Reliance Industries Ltd ने देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेण्टर ओपन कर दिया है ! रिलायंस इंडस्ट्री ने इस सेण्टर स्थापना 4 मार्च को की ! Reliance Industries Ltd ने देश के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित बहुआयामी डेस्टिनेशन जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) मुंबई के सबसे प्रसिद्ध इलाके मुंबई के दिल कहे जाने वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खोला गया है और जिसका क्षेत्रफल करीब 18.5 एकड़ में फैला है !
वहीँ कंपनी की तरफ से Jio World Centre के बारे में एक बयान जारी किया गया है ! जिसमें बताया गया है की !Jio World Centre को ओपन करने का कारण इसके पीछे Reliance Industries Ltd की चेयर पर्सन नीता अम्बानी की रूचि को बताया है ! बता दें की यह 18.5 एकड़ में फैला यह क्षेत्र एक कॉमर्स और कल्चर डेस्टिनेशन बनने के लिए प्रस्तुत है ! यह बताया जा रहा है!कि इस सेण्टर के बनने से भारत के लोगो और उस इलाके के लोगो को विश्वस्तरीय पहचान मिल पायेगी !
बताया जा रहा है की इस सेण्टर में वर्ल्ड की सभी अच्छी सुविधाएँ मौजूद रहेंगी !जिसमें की कल्चरल सेण्टर , म्युसिकल फाउंडेशन ,कैफे ! रिटेल शो रूम रेस्टोरेंट्स ! सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस और एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर जैसे सुविधाएँ मौजूद रहेंगी !
फेज वाइज होगा उद्घाटन
जिओ वर्ड सेण्टर का उद्घाटन फिलहाल कर दिया गया है !परन्तु अभी यह पूर्ण रूप से बनकर तैयार नही हुआ है !इसे कई फेज में बनाया जाएगा !जिसमें की शुरूआती दौर में केवल धीरू भाई अम्बानी स्क्वायर और फाउंटेन ऑफ जॉय को ही खोला जाएगा ! इसमें भी जिओ वर्ड drive का उद्घाटन पहले ही किया जा चुका है !
यह भी पढ़े –Traffic Challan कटा है या नहीं ऐसे करें पता? बहुत ही आसान हुआ ऑनलाइन तरीका
फ्री इंट्री मिलेगी
Jio World Centre के तहत खोले जाने वाले धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में लोगो को फ्री इंट्री दी जाएगी ! बताया जा रहा है की यह सेण्टर वहाँ के लोगो और विदेशी पर्यटकों को मस्ट सी डेस्टिनेशन का बड़ा वादा करता है !इसके अतिरिक्त धीरू भाई अंबानी स्क्वायर मुंबई के लोगो के लिए एक लैंडमार्क बनने के लिए प्रेरित है !

यह भी पढ़े –PM Kisan Yojana: अब किसानों को मिलेंगे 16 हजार, जानिए किन्हें होगा फायदा?
नीता अंबानी क्या कहा-
जिओ वर्ड सेण्टर एक आधुनिक भारत के गौरवशाली राष्ट्र और नए इंडिया का aspiration है !उन्होंने अपने बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि -जिओ वर्ड सबसे बड़े कन्वेंशन सेण्टर के साथ साथ कल्चरल एक्सपीरियंस और डाइनिंग फैसिलिटी जैसे सुविधाओ से युक्त होगा !जोकि नए भारत के लिए नए अध्याय ओपन करेंगे !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |