LIC IPO से पॉलिसीहोल्डर्स को लगेगा बड़ा झटका, जानिए किस वजह से घटता जाएगा बोनस

According To LIC IPO Draft :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि LIC IPO एलआईसी आईपीओ जल्द ही लॉन्च किये जाने की तैयारियों में है ! और सरकार द्वारा कभी भी एलआईसी आईपीओ ड्राफ्ट को SEBI में प्रस्तुत किया जा सकता है ! कंपनी द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और कहा गया कि नयी सरप्लस वितरण नीति का अनुपात पॉलिसी होल्डर्स और शेयर होल्डर्स के बीच वर्ष 2022 में 95:5 और आगामी! वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 में 92.5:7 के अनुपात में और वित्तीय वर्ष 2025 में 90:10 के अनुपात! में सरप्लस को वितरित किया जाएगा!

आपको बता दें कि LIC IPO ड्राफ्ट को कंपनी और सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है और इसे SEBI की मंजूरी मिलने का इन्तजार है जिसके बाद कंपनी IPO को बाजार में ख़रीद के लिए उतार दिया जाएगा ! जहाँ से निवेशक कंपनी के IPO में निवेश कर सकेंगे !

जीवन बीमा कंपनी अपने निवशकों को लुभाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है! यही कारण है कि LIC अपने पॉलिसी होल्डर्स के साथ साथ शेयरहोल्डर्स को लुभाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है ! यह बात देखने में भी सामने आई जब कंपनी द्वारा LIC

यह भी पढ़ें – LIC IPO डिस्काउंट पाने के लिए डीमैट अकाउंट की आई बाढ़ देखें जनवरी में कितने लोगों नें खोले खाते

क्या है एलआईसी की नयी वितरण नीति : 

LIC की नीति के मुताबिक़ अब आगे आने वाले वर्षों के दौरान कंपनी के पॉलिसी होल्डर्स को मिलने वाला कैश सरप्लस का पूल घटता जाएगा ! आपको बता दें कि ऐसा सिर्फ नए सरप्लस वितरण अनुपात की वजह से नहीं बल्कि निगम के LIC IPO में हिस्सा! लेने वाले पॉलिसी होल्डर्स और नॉन पॉलिसी होल्डर्स के बीच बटनें की वजह से भी होगा !

हालांकि सरकार नें LIC IPO में 10 फीसदी की हिस्सेदादी कंपनी पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिज़र्व रखी है! लेकिन यहाँ पर नए सरप्लस वितरण अनुपात की वजह से पॉलिसी होल्डर्स को ख़ासा नुकसान होने वाला है! एक ओर जहाँ पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO में 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलने वाला है! साथ ही साथ IPO में डिस्काउंट का लाभ मिलने वाला है वहीं दूसरी ओर सरप्लस को लेकर पॉलिसी होल्डर्स को ख़ासा! नुकसान देखने को मिल सकता है !

पॉलिसी होल्डर्स को होगा नुकसान शेयर्स होल्डर्स को मिलेगा पूरे सरप्लस का लाभ : 

आपको बता दें कि पॉलिसी होल्डर्स को सरप्लस देने में कंपनी भले ही पीछे हट रही हो मगर कंपनी! अपने शेयर होल्डर्स को पूरे सरप्लस का लाभ देना चाहती है! जिससे कि अधिक से अधिक शेयर्स इशू किये जा सकें ! जारी किये जाने वाले LIC IPO का सबसे बड़ा फायदा सरकार को होने वाला है क्योंकी अभी तक कंपनी पर सरकार का पूरा स्वामित्व था मगर अब सरकार द्वारा कंपनी के कुछ फीसदी हिस्से को बेच दिया जायेगा! जिससे कि सरकार को मुनाफा होगा!

निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा ऐसा किया जा रहा है! एक ओर जहाँ पॉलिसी होल्डर्स को IPO में 10 फीसदी रेसेर्वेशन देकर जहाँ सरकार LIC पॉलिसी होल्डर्स को लुभाना चाहती है! वहीं दूसरी ओर सरकार नॉनपॉलिसी होल्डर्स को लुभाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है! यही कारण है कि कंपनी द्वारा शेयर होल्डर्स को पॉलिसी होल्डर्स की तुलना में पूरा सरप्लस! दिए जाने की बात कही गयी है!

जानें LIC Act में क्या है प्रावधान : 

बात करें अगर LIC Act की तो lic act में सरप्लस दिए जाने को लेकर साफ़ प्रावधान है! कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में LIC को होने वाले प्रॉफिट का 95% हिस्सा! सरप्लस के रूप में पॉलिसी होल्डर्स को दिए जाने का प्रावधान है! वित्तीय वर्ष 2011 में सरकार द्वारा LIC Act में संशोधन! किये जाने के बाद LIC को कुल लाभ का 90% हिस्सा सरप्लस के रूप में पॉलिसी होल्डर्स को! दिया जाना सुनिश्चित किया गया !

जो शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने से पहले पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज! में निवेशकों को बोनस के रूप में दिया जाना चाहिए! इस प्रकार 2012 और 2021 के बीच शेयरहोल्डर्स सभी बिजनेस से मिलने वाले सरप्लस के अधिकतम! 10 फीसदी के हकदार थे। हालांकि, LIC अपनी पुरानी वितरण नीति के तहत शेयरहोल्डर्स को सरप्लस का 5 फीसदी ही देती रही!

शेयरहोल्डर्स को मिलेगा पूरा सरप्लस :

कंपनी और सरकार का मुख्य उद्देश्य एलआईसी आईपीओ के तहत निवेश को प्रोत्साहन देना है! जिससे कि LIC IPO में निवेश को बढ़ाया जा सके ! और अधिक से अधिक लोग कंपनी शेयर्स में निवेश कर सकें ! यही कारण है कि कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है! चाहे वह पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO में रिजर्वेशन और डिस्काउंट देने की हो! अथवा कंपनी शेयर होल्डर्स को पूरा सरप्लस देने की हो !

LIC IPO के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. एलआईसी आईपीओ कब लॉन्च होगा ?

उत्तर. सूत्रों के मुताबिक़ सरकार LIC IPO को मार्च के अंतिम हफ्ते के अंतर्गत जारी कर सकती है!

प्रश्न 2. सरकार द्वारा LIC IPO का कितने प्रतिशत हिस्सा पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिज़र्व रखा जाना सुनिश्चित किया गया है ?

उत्तर. सरकार द्वारा पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO में 10 फीसदी रिजर्वेशन के साथ शेयर्स की ख़रीद पर अतरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा !

प्रश्न 3. कंपनी अपने नॉन पॉलिसी होल्डर्स जो कि कंपनी के शेयर धारक हैं उन्हें कितने प्रतिशत सरप्लस देगी ?

उत्तर. फिरहाल कंपनी द्वारा LIC IPO ड्राफ्ट के मुताबिक़ शेयर होल्डर्स को पूरा सरप्लस दिए जाने की बात कही गयी है!

प्रश्न 4. क्या lic की नई वितरण नीति से पॉलिसी होल्डर्स का नुकसान होगा ?

उत्तर. हाँ LIC की नयी वितरण नीति से LIC के पॉलिसी होल्डर्स को नुकसान होगा क्योंकी इसके तहत उन्हें दिया जाने वाला सरप्लस घाट जाएगा !

प्रश्न 5. LIC की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. LIC की आधिकारिक वेबसाईट – https://licindia.in/ है !