार ने घोषणा की है की प्रत्येक गैस कनेक्शन धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश कोई लाभार्थी गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उसका गैस कनेक्शन रिजेक्ट कर दिया जायेगा और भविष्य में उसको दोबारा फ्री कनेक्शन का लाभ नहीं दिया जायेगा |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों पीएम उज्ज्वला योजना की ई-केवाईसी के लिए आपको न तो किसी CSC सेण्टर जाने व और न ही किसी गैस एजेंसी को जाने की जरूरत है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में घर बैठे गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी कैसे कर सकते है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है |
दोस्तों आमतौर पर भारत में कई प्रकार की कम्पनियां गैस कनेक्शन वितरित करती है लेकिन Bharat, HP और Indane सबसे अधिक गैस कनेक्शन वितरित करने वाली कंपनियां है जिनमे देश के अन्दर करोड़ो उपभोक्ता शामिल है |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो प्रकार(14.2KG & 5KG) के सिलिंडर उपलब्ध किये जाते है और यह दोनों ही सिलेंडर इस योजना के तहत पहली बार में फ्री में प्रोवाइड किये जाते है | आपको बता दें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नया कनेक्शन मिलने पर गैस सिलेंडर के साथ-साथ अन्य एक्सेसरीज भी मिलती है |
यह भी पढ़ें:- Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024: अभी करें ऐसे आवेदन
PM Ujjwala Yojana e-kyc Online Process
दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ई-केवाईसी को सरकार ने हाल ही में अनिवार्य कर दिया है यदि किसी कारणवश कोई लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उसको सरकार द्वारा DBT का लाभ नहीं दिया जायेगा, इसलिए प्रत्येक लाभार्थी को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है |
PM Ujjwala Yojana की ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको Indian Oil का एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना होगा उसके बाद ही आप ई-केवाईसी के प्रोसेस को कम्पलीट कर पाएंगे | यहाँ पर हम आपको Indane Gas कनेक्शन के ई-केवाईसी का प्रोसेस बता रहें है |
Account Registration Process
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप्प को इनस्टॉल कर लें |
- मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- अपना पूरा नाम दर्ज करें और I Agree पर टिक करके Register के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके अपना पासवर्ड बना लें जैसे_
- पासवर्ड 8 डिजिट से अधिक नहीं होना चाहिए |
- कम से कम एक डिजिट अंग्रेजी के कैपिटल लेटर |
- कम से कम एक डिजिट अंग्रेजी के स्माल लेटर |
- कम से कम एक या दो अंको का प्रयोग |
- कम से कम स्पेशल करैक्टर का प्रयोग |
- पासवर्ड दर्ज करके OK की बटन पर क्लिक करें |
Login & ekyc Process
- मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- पासवर्ड दर्ज करके Login Now के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेज लॉग इन करने के बाद मेन मेन्यू में जाकर My Profile के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपकी ई-केवाईसी पहले से हो रखी होगी e KYC के स्टेटस में ग्रीन टिक लग कर आ जायेगा |
- और यदि आपकी ई-केवाईसी नहीं है तो ReKYC के आप्शन पर क्लिक करके ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर सकते है |
- ध्यान रहे की यहाँ पर ई-केवाईसी फेस के माध्यम से ही होगी और यदि फेस के माध्यम से ई-केवाईसी कर रहे है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में AadharFaceRd एप्प डाउनलोड करना होगा |
👉AadharFaceRd App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd&pcampaignid=web_share
PM Ujjwala Yojana Offline Process
दोस्तों यदि आप किसी कारणवश प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ई-केवाईसी ऑनलाइन नहीं कर पाते हो तो इसके लिए ऑफलाइन भी सुविधा उपलब्ध है बसर्ते आपको अपने गैस एजेंसी पर जाना होगा और वहां पर आपको ई-केवाईसी का फॉर्म भरकर जमा करना होगा जिससे आपकी ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो सके |
👉ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
HP, Indane & Bharat Gas Connection
E-KYC form PDF | click here |
PM उज्ज्वला योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें
- HP Gas (PM उज्ज्वला योजना लाभार्थी) click here
- Bharat Gas (PM उज्ज्वला योजना लाभार्थी) click here
- Indane Gas (PM उज्ज्वला योजना लाभार्थी) click here
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- PM उज्ज्वला योजना में नया आवेदन कैसे करें?
- उज्ज्वला योजना की पात्रता की शर्ते क्या है?
- क्या कोई पुरुष PM उज्ज्वला के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अप्लाई के कितने दिन बाद अप्रूवल मिल जाता है?
- Bharat Gas कनेक्शन से Indane Gas कनेक्शन में कैसे बदलें?