LIC Scheme : इस पॉलिसी में रोजाना जमा करें 130 रुपये, मैच्योरिटी पर बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 27 लाख रुपये

भारत सरकार हमेशा से बहू बेटियों के लिए हित कारी  रही है और उनके लिए समय समय पर कुछ ना कुछ नए और हितकारी नियम लाती रहती है ! ऐसे ही एक योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है !इस योजना की शुरू आत भारत सरकार के लाइफ इंसोरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया (LIC) के द्वारा शुरू किया गया है !इस योजना का नाम एल आई सी कन्यादान पालिसी है !LIC Scheme

LIC की यह स्कीम निमं आय वाले माता-पिता को उनकी बेटियों की शादी के लिए पैसा एकत्रित करने में मदद करती है!पालिसी के अंतर्गत एक निवेशकर्ता को रोजाना 130 रुपये जमा करने पड़ते है ! पॉलिसी अवधि के 3 वर्ष से कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा! 25 वर्षों के बाद, एलआईसी उसे लगभग 27 लाख रुपये का भुगतान करेगी!

इसके अतिरिक्त यदि आप इस स्कीम में निवेश करते है! तो आपको इस पालिसी में निवेश करने पर आपको income tax में छूट भी मिलती है ! इसके अतिरिक्त यदि आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है ! तो आपको 5 लाख रूपये की सहायता भी की जाती है! LIC Scheme

यह भी पढ़े –Aadhaar Card : मोबाइल नंबर बदलना हुवा आसान जाने पूरा प्रोसेस

कैसे होंगे 27 लाख फण्ड

जीवन बीमा  की इस कन्या दान पालिसी में आपको प्रतिदिन 130 के हिसाब से एक साल में 47450 निवेश करना  होता है !आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की इस योजना का मिनिमम मैच्योरिटी पीरियड 13 साल है! जिसमें की यदि किसी कारण बस पालिसी धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है! तो उस व्यक्ति को बीमा कंपनी की तरफ से 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता  अतिरिक्त  मिलती है !LIC Scheme

यदि व्यक्ति 5 लाख रुपये का बीमा लेता है! तो उन्हें 22 साल तक मासिक किस्त 1,951 रुपये देना होगा ! समय पूरा होने पर एलआईसी की तरफ से 13.37 लाख रुपये मिलते है !अगर कोई 10 लाख का बिमा लेता है तो उस व्यक्ति को प्रत्येक महीने 3901 रूपये देने होते है !तो इस तरह से 25 साल के बाद कंपनी की तरफ से 26.75 लाख रूपये मिलते है !LIC Scheme

यह भी पढ़े –Ration Card को लेकर बड़ा अपडेट अब खुद से बनाएं राशन कार्ड

पालिसी धारक की योग्यता क्या है 

भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली इस LIC कन्यादान पालिसी को 18 से 50 साल तक की उम्र का पिता ही ले सकता है !और इसके लिए बेटी आपकी बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए !ये पालिसी आपको और आपकी बेटी को उम्र के हिसाब से भी मिल सकती है !इसमें आपकी बेटी की आयु के हिसाब से पालिसी की समय सीमा को भी घटाया बढाया जाता है !यदि कोई व्यक्ति कम या ज्यादा भुगतान करना चाहते है तो इस पालिसी प्लान ममें शामिल हो सकते है !LIC Scheme

यह भी पढ़े –CSC ID Registration Full Process 2021| csc registration kaise kare

टैक्स में मिलती है छुट 

यदि आप LIC कन्यादान पालिसी में  निवेश करते है तो आपको कन्यादान पालिसी में निवेश करते है तो आपको सरकार की तरफ से आपको tax में छुट दी जाती  है ! यह छूट आपको income tax की धारा 80 c के तहत 1.5 लाख रूपये तक दी जाती है ! इस स्कीम के तहत आप आप पैसा हर महीने, तीन महीने, छह महीने या एक साल में एक बार में प्रीमियम भर सकते हैं !LIC Scheme

इस स्कीम  में आपको यह सुविधा दी जाती है की आप अपने अनुसार प्रत्येक महीने निवेश करना चाहे तो कर सकते है! या फिर 3 महीने  में निवेश करना चाहे तो कर सकते है ! ठीक उसी तरह 6 महीने या साल में आप आप इसके तहत पैसा जमा कर सकते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here