Kisan Card Apply Process : दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार हाल ही में किसानों के लिए एक नया कार्ड लांच करने वाली है और यह कार्ड किसानों को घर बैठे मिलने वाले है | आपको बता दें की किसानों को किसान कार्ड से बहुत से फायदे एक साथ और एक ही कार्ड से मिलने वाले है |
ऊ0प्र0 सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए एक किसान कार्ड लांच करने जा रही है जिसके माध्यम से किसान भाई एक साथ कई योजनाओं का लाभ डिजिटल तरीके से उठा सकेंगे जिसमे किसानों की जमीन की खतौनी, खसरा, भूमि का नक्सा, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक कार्ड के माध्यम से सीधे प्राप्त कर सकेंगे | Kisan Card Apply Process
सभी किसान भाई किसान कार्ड का प्रबंधन किसान कार्ड के एप्प द्वारा कर सकते है व इसकी पूरी जानकारी एप्प पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते है | ऐसा कहा जा रहा है की यह कार्ड भी आधार कार्ड की तरह ही बनने वाला है क्योंकि जिस तरह हमारे आधार कार्ड में हमारी पूरी डिटेल होती है ठीक उसी तरह किसान की पूरी डिटेल इस कार्ड के माध्यम से मिल जाएगी | Kisan Card Apply Process
यह भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024: बदल गया प्रोसेस
दोस्तों यदि आप भी किसान कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक गाँव में शिविर लगाकर किसानों का जरूरी डाटा कलेक्ट करके उसको डिजिटलाइज्ड करके डिजिटल किसान कार्ड के रूप में किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी |
यदि किसी कारणवश आपका डाटा गाँव में लगे शिविर में नहीं लिया जाता है तो आप 1 अगस्त से अपने मोबाइल में किसान कार्ड का एप्प डाउनलोड करके स्वयं डाटा को फिल कर सकते है और किसान कार्ड फ्री में प्राप्त कर सकते है | Kisan Card Apply Process
आपको बता दें की गाँव में लगने वाले शिविर में दो व्यक्ति आपका डाटा कलेक्ट करेंगे जिसकी ट्रेनिंग उनको पूर्व में ही दी जा चुकी है, यह प्रोसेस पूरी तरह से नि:शुल्क है यदि कोई कर्मचारी किसान कार्ड के बदले पैसे मांगता है तो आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जाकर उसकी शिकायत कर सकते है |
Benefits of Kisan Card
दोस्तों क्या आप जानते है की किसान कार्ड से किसानों को कितने लाभ मिलने वाले है, और यदि नहीं पता तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और किसान कार्ड से मिलने वाले फायदे के बारें में डिटेल से जान सकेंगे | किसान कार्ड पर नीचे दी हुई सभी डिटेल डिजिटली माध्यम से मौजूद रहेंगी_
👉किसान की भूमि के सभी गाटों का नक्शा
किसान कार्ड के अंतर्गत किसान के सभी गाटा संख्या के खेतों का नक्शा डिजिटल माध्यम से दिया होगा जिसमे किसान अपने सभी खेतों का नक्शा स्वयं देख सकेंगे जिससे आस-पास के खेतों के मालिकों से जमीन से जुड़े मामले कम देखने को मिलेंगे |
👉विरासत की पूरी जानकारी
दोस्तों किसान कार्ड से हम नवीनतम विरासत का पता लगा सकते है जिसके माध्यम हम यह जान सकते है की जमीन के मालिक की मृत्यु हो जाने पर उस जमीन का मालिक कौन होगा |
👉बैनामा की अपडेटेड डिटेल
साथियों किसान कार्ड से हम अपनी जमीन का अपडेटेड बैनामा देख सकते है जिससे यह पता चल सकता है की यह जमीन का असली मालिक कौन है क्योंकि बैनामा जमीन का कानूनी मालिकाना दस्तावेज होता है |
👉कुल भूमि का रकबा
दोस्तों किसान कार्ड में आपकी कुल भूमि का रकबा डिजिटली दर्ज होगा, जिससे यह आसानी से पता चल सकता की किस किसान के पास कितनी जमीन है |
👉किसान क्रेडिट कार्ड
किसान कार्ड की मदद से आप आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड(ग्रीन कार्ड) बनवा सकते है क्योंकि इसमें आपकी पूरी डिटेल पहले से होगी तथा पहले से मौजूद किसान क्रेडिट कार्ड का डाटा ऑटोमेटिक फेत्च कर सकते है |
👉फसल बीमा योजना
किसान कार्ड की मदद से आप सभी प्रकार की फसलों का बीमा का लाभ बड़ी आसानी से ले सकते है जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
👉योजनाओं में प्राथमिकता
आने वाले समय में सभी किसान, किसान कल्याण से सम्बंधित सभी योजनाओं का लाभ केवल किसान कार्ड की मदद से ही ले पाएंगे इसका एक मुख्य कारण यह होगा की किसी भी किसान की पूरी डिटेल एक ही कार्ड में वह भी डिजिटल माध्यम से मौजूद रहेंगी |
👉आपदा के दौरान तुरंत राहत कार्य
इस कार्ड की सहायता से आप प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए फसल नुकसान के मुवावजा के लिए बड़ी ही आसानी से अप्लाई कर सकते है व जल्द से जल्द मुवावजा की रकम प्राप्त कर सकते है |
👉एप्प के माध्यम से एक्सेस
किसान कार्ड को हम अपने मोबाइल में एप्प की मदद से आसानी से एक्सेस कर सकते है जिसमे आप अपनी पर्सनल डिटेल को मैनेज कर सकते है | इसके अतिरिक्त इस एप्प पर आप देश के सभी मंडियों के फसलों के भाव जान सकेंगे व फसलों में लगने वाले रोगों के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करके इसका सीधा निवारण कर सकेंगे
इस तरह से हम देख सकते है की आने वाले समय में हमारे किसान भाई भी 100% डिजिटल तरीके से खेती करेंगे और उसका पूरा फायदा ऑनलाइन उठा सकेंगे | आज किसान कार्ड के आ जाने से ऐसा लग रहा है जैसे एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएँ मिल गईं हों | Kisan Card Apply Process
समबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
- किसान कार्ड कैसे बनायें?
- किसान कार्ड क्या और क्यों जरूरी है?
- किसान कार्ड से किन-किन सुविधाओं का लाभ ले सकते है?
- किसान कार्ड कैसे मैनेज करें?
- KCC और किसान कार्ड में क्या अंतर है?
- किसान कार्ड के लिए पात्रता की शर्ते क्या होंगी?
- क्या सभी किसानों का किसान कार्ड बनेगा?