किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत के गरीब किसानो को उनकी खेती करने में आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली एक लोन योजना है ! जिसके अंतर्गत यदि कोई भी किसन अपना क्रेडिट कार्ड बनवाता है ! तो सरकार उसे खेती करने के लिए धन लोन पर उपलब्ध कराती है ! वो भी बहुत ही कम व्याज दर पर !जैसा की आप लोग जानते है की हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है !kisan credit card
और यहाँ पर लोग ज्यादा खेती पर निर्भर रहते है ! लेकिन इस बात से कतई मना नही किया जा सकता है ! की एक कृषि प्रधान देश होने के बाद भी आज के समय में किसानो की स्थिति दयनीय बनी हुई है ! ऐसे में सरकार इनकी स्थिति सुधारने के लिए समय समय पर नए नए नियम लाती रहती है ! ऐसे में यदि आप किसान हैं और जानना चाहते हैं कि आपको सबसे सस्ता लोन कहां से मिलेगा तो !kisan credit card
हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप कृषि कार्य के लिए जमीन पर लोन ले सकते हैं ! लेकिन इस लोन का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान रखना जरूरी हैं ! आज हम ट्रैक्टरफर्स्ट की इस पोस्ट के माध्यम से इस लोन को प्राप्त करने की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं! इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े एवं जमीन पर लोन का लाभ उठाएं !kisan credit card
kisan credit card 2022
किसान क्रेडिट कार्ड के योजना के तहत किसन लोन ले सकते है ! यह योजना किसानो को खेती ,और फसलो के रख रखाव के लिए पैसा उपलब्ध करती है ! लेकिन वर्ष 2022 में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आम बजट में क्रेडिट क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लोन की राशि को बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है !बता दें की किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी स्कीम है !जिसमें की आपको सबसे कम व्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है ! kisan credit card
किसान क्रेडिट कार्ड से किस तरह के कर्ज मिलते है
सरकार द्वारा किसानो की उनकी खेती करने के लिए योजना के अंतर्गत कम दामो !और सस्ती व्याज दर से लोन देने के लिए !बता दें की यदि क्रेडिट कार्ड बना है ! तो आप उस क्रेडिट कार्ड से कई सारे लोन ले सकते है !जैसे की –
- फार्म ऑपरेटिंग लोन
- फसल के लिए कर्ज
- फार्म ओनरशिप लोन
- डेयरी प्लस स्कीम
- एग्री बिजनेस
- ब्रॉइलर प्लस स्कीम
- फार्म स्टोरेज फेसिल
- हॉर्टिकल्चर लोन
documents for kcc
- निवास प्रमाण पत्र
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जमीन की नकल
- मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड एवं बैंक खाते से लिंक) हो।
- किसान की जमीन का नक्शा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इन दस्तावेज पर अपने पटवारी के दस्तखत लेने होंगे।
- उसके बाद आपकों अपने बैंक में उन दस्तावेज को जमा करवाना होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड के शर्ते
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- आवेदनकर्ता की आयु ६५ वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए !
- यदि आवेदक वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) है, तो एक सह–आवेदक अनिवार्य है जहां सह–आवेदक एक कानूनी उत्तराधिकारी होना चाहिए
- सभी किसान – व्यक्ति / संयुक्त कृषक, मालिक
- किरायेदार किसानों सहित SHG या संयुक्त देयता समूह
- किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार, और बटाईदार आदि kisan credit card
यह भी पढ़े –new aadhaar center 2022 कैसे ले ! आधार ओपेरटर रजिस्ट्रेशन कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (How to Apply Kisaan Credit Card )
- किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है ! https://eseva.csccloud.in
- यहाँ पर आपको अपनी ईमेल id और पासवर्ड डालकर signup के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको वहाँ पर apply new kyc के आप्शन पर क्लिक करना है !
- बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको आधार कार्ड डालकर सबमिट कर देना है !
- आपको अगले पेज पर सारी डिटेल्स दिखाई देगी !
- इसके बाद आपको नीचे बताना है कि आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है यह नही !
- निचे के बॉक्स में आपको पूछा जाता है लोन अमाउंट (Loan Amount) के बारे मे आपको जितना लोन लेना है !आपको उस पर टाइप कर देना है!
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम डाल देना है !
- इस तरह से आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है !
यह भी पढ़े –Atal Pension Yojana ऐसे पायें हर माह 5000 रूपये पेंशन, जानें पूरा प्रोसेस
kisan credit card की प्रमुख बातें
- योजना के तहत 1.6 लाख तक के कर्ज के लिए आपको किसी भी प्रकार के साक्ष्य की जरुरत नही होती है !
- एक साल या कर्ज चुकाने की तारीख तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% की दर से ब्याज लगाया जाता है !
- देय तिथि से 6 महीने के बाद व्याज चक्रवृद्धि ब्याज लगता है !
- व्याज जमा करने की तिथि के अन्दर व्याज ना जमा करने पर आपको निर्धारित व्याज देना होता है !
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
उद्देश्य
लिंक
New Farmer Registration
Click here
E-KYC
Click here
Know Your Status
Click here
Beneficiary LIst
Click here
PM kisan Samman Nidhi Official Website
Click here
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |