भारत के जैसे ही अफगानिस्तान भी बनवायेगा देश नागरिकों का आधार कार्ड

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आधार कार्ड अभी तक भारत
के ही नागरिको के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक था लेकिन भारत की प्रक्रिया का अनुसरण करते
हुए अफगानिस्तान भी निकल पड़ा है अफगानिस्तान ने भारत के जैसे ही अपने देश के नागरिको के लिए
आधार कार्ड बनवायेगा अफगानिस्तान ने भारत की ही तरह ही अब वो अपने देश के हर नागरिक का एक
बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटाबेस तैयार करने की बात सोच रहा है

अब अफगानिस्तान में भी बनेगे आधार कार्ड 

विदेश मंत्रालय के अनुसार हाल में ही अफगानिस्तान ने कुछ दिन पहले भारत के जनगणना आयुक्त
UIDAI के तरफ से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन पूरा किया है

आधार कार्ड के बारे में लिया जानकरी की ली जानकारी 

अफगानिस्तान के अधाकरियो के अनुसार हाल में ही अफगानिस्तान के अधिकारीयों ने आधार में बारे में
अधिक जानकरी के लिए उन्होंने चंडीगढ़ कार्यलय भी गये थे यहा पर अफगानिस्तान के अधिकारीयों को
जिस सॉफ्टवेर पर आधार कार्ड बनाये जाते उस सॉफ्टवेर और नागरिक के जन्म और मर्त्यु को आदि के
बारे में जानकरी मुहैया की गई है

aadhar card

आधार कार्ड बनवाने को लेकर सामने रहेंगी बड़ी सम्स्याएँ

अफगानिस्तान एक इस्लामिक देश है यहा आतंकवाद, गरीबी , भुखमरी , आदि समस्यों से ग्रस्त है दोस्तों
इस देश की आबादी लगभाग 3.3 है

इसे भी पढ़े: :Aadhar और Pan Card से जुड़े इन 10 नियमों में हुए बदलाव, अब यहां भी देना होगा आधार कार्ड

यहा के राष्ट्रपति अशरफ गनी के अंडर में अफगानिस्तान की इस्लामिक आतंकवादी संगठन तालिबान से जंग
चल रही है. तालिबान द्वारा आतंकी हमले होते रहते हैं. अमेरिकी सरकार तालिबान के साथ शांति समझौते पर
बातचीत करने और अपनी सेना को उस देश से वापस बुलाने के लिए बातचीत कर रही है

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
youtube videos देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube