किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कैसे पायें, जानिए कैसे|Know how to get the benefit of Kisan Credit Card
यह भी पढ़ें:ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र 10 रुपए में मिलेगा LED बल्ब
3 लाख रूपये तक का मिल सकता है लोन|Can get up to 3 lakh rupees
किसानो को इस योजना के तहत बहुत सारे लाभ मिलते है जिनका उपयोग करके किसान अपनी खेती को बहुत अच्छी प्रकार से कर सकता है. वे किसान जिन्होंने इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है.
वे इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अधिकतम 3 लाख रूपये का लोन ले सकते है. किसान इस लोन का उपयोग कृषि यन्त्र, बीज, उर्वरक और कीटनाशक खरीदने के लिए कर सकते है और आप इस लोन की राशि से ट्रैक्टर भी खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें:मनरेगा Job card लिस्ट Online करें डाउनलोड और चेक करें अपना नाम 2020
क्रेडिट कार्ड की – विशेषताएं और लाभ
क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ निम्न है:
- ब्याज दर 2.00% जितनी कम हो सकती है
- 1.60 लाख रुपये तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी/ सुरक्षा के प्रदान किया जाता है
- किसानों को फसल बीमा योजना भी प्रदान की जाती है
- निम्नलिखित बीमा कवरेज प्रदान की जाती है
- स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपये तक
- अन्य जोखिमों के मुकाबले 25,000 रुपये तक प्रदान किया जाता है
- भुगतान अवधि फसल की कटाई और व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी
- कार्ड धारक द्वारा 3.00 लाख रुपये तक की लोन राशि निकाली जा सकती है
- 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है
- किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में बचत पर उच्च ब्याज दर प्राप्त करते हैं
- सरल ब्याज दर तब तक चार्ज की जाती है जब तक उपयोगकर्ता शीघ्र भुगतान करता है। अन्यथा चक्रवृद्धि ब्याज दर लागू हो जाती है
यह भी पढ़ें:MP Balram Talab Yojana से किसानो को मिलेगी आर्थिक मदद
भारत में किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI): किसान क्रेडिट कार्ड प्रदा न करने वाले सबसे बड़े बैंकों में से एक है SBI क्रेडिट कार्ड पर लगाया गया ब्याज 3 लाख रूपये तक के लोन राशि हर साल 2% तक कम हो सकता है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK): KCC लगभग 9% की ब्याज दर पर लोन प्रदान करते है. ऑफर की गयी अधिकतम सीमा 3 लाख रूपये है.ऑफर की गई अधिकतम क्रेडिट सीमा 3 लाख रुपये है. 25,000 रुपये की क्रेडिट सीमा वाली चेक बुक भी जारी की गई है.
इसके अलावा, अगर कोई किसान फसल खराब होने से पीड़ित है, तो उन्हें 4 साल या उससे अधिक का समय मिल सकता है. प्राकृतिक आपदाओं या कीटों के हमलों के कारण फसल खराब होने पर बीमा कवरेज भी प्रदान किया जाता है.
एक्सिस बैंक (AXIS BANK): एक्सिस बैंक कार्ड ब्याज दर प्रदान करते है जो.8.85% से शुरू होती है हालांकि वे सरकारी अधीनता योजनाओ के अनुरूप इससे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते है
यह भी पढ़ें:PM स्वनिधि योजना क्या है और इस योजना का कैसे मिलेगा लाभ
KCC की ब्याज दरें
Kisaan Credit Card पर ब्याज दर बैंक से भिन्न होती है. हालाँकि, ज्यादातर बैंक सरकार की योजनाओ के अनुशार ब्याज उप-लोन प्रदान करते है जहाँ पर लगाया गया ब्याज 2%से कम हो सकता है.
Kisaan Credit Card अप्लाई कैसे करें
1.ONLINE
- आप अपनी पसंदीदा बैंक की वेबसाइट पर जाएँ और उनके Kisan Credit Card सेक्शन पर जाएँ
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट करें
- आवेदन फॉर्म को विधिवत भरें
- आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों को निकटतम बैंक की शाखा में जमा करें
- लोन अधिकारी आवेदक के साथ आवश्यक जानकारी साझा करेगा
- लोन की राशि मंजूर होते ही कार्ड भेज दिया जाएगा
- केसीसी प्राप्त करने के बाद ग्राहक क्रेडिट कार्ड का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
2. OFFLINE
किसान क्रेडिट कार्ड (PM Kisan Credit Card Yojana) के अंन्तर्गत सभी किसान अपना KCC बनवा सकते है. इस योजना में किसानो के अलावा अन्य किसी का क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया जाएगा. यह किसी किसान क्रेडिट कार्ड केवल बैंकों के द्वारा बनाये जायेंगे.
अगर आप भी अपना KCC बनवाना चाहते है तो जल्द से जल्द आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते है और उसी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र लेकर सभी जानकारी भरकर उसी बैंक में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करवा दें.
यह भी पढ़ें:भारत सरकार देने जा रही e-Passport की बड़ी सुविधा, जानिये क्या है e-Passport
KCC के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for KCC
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- जमीन की पावती
- जमीन का खसरा नंबर
- किसान की पासपोर्ट साइज दो फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो
- मोबाईल नंबर
अगर आप अपना KCC बनवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बैंक
अधिकारी से संपर्क कर सकते है साथ ही में आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज संलग्र करके संम्बंधित
अधिकारी के पास जमा करवा सकते है.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे