LIC IPO BIG Update For Policy Holders :
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि LIC IPO इन दिनों लॉन्च होने की तैयारियों में हैं! यानी कि इसे लेकर अब निवेशकों का इन्तजार कभी भी ख़तम हो सकता है ! कंपनी नें अपनी सभी कागजी कार्यवाही को समाप्त कर लिया है! और अब इसका मसौदा यानी कि ड्राफ्ट सेबी में दिया जा चुका है!
जैसे ही इसे SEBI द्वारा मंजूरी मिलती है इसे बाजार में ख़रीद के लिए उतार दिया जाएगा! जहाँ से निवेशक इसमें निवेश शुरू कर सकेंगे ! यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है जिसका इन्तजार निवेशकों को पिछले काफी लम्बे समय से है! सरकारी बीमा कंपनी के आईपीओ पर रिटेल इन्वेस्टर्स और पॉलिसी धारकों की निगाहें ख़ास तौर पर लगी हुई हैं!
निवेश के जानकार और इन्वेस्टमेंट ऐडवाइजर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस IPO को काफी ख़ास मान रहे हैं ! साथ ही साथ LIC के इस IPO से इन्वेस्टर्स को अच्छे मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है! कंपनी द्वारा LIC के इस IPO में पॉलिसी होल्डर्स के लिए डिस्काउंट और रिजर्वेशन देने की बात की गयी है !
अब जब एलआईसी आईपीओ लॉन्च होने की तैयारियों में है LIC द्वारा अपने पॉलिसी होल्डर्स को लेकर! LIC IPO FAQs का! अपडेट जारी किया गया है! जिसमें पॉलिसी होल्डर्स के द्वारा कयास लगाए जा रहे सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया है!
यह भी पढ़ें – LIC IPO की बोली UPI के जरिए ऐसे लगाएं
क्या बच्चों की पॉलिसी पर मिलेगा LIC IPO का लाभ :
जिन लोगों ने भी एलआईसी में निवेश कर रखा है उनके द्वारा सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला प्रश्न यही था! कि क्या बच्चों के नाम पर ली गयी एलआईसी पॉलिसी का लाभ एलआईसी आईपीओ में निवेश! करने पर उनके माता पिता को मिल पायेगा! जी हाँ तो इसे लेकर LIC नें अपना रुख साफ़ कर दिया है कि माइनर के मामले में उनके अभिभावकों को! पॉलिसी का ओनर माना जाता है! इसलिए उनके अभिभावकों को LIC IPO में निवेश का पूरा लाभ दिया जाएगा !
यानी कि अब यह स्पस्ट हो गया कि जितने भी माइनर जिनके नाम पर पॉलिसी है! उनके माता पिता द्वारा LIC IPO में इन्वेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है ! और इस पर उन्हें रिजर्वेशन का लाभ भी मिलेगा !
जॉइंट पॉलिसी के अंतर्गत किसे मिलेगा LIC IPO का लाभ :
ऐसे ही कई सवालों का जवाब देते हुए कंपनी के अधिकारियों ने स्पस्ट किया कि अगर संयुक्त रूप से कोई पॉलिसी ली गयी है! तो ऐसे केस में कोई एक आवेदक ही LIC IPO में रिजर्वेशन पाने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है! बाकी के दूसरे पार्टनर नार्मल कैटेगरी के अंतर्गत निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
कंपनी किसी भी तरह से अपने पॉलिसी होल्डर्स को निराश नहीं करना चाहती है इसीलिए एलआईसी के इस आईपीओ में! निवेश करने के अंतर्गत पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% की हिस्सेदारी रिजर्व रखी गयी है! जिससे कि पॉलिसी होल्डर्स को निवेश में प्राथमिकता दी जा सके ! फ्लोर प्राइस पर पॉलिसी होल्डर्स को कुछ डिस्काउंट भी मिलेगा !
एलआईसी पॉलिसी में निवेश के लिए करें ये जरुरी काम :
सरकारी बीमा कंपनी LIC के IPO में बिडिंग लगाने के लिए कुछ नियम और शर्तों को फॉलो करना जरुरी है! कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर आपको अपना पैन कार्ड अपलोड करना जरुरी है! इसे लेकर कंपनी नें कुछ समय पहले स्पस्ट कहा था कि जो भी पॉलिसी धारक आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं! उन्हें कंपनी रिकॉर्ड के लिए अपना पैन कार्ड कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड करना जरुरी है!
कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट- https://licindia.in/ पर पैन कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है! इसके बाद पैन कार्ड लिंक कराने वालों को निवेश के दौरान विशेष छूट का लाभ नहीं मिलेगा ! यहाँ पर यह बात जान लेना भी जरुरी है कि आपके पास निवेश शुरू करने से पहले! एक डीमैट अकाउंट का होना जरुरी है तभी आप निवेश शुरू कर पायेंगे!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको एलआईसी आईपीओ इन्वेस्टमेंट की जरुरी जानकारी दी है! अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट में जरुर बताये ! साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है तब भी आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं !