Laadla Bhai Yojana 2024: बेरोजगारों को मिलेंगे 10,000/- हर महीने

Laadla Bhai Yojana 2024: दोस्तों हाल ही में मध्यप्रदेश में संचालित की जा रही लाडली बहना योजना की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी लाडला भाई योजना की घोषणा की है | जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को उनके शैक्षिक स्तर के अनुसार तकनीकी प्रशिक्षण के दौरान वेतन दिया जायेगा और अपरेंटिस करने के बाद रोजगार के अवसर भी सरकार उपलब्ध कराये जायेंगे |

दोस्तों हाल ही में यहाँ विधानसभा के आम चुनाव होने वाले है इसलिए यहाँ के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार तकनीकी प्रशिक्षण के जरिये रोजगार मुहैय्या करायेंगे; जिसके दौरान बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं को 6000/- रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8,000/- व ग्रेजुएट कर चुके युवाओं को 10,000/- रूपये हर महीने देने की घोषणा की है |

यहाँ के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है की हम लड़कों व लड़कियों में कोई फर्क नही मानते है, इसलिए उन्होंने लाडली बहना की तर्ज पर लाडला भाई योजना की घोषण की है | इस योजना की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में मायूस युवाओं के चेहरों पर दोबारा ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है | Laadla Bhai Yojana 2024

यह भी पढ़ें:- eShram Card check status 2024: इनका पैसा आना हुआ शुरू, आप…

What is Laadla Bhai Yojana?

लाडला भाई योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को भरण पोषण भत्ता उनके शैक्षिक योग्यता के अनुसार तकनीकी प्रशिक्षण के दौरान वेतन के रूप में दिया जायेगा | यह योजना 12th पास कर चुके ऐसे युवाओं के लिए बनाई गयी गई, जो अभी तक बेरोजगारी का सामना कर रहे है | Laadla Bhai Yojana 2024

Laadla Bhai Yojana 2024- Highlight

Scheme Organizer Maharashtra Government
Scheme Name Laadla Bhai Yojana-2024
Mode of Apply Online
Star & End Registration Date Coming Soon
Benefits Min Rs. 72,000/- Max Rs. 1,20,000/-
Beneficiary Only Boy's
Category All
State Maharashtra

इस योजना को लागू करने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बेरोजगारी के मुहँ पर तमाचा मारा है और सीधा युवाओं की ख़ुशी के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिससे वर्तमान में एकनाथ शिंदे की सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर लाभ मिलेगा |

How to Apply in Laadla Bhai Yojana 2024 

महाराष्ट्र सरकार ने आगामी विधानसभा के आम चुनाव से पहले लाडला भाई योजना की घोषणा की है जिससे महाराष्ट्र के बेरोजगार युवाओं को सीधे लाभ मिलने वाला है, इस योजना की घोषणा अभी दो दिन पहले ही की गयी है जिसके चलते वर्तमान समय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संभव नहीं हो सकता है |

लाडला भाई योजना का पोर्टल लांच होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया जायेगा, ऐसा माना जा रहा है की इसके आवेदन के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द से जल्द पोर्टल को लांच कर दिया जायेगा |

Eligibility for Laadla Bhai Yojana

आप किसी भी योजना की गाइडलाइन्स देख लीजिये सबसे पहले पात्रता की शर्तों को जो व्यक्ति पूरा करता है केवल वही व्यक्ति उस योजना का लाभ ले सकता है | इसलिए लाडला भाई योजना की पात्रता की शर्तों को हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे |

  • महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य की आयु |
  • कक्षा 12 पास होना अनिवार्य |
  • केवल पुरुषों के लिए |

Benefits of Laadla Bhai Yojana

  • कक्षा 12 पास बेरोजगारों को 6,000/- रुपये प्रतिमाह व सालाना 72,000/- रुपये
  • डिप्लोमा धारक बेरोजगारों को 8,000/- रुपये प्रतिमाह व सालाना 96,000/- रुपये
  • ग्रेजुएट बेरोजगारों को 10,000/- रुपये प्रतिमाह व सालाना 1,20,000/- रुपये

Required Document for Laadla Bhai Yojana

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. लाडला भाई योजना चलाने का उद्देश्य क्या है?
  2. क्या लाडला भाई योजना से बेरोजगारों को लाभ मिल पायेगा?
  3. लाडला भाई योजना किस योजना के तर्ज पर चलाई गयी?
  4. लाडला भाई योजना की पात्रता की आवश्यक शर्ते क्या है?
  5. Laadla Bhai Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कब से प्रारम्भ होंगे |