Learning Licence Apply Process 2024: पाँच मिनट में घर बैठे तैयार

Learning Licence Apply Process 2024: दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में सड़क पर बिना लाइसेंस के गाडी नहीं चला सकते है; और यदि आप बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए तो आपका भी चालान कट सकता है | यदि आप चालान कटाने से बचना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए करें |

आज की डेट में आप घर बैठे लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है इसके साथ-साथ लर्निंग लाइसेंस घर बैठे प्राप्त भी कर सकते है | इस पोस्ट में हम आपको लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे प्राप्त कर सकते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है |

दोस्तों लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के दो प्रोसेस है एक जिसमे आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होता है और दूसरे प्रोसेस से आप घर बैठे टेस्ट दे सकते है | यहाँ हम घर बैठे लर्निंग लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकते है इसका प्रोसेस बताने वाले है, जिसके आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है | Learning Licence Apply Process 2024

इस प्रोसेस से अप्लाई करने पर आपके लाइसेंस पर आपके आधार कार्ड वाला ही फोटो आता है क्योंकि यह प्रोसेस आधार बेस्ड ई-केवाईसी से होता है यदि आप लाइसेंस में नया फोटो लगाना चाहते है तो दूसरे वाले प्रोसेस से अप्लाई करें जिसमे आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होता है या फिर अपने आधार कार्ड में पहले फोटो को अपडेट करा लें |

Learning Licence Apply Process 2024: पाँच मिनट में घर बैठे तैयार

यह भी पढ़ें:- Driving Licence me Mobile Number kaise update kare: आ गई अंतिम तिथि

What is Learning Licence ?

लर्निंग लाइसेंस आपको कानूनी तौर पर देश के अन्दर सड़कों पर एक प्रशिक्षित या अनुभवी ड्राइवर के साथ ड्राइविंग सीखने की अनुमति देता है | यदि आपके पास वैध(Legal) लर्निंग लाइसेंस है, तो आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस धारक के साथ ड्राइविंग का अभ्यास कर सकते हैं और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से प्राप्त कर सकते है | Learning Licence Apply Process 2024

How to Apply for Learning Licence

यदि आप भी घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें व इसको फॉलो करके खुद का घर बैठे लाइसेंस बनायें |

Selection Process

  • लर्निंग लाइसेंस के आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • Drivers/ Learners Licence के सेक्शन पर क्लिक करें |
  • अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
  • “Apply for Learner Licence” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ आपको अप्लाई करने के सभी स्टेप्स दिखाये जायेंगे आगे बढ़ने के लिए Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • सिलेक्शन केटेगरी में General के आप्शन को चुने |
  • यदि आप नए लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे है तो “Application does not hold any Driving /Learning Licence issues by India” के आप्शन पर टिक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Authentication के सेक्शन में Submit via Aadhar Authentication के आप्शन का सिलेक्शन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar Card or Virtual ID का सिलेक्शन करें |

Aadhar Authentication Process

  • आधार कार्ड या विर्चुअल आईडी दर्ज करें और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार OTP दर्ज करके सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें और Authenticate के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आपकी डिटेल आधार कार्ड के माध्यम से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी; डिटेल को चेक करने के बाद Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |

Personal Detail

  • पर्सनल डिटेल में उन सभी जानकारियों को दर्ज करना जो आधार कार्ड के माध्यम से फेत्च होकर नहीं आ पाई है जैसे_
  • ई-मेल आईडी, अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर और शरीर पर आइडेंटिटी मार्क दर्ज करें |
  • प्लेस ऑफ़ बर्थ, ब्लड ग्रुप और एड्रेस |
  • आप अपने पते पर कितने वर्षों से रह रहे है संख्या में दर्ज करें |

Vehicle Selection Process

  • यहाँ पर आपको अपने वाहन का सिलेक्शन करें जिसके लिए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे है जैसे_
  • MCWG- गियर वाले दो पहिया वाहन जैसे_ मोटरसाइकिल
  • MCWoG- बिना गियर वाले वाहन जैसे_ स्कूटी के लिए
  • LMV- चार पहिया वाहन के लिए जैसे_ कार, जीप, SUV व अन्य
  • यदि आपका इससे पहले लाइसेंस जारी हो चुका है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • यदि आप किसी ड्राइविंग स्कूल से वाहन चलाना सीखा है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में Yes या No में उत्तर देकर Submit करें | (जो लागू हों)
  • यदि आप अपने शरीर के अंगों को डोनेट करना चाहते है तो Yes अन्यथा No के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए Slip में Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Document Upload Process

  • आपका एप्लीकेशन नंबर व DOB ऑटोमेटिक आ जायेगा; कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Document Upload के सेक्शन पर क्लिक करके Proceed करें |
  • Document Upload करने के लिए डॉक्यूमेंट के सेक्शन में उसका सिलेक्शन करें |
  • Age Proof:- में निम्न में से कोई दस्तावेज का सिलेक्शन करें जैसे_
    • हाईस्कूल की मार्कशीट
    • भारतीय पासपोर्ट
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड)
    • आधार कार्ड
    • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
  • Address Proof: में निम्न में से कोई दस्तावेज का सिलेक्शन करें जैसे_
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • भारतीय पासपोर्ट
    • निवास प्रमाण पत्र
    • मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड)
  • ऐज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ सक्सेसफुल अपलोड करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Photo & Signature Upload Process

  • डॉक्यूमेंट सक्सेसफुल अपलोड करने के बाद Next करने पर आपका एप्लीकेशन नंबर व DOB ऑटोमेटिक आ जायेगा; कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Upload Photo & Signature के सेक्शन पर क्लिक करके Proceed करें |
  • यहाँ पर आपका फोटो आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाता है हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए ब्राउज पर क्लिक करके सिग्नेचर अपलोड करें |
  • सिग्नेचर अपलोड करने के बाद Upload & View File के आप्शन पर क्लिक करें |
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड होने के बाद “Save Photo & Signature Image File” के आप्शन पर क्लिक करें |

How to Pay Fees for Licence

  • फोटो और सिग्नेचर सक्सेसफुल अपलोड करने के बाद Next पर क्लिक करने पर आपका एप्लीकेशन नंबर व DOB ऑटोमेटिक आ जायेगा; कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आपको व्हीकल सिलेक्शन के अनुसार फीस को जमा करना होता है |
  • फीस जमा करने के बाद आपके मोबाइल और ई-मेल आईडी पर LL Test के लिए User Name और Password आएगा |

Learning Licence Test Process

  • https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/authenticationaction.do
  • लर्निंग लाइसेंस का घर बैठे टेस्ट देने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • LL टेस्ट पास होने के बाद आपको कुछ समय बाद लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. लर्निंग लाइसेंस की फीस कितनी है?
  2. LL टेस्ट पास होने के कितने दिन में लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाता है?
  3. लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के कितने दिन बाद परमानेंट के लिए अप्लाई कर सकते है?
  4. क्या बिना RTO ऑफिस जाए परमानेंट लाइसेंस प्राप्त कर सकते है?
  5. फर्जी लाइसेंस कैसे पहचाने?
  6. क्या एक ही पोर्टल से सभी राज्यों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जा सकते है?