latest news Of lic ipo || Review Of Lic Ipo | gmp of lic ipo || listing date of lic ipo || lic ipo kya hai || is lic good or bad || listing price of lic ipo || lic ipo listing date || lic ipo review ||
LIC IPO Listing Date, Price & Investment Strategy:
LIC IPO Listing Date & price : जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा! इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है! जिसकी लिस्टिंग मंगलवार, 17 मई को होगी! 6 दिनों तक खुले रहे इस इश्यू को निवेशकों ने 2.95 गुना सब्सक्राइब किया है! लेकिन इसे लेकर निवेशक अब काफी असमंजस में हैं! कि LIC IPO Listing Date के दिन क्या रणनीति अपनाई जाए! शुक्रवार को ग्रे मार्केट में LIC IPO Price का भाव 949 रुपये के इश्यू प्राइस! के मुकाबले 9 रुपये के डिस्काउंट यानी 940 रुपये पर रहा! जिसने निवेशकों की उलझन को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है!
LIC IPO GMP Today :सरकार द्वारा एलआईसी के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 902-949 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था! जबकि इसका फाइनल इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है! स्पेशल डिस्काउंट की वजह से एलआईसी के पॉलिसीधारकों को ये शेयर 889 रुपये में और रिटेल! निवेशकों को 904 रुपये में प्राप्त हो सकेगा! इस इश्यू के बारे में मार्केट एनालिस्ट का रुझान मिला-जुला है! कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एलआईसी का शेयर 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है! तो कुछ इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं!
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको latest news Of lic ipo || Review Of Lic Ipo | gmp of lic ipo || listing date of lic ipo || lic ipo kya hai || is lic good or bad || listing price of lic ipo || lic ipo listing date || lic ipo review ||के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि निवेश से पहले आप इसे समझ सके!
LIC IPO Listing Share Price – ₹ 867.20 per share
How To Invest In LIC IPO :
दोस्तों LIC IPO में निवेश कैसे करें ? How To Invest In LIC IPO के बारे में विस्तृत जानकारी विडियो के माध्यम से प्रदान कराई जा रही है जिससे कि आपको lic ipo investment process की पूरी जानकारी मिल सके और आप भी देश के सबसे बड़े lic ipo में निवेश कर सकें ! विडियो को पूरा देखें जिससे कि how to invest in lic ipo से सम्बंधित कोई भी स्टेप आपसे मिस न हो सके!
यह भी पढ़ें – LIC IPO में निवेश कैसे करें? जानें पूरा प्रोसेस
LIC IPO Listing Date, Listing Gain, Price, Review, GMP & Investment Strategy:
- एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का असर एलआईसी की लिस्टिंग पर पड़ सकता है! एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के अनुसार LIC Shares डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं! और लिस्टिंग गेन मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं! मगर देखा जाए तो पॉलिसीहोल्डर्स और खुदरा निवेशकों को शेयर डिस्काउंट रेट पर मिले हैं इसलिए उन्हें कुछ हद तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है!
- निवेश सलाहकार संदीप सभरवाल का मानना है कि एलआईसी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 5-10 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है! सभरवाल के मुताबिक अगर एलआईसी के शेयर इश्यू प्राइस के आस-पास लिस्ट होते हैं! तो यह लांग टर्म निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर मौका साबित हो सकता है!
- आईपीओ एक्सपर्ट आदित्य कोंडवार का मत LIC IPO Investment को लेकर पॉजिटिव और निगेटिव दोनों है! ऐसे में लिस्टिंग के बाद कारोबारी माहौल कैसा रहता है! उसके हिसाब से ही आगे की रणनीति बनाएं!
- कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के एनालिस्ट अखिलेश जाट का मानना है कि अगर मार्केट वोलेटाइल बना रहता है! तो एलआईसी के शेयर डिस्काउंट भाव पर लिस्ट हो सकते हैं! उन्होंने निवेशकों को इसमें लांग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है! क्योंकि इंश्योरेंस कारोबार की प्रकृति लांग टर्म है!
BC Application Form
IPPB BC/CSP Point Application Form | Application Form for BCs (2) (1) |
एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ :
पेटीएम के बाद एलआईसी का 21 हजार करोड़ रुपये का इश्यू देश का सबसे बड़ा आईपीओ है! इससे पहले यह रिकॉर्ड पेटीएम के नाम पर था !जिसने पिछले साल 2021 में PAYTM IPO के जरिए 18300 करोड़ रुपये जुटाए थे! एलआईसी के आईपीओ के जरिए सरकार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 3.5 फीसदी तक कम किया है!
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको latest news Of lic ipo || Review Of Lic Ipo | gmp of lic ipo || listing date of lic ipo || lic ipo kya hai || lic ipo good or bad || listing price of lic ipo || lic ipo listing date || lic ipo review || lic ipo listing gain || lic ipo latest news|| के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की है! अगर आपका कोई प्रश्न LIC IPO के सम्बन्ध में है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं!
Note : (पोस्ट में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट एवं ब्रोकरेज फर्म के हैं! Sarkari DNA इनकी किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है! शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं! निवेश से पहले आप अपने सलाहकार से परामर्श जरुर कर लें!)