LIC Insurance Plan: 5000 जमा करने पर मिलेगा बम्पर बेनिफिट, बोनस की भी गारंटी कई लोग उठा रहे फायदा

LIC Insurance Plan : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा! कंपनी LIC देश के नागरिकों के लिए नए-नए LIC Insurance Plan इन्वेस्टमेंट प्लान्स लाती रहती है! ताकी देश में निवेश को प्रोत्साहन मिले और लोग अपने द्वारा किये जाने वाले निवेश का फायदा उठा सकें! हाल ही में LIC द्वारा BIMA RATNA योजना! नामक Investment Scheme की शुरुआत की गयी है! बीमा रत्न एक नयी पॉलिसी योजना की शुरुआत है! यह एक गैर लिंक्ड गैर पार्टिसिपेटेड पर्सनल बचत जीवन बीमा योजना है! 

LIC Bima Ratna plan: देश के अन्दर सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) द्वारा निवेशकों के लिए शुक्रवार को बीमा रत्न योजना (Bima Ratna Yojana) नाम की एक नई पॉलिसी की शुरुआत की गयी है! बीमा रत्न एक गैर-लिंक्ड, गैर-पार्टिसिपेटेड, पर्सनल, बचत जीवन बीमा योजना है! इस योजना में ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों की सुविधा और गारंटी मिलती है! अगर आप भी इस निवेश योजना के साथ जुड़कर निवेश का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आपको बता दें कि एलआईसी के इस प्रोडक्ट को कॉर्पोरेट एजेंट्स, बीमा मार्केटिंग! फर्मों (आईएमएफ), एजेंट्स, सीपीएससी-एसपीवी और पीओएसपी-एलआई के माध्यम से खरीदा जा सकता है! 

यह भी पढ़ें – Jan Samarth Portal : इस सरकारी पोर्टल से मिलेंगे लोन समेत ढेरों लाभ जानें पूरी जानकारी

जानें क्या है एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी : 

एलआईसी की बीमा रत्न योजना पॉलिसी अवधि के दौरान! पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है! साथ ही विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गारंटीड बोनस की सुविधा भी प्रदान करती है! इसके अलावा, LIC Insurance Plan योजना लोन सुविधा के माध्यम से लिक्विडिटी की जरूरतों का ख्याल रखती है!

जानिए बीमा रत्न योजना पॉलिसी के बारे में :

1. डेथ बेनिफिट्स Bima Ratna LIC Insurance Plan :

एलआईसी योजना शुरू होने की तारीख के बाद पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर मृत्यु लाभ भुगतान की पेशकश करता है! एलआईसी मृत्यु पर बीमित राशि को मूल बीमा राशि के 125% से अधिक या वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना के रूप में परिभाषित करता है! यह मृत्यु लाभ भुगतान मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल के 105% से कम नहीं होगा!

2. सर्वाइवल बेनिफिट्स Bima Ratna LIC Insurance Plan :

यदि योजना की अवधि 15 वर्ष है तो एलआईसी प्रत्येक 13वें और 14वें पॉलिसी साल के अंत में मूल बीमा राशि का 25% भुगतान करेगी! 20 साल की टर्म प्लान के लिए, एलआईसी 18वें और 19वें पॉलिसी सालों में से प्रत्येक के अंत में मूल बीमा राशि का 25% भुगतान करेगी! यदि पॉलिसी योजना 25 वर्षों के लिए है, तो एलआईसी प्रत्येक 23वें और 24वें पॉलिसी वर्ष के अंत में समान 25% का भुगतान करेगी!

3. मैच्योरिटी बेनिफिट्स Bima Ratna LIC Insurance Plan

अगर कोई बीमित व्यक्ति मैच्योरिटी की तय डेट तक जीवित रहते हैं तो “मैच्योरिटी पर बीमा राशि” के साथ-साथ अर्जित गारंटीड एडिशन का भी भुगतान होगा! इस पॉलिसी के तहत, पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1,000 रुपये पर 50 रुपये का गारंटीड बोनस दिया जाएगा! जबकि 6वें से 10वें पॉलिसी वर्ष तक, एलआईसी 55 रुपये बोनस और इसके बाद मैच्योरिटी की अवधि तक 60 रुपये प्रति हजार सालाना बोनस देगा! हालांकि, अगर प्रीमियम का भुगतान विधिवत नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी के तहत गारंटीड एडीशन्स मिलना बंद हो जाएगा!

4. किसे मिलेगा फायदा : 

एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी पर मैच्योरिटी के साथ और भी कई फायदे मिलते हैं! अगर पॉलिसी होल्डर की आकस्मिक मौत हो जाये तो और भी कई फ़ायदे पॉलिसी के तहत परिवार दिए जाते हैं! मनीबैक पॉलिसी के तहत इस पॉलिसी को रखा गया है! यही कारण है कि पॉलिसी धारक को समय समय पर पेमेंट मिलता रहता है! जिससे कि वित्तीय जरूरतों की पूर्ति हो सके! आप इस पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि आप आकस्मिक खर्चों को पूरा कर सकें!

5. कैसे खरीदें एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी : 

बात करें कि lic की bima ratna policy को कैसे खरीदें तो आपको बता दें कि आप lic की bima ratna policy को एलआईसी के पार्टनर बैंक, कॉर्पोरेट एजेंट, इन्सुरेंस, मार्केटिंग फर्म, ब्रोकर की सहायता से ख़रीद सकते हैं! इन्सुरेंस मार्केटिंग का काम करने वाली कंपनियों से भी यह पॉलिसी खरीदी जा सकती है! 

6. लोन की सुविधा Bima Ratna LIC Insurance Plan :

लोन की बात करें तो आपको इस पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी देखने को मिल जाती है! पॉलिसी लेने की तिथि से दो वर्ष बाद लोन लिया जा सकता है! साथ ही अगर आपको पैसे की अधिक जरुरत है तो आप पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं! हालांकि हमारे द्वारा आपको पॉलिसी सरेंडर न करने की सलाह दी जाती है क्योंकी पॉलिसी सरेंडर करने पर काफी नुकसान होता है!

7. पॉलिसी कंडीशंस Bima Ratna LIC Insurance Plan :

हम आपको बता दें कि बीमा रत्न पॉलिसी तीन टर्म में आती है! 15 साल, 20 साल, और 25 साल! के लिए आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं! प्रीमियम भुगतान की अवधि पॉलिसी टर्म से 4 वर्ष कम होती है! 15 वर्ष की पॉलिसी के लिए 90 दिन के बच्चे से लगाकर 55 वर्ष तक के व्यक्ति! द्वारा इस पॉलिसी को लिया जा सकता है! 

FAQs About Bima Ratna Policy : 

प्रश्न 1. बीमा रत्न पॉलिसी प्रीमियम की अवधि क्या है ?         

उत्तर. बीमा रत्न पॉलिसी प्रीमियम की अवधि 15, 20, 25 वर्ष के लिए होती है! 

प्रश्न 2. एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी क्या है ?         

उत्तर. एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी गैर लिंक्ड गैर पार्टीसिपेटएड पर्सनल बचत जीवन बीमा योजना है! जिसमें कि ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों की गारंटी की सुविधा एक साथ मिलेगी!  

प्रश्न 3. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. LIC की आधिकारिक वेबसाईट – https://licindia.in/ है!