KCC किसान अब घर बैठे बना सकेंगे अपना Kisan Credit Card

Kisan Credit Card 2022 – 23 : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड से बिना गारंटी! और बिना अधिक ब्याज के 5 लाख तक का कृषि लोन मिलता है! भारत सरकार द्वारा किसान भाइयों के लिए कई योजनायें चलायी जा रही हैं! इसी क्रम में वर्ष 1998 से सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दर पर लोन मुहैया कराने के लिए kisan credit card  योजना चलायी जा रही है!

अगर आप भी किसान हैं और अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है! कि अब आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड बिना किसी रुकावट के आसानी से और बिना बैंक गए बनवा सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड CSC से कैसे बनवाएं की पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे!

पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए कि पूरी जानकारी मिल सके! वे सभी किसान जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना का लाभ उठाते हैं! वे लोग अब डायरेक्ट अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं ! इसके लिए उन्हें अपने निकटतम CSC केंद्र पर जाना होगा !

यह भी पढ़ें – Pm Kisan Yojana अब किसानो को पैसे के लिए करना होगा ekyc जाने पूरा प्रोसेस

Documents Required For KCC :

बात करें अगर दस्तावेजों की तो किसान क्रेडिट कार्ड बनावाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यहाँ पर बाताये जा रहे दस्तावेज किसान क्रेडिट कार्ड के लिए मान्य होंगें ! और इन दस्तावेजों की आवश्यकता आपको किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करते समय पड़ेगी !

  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Driving License
  • Passport

Kisan Credit Card Apply From CSC : 

  • सबसे पहले आपको CSC के डिजिटल सेवा कनेक्ट के आधिकारिक पोर्टल पर अपना यूज़र आई.डी. पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा !
Digital Seva Connect
Digital Seva Connect
  • जैसे ही आप CSC के डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉग इन करेंगे आपको Apply New KCC का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा !
Apply New KCC
Apply New KCC
  • अप्लाई न्यू केसीसी के सेक्शन पर आपको अपना आधार नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है!
  • आधार नंबर सबमिट करते ही आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा !
kcc
kcc
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर आपको अपनी सभी फाइनेंशियल डिटेल्स और टाइप ऑफ़ लोन, एड्रेस, लोन अमाउंट, मोबाइल नंबर इत्यादि को फिल करना होगा!
  • सभी जानकारियाँ फिल कर लेने के बाद आपको डिक्लेरेशन स्टेप को एग्री करना होगा! डिक्लेरेशन को एग्री कर देने के बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है!
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका लोन और किसान क्रेडिट कार्ड कुछ दिनों के भीतर जारी कर दिया जाता है!

Bank Mobile app से बनवाएं kcc :

वर्तमान में किसानों की सुविधा और सहूलियत को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा kisan credit card बनाए जाने की सुविधा को सेल्फ सर्विस मोड में उपलब्ध करा दिया गया है जिससे कि अगर आप इन बैंकों के खाता धारक हैं तो आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड खुद से ही अप्लाई कर सकते हैं !

स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा जैसे प्रमुख बैंक डायरेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन से kisan credit card आवेदन की सुविधा देते हैं ! आप इन बैंकों की मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं ! यहाँ पर हम आपको sbi yono के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं !

  • अपने मोबाइल फोन में sbi yono app download करें !
  • एप्लीकेशन इंस्टाल कर लेने के बाद https://www.sbiyno.sbi/ पर लॉग इन करें!
  • इसके बाद कृषि योनो पर जाएँ !
  • अब आपको खाता के सेक्शन को सेलेक्ट करना है!
  • खाता सेक्शन को सेलेक्ट करने के बाद kcc Review के ऑप्शन पर जाएँ !
  • आवेदन करने का विकल्प आपको यहाँ पर मिल जाएगा जहाँ से आप अप्लाई कर सकेंगे!

FAQs About Kisan Credit Card :

प्रश्न 1. क्या yono sbi से kisan credit card के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर. हाँ अगर आप स्टेट बैंक के खाता धारक हैं तो आप yono app की सहायता से kisan credit card apply कर सकते हैं !

प्रश्न 2. किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई ?

उत्तर. वर्ष 1998 से किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू हुई थी! सरकारों द्वारा लगातार इसे क्रियान्वित किया जा रहा है! जिससे की किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके !

प्रश्न 3. किसान कॉल सेंटर नंबर क्या है ?

उत्तर. kisan call center number 1800-180-1551 है !

प्रश्न 4. kisan credit card validity कितने साल की होती है ?

उत्तर. kisan credit card की वैलिडिटी 5 साल की होती है !

प्रश्न 5. क्या किसान क्रेडिट कार्ड के लिए sms के जरिये पंजीकरण कराया जा सकता है ?

उत्तर. हाँ 51969 या 7738299899 पर sms भेजकर आप अपना kisan credit card पंजीकरण करवा सकते हैं!