LIC IPO BIG UPDATE 2022
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि LIC IPO जल्द ही आने की तैयारियों में है! सरकार द्वारा इसे जल्द से जल्द लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है! इस सम्बन्ध में सिर्फ कुछ औपचारिकताएं शेष रह गयी हैं SEBI द्वारा जल्द ही इसे जारी किया जा सकता है!
सरकार द्वारा जबसे LIC IPO में LIC के पॉलिसी धारकों के लिए डिस्काउंट का ऑफर किया गया है! तभी से इसके पालिसी धारकों को LIC IPO रिलीज किये जाने का इन्तजार है! यही कारण है कि डीमैट अकाउंट खोलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है!
प्राप्त आकड़ों और मिल रही जानकारी के अनुसार सिर्फ जनवरी माह में 34 लाख के करीब नए डीमैट अकाउंट खोले जा चुके हैं ! और क्योंकी निवेशक और LIC के Policy Holder LIC IPO में निवेश का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं! इसलिए फरवरी में यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है!
यह भी पढ़ें – LIC IPO: एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ में कितना और कैसे मिलेगा फायदा, जानिए क्या करना होगा !
LIC IPO जानें कब तक लाने की है तैयारी
सरकार मार्च के आखरी तक LIC का IPO लाने की तैयारियों में दिख रही है! अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में तेजी दिखाए जाने की बात लगातार कही जा रही है! भारत सरकार ने जबसे LIC IPO में LIC Policy Holders के लिए डिस्काउंट और रिजर्वेशन का ऐलान किया है! तभी से LIC के निवेशक इसे लेकर ख़ासा उत्साहित दिख रहे हैं और IPO में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट को ओपन करवा रहे हैं!
आपको बता दें कि अगर आप भी LIC के Policy Holder हैं तो आपको यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए! क्योंकी सरकार खुद आपको LIC जैसी देश की सबसे बड़ी और नामी सरकारी बीमा कंपनी में निवेश! करने का मौका दे रही है! अभी तक सरकार द्वारा LIC को रेगुलेट किया जाता था मगर अब इसके कुछ हिस्से को सरकार IPO के रूप में निवेशकों को देना चाहती है जिसमें निवेश करके आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे!
ब्रोकर्स फ़र्म का LIC IPO के सम्बन्ध में कहना है कि कोई भी निवेशक चाहे वह LIC का पालिसी होल्डर हो अथवा! आम निवेशक कोई भी निवेश के इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता है क्योंकी निवेश के लिए इससे अच्छा मौका! नहीं मिल सकता जब सरकार खुद IPO जारी कर रही हो और कंपनी की स्थिति बेहद मजबूत स्थिति में हो! यही कारण है कि जितनी तेजी सरकार इस मामले में दिखा रही है! उतनी ही तेजी निवेशक भी इस मामले में दिखा रहे हैं!
Reserved Quota In For Policy Holders :
जैसा कि आप सभी को पता ही है कि सरकार द्वारा LIC Policy Holders के लिए विशेष कोटा निर्धारित किया जा चुका है! इसकी घोषणा सरकार द्वारा पहले से ही की जा चुकी है कि पॉलिसी धारकों के लिए 10 फीसदी शेयर्स का हिस्सा! अलग से रिज़र्व रखा जाएगा !
इसके अलावा आईपीओ में शेयर्स का जो भी मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा! उस पर भी पॉलिसी होल्डर्स को डिस्काउंट का लाभ दिया जाएगा ! यानी की आम निवेशकों की तुलना में lic के पालिसी होल्डर्स को सस्ती दरों पर शेयर प्राप्त हो सकेंगे ! यही कारण है कि सभी पॉलिसी धारक तेजी से डीमैट अकाउंट खुलवा रहे हैं ताकी वे निवेश पर लाभ कमाने के इस मौके से चूक न जाएँ !
Brokers Also Provided Schemes On LIC IPO :
आपको बता दें कि न सिर्फ सरकार बल्कि ब्रोकरेज फर्म्स भी एलआईसी पॉलिसी! धारकों को लुभाने के लिए कई तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम्स चला रहे हैं ! इस वजह से भी निवशक इस ओर आकर्षित हो रहे हैं क्योंकी निवेशक भी इस बात को समझ चुके हैं कि एलआईसी आईपीओ फ़ायदे का सौदा है जिसमें किया गया लॉन्ग टर्म निवेश निवेशकों को लाभ पहुचाने वाला साबित होगा !
Demat Account खुलवाने के लिए डिजिटल और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के ब्रोकर्स अथवा ब्रोकरेज फर्म्स डीमैट अकाउंट खुलवाने पर अकाउंट होल्डर्स को कई तरह की छूट और डिस्काउंट दे रहे हैं ! एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार LIC IPO का साइज़ करीब 1 लाख करोड़ अनुमानित हो सकता है ! जिसका मतलब यह हुआ कि सरकार एलआईसी आईपीओ से करीब एक लाख करोड़ रूपये जुटाने की तैयारी में है !
निवेशकों और पॉलिसी धारकों के साथ साथ एलआईसी से जुड़ चुके करीब 13 लाख एजेंट्स को भी एलआईसी आईपीओ के जल्दी से आने का इंतज़ार है अभी तक वे बतौर एजेंट्स LIC परिवार का हिस्सा they लेकिन LIC IPO के आ जाने की वजह से एजेंट्स भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकेंगे !
Disclaimer – ध्यान दें आईपीओ निवेश बाजार और कंपनी की स्थितियों पर निर्भर है और जोखिमों के अधीन है! स्टॉक मार्केट आईपीओ स्कीम्स से सम्बंधित सभी दस्तावेज पढ़कर ही निवेश करें साथ ही साथ इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरुर लें !
FAQs About LIC IPO
प्रश्न 1. LIC की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट https://licindia.in/ है !
प्रश्न 2. एलआईसी नें कितने प्रतिशत कोटा पालिसी धारकों के लिए रिज़र्व रखा है ?
उत्तर. LIC नें अपने IPO का 10 फीसदी कोटा अपने पालिसी धारकों के लिए रिज़र्व रखा है !
प्रश्न 3. देश भर में लगभग कितने एजेंट्स LIC से जुड़ चुके हैं ?
उत्तर. 13 लाख एक्टिव एजेंट्स के साथ LIC वर्तमान में कार्यरत है !
प्रश्न 4. LIC IPO के लिए Demat Account कैसे ओपन करें ?
उत्तर. डिजिटल और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के ब्रोकर्स के साथ आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं! वर्तमान में काफी सारे डिजिटल और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के ब्रोकर्स कार्यरत हैं !