जियो गीगाफाइबर के बने डिस्ट्रीब्यूटर ,ऐसे करें आवेदन

जियो गीगाफाइबर ब्राडबैंड सेवाओं को सफलता पूर्वक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर लांच किया गया !

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने 41 रिलायंस जियो की मीटिंग में जियो गीगाफाइबर लांच किया है ! जियो ने

FTTH ब्राडबैंड सेवाओं को चालू करने जा रही है ! जियो कम से कम के साथ विभिन्न पैकेज दे रहा है ! रिलायंस जिओ

जिओ गीगाफाइबर डिस्ट्रीब्यूटर या डीलरशिप के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिये !

यह भी पढ़ें :शताब्दी, तेजस, गतिमान ट्रेनों के किराये में 25% की कमी जाने अब कितना देना होगा किराया

जियो गीगाफाइबर की योजनायें(plans of jio gigafaibar)

1 . 700 रूपये के प्लान में क्या है

700 रूपये के न्यूनतम प्लान में लैंडलाइन से मुफ्त में असीमित कॉल और 100 एमबीपीएस की स्पीड से इन्टरनेट मिलेगा

! और साथ HD चैनलों के साथ डिश टीवी का लाभ उठा सकेंगे !

2 . 10,000 हजार रूपये का प्लान

एक जीबी प्रति सेकेंड (1GB/SEC)की स्पीड ,जियो होम टीवी जियो आईओटी(सारे उपकरण इन्टरनेट से जोडनें की

सुविधा)! के साथ रिलीज़ के साथ फिल्म देखनें की पेशकश भी पूरा करेगा !

 3 . फारएवर या वेलकम प्लान

मुफ्त कालिंग और इन्टरनेट के साथ इसमें ग्राहकों को HD या 4 LED टीवी और 4 के सेट टॉप बोक्स मुफ्त मिलेगा !

यह भी पढ़ें :ATM से 10,000 से ज्यादा पैसे निकालने के लिए डालना होगा OTP ,इस बैंक ने बदला नियम !

jio गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड डिस्ट्रीब्यूटर की जरूरत है(jio gigafaiber broadband distributer need)

1 . दुकान के स्थायी पते के साथ 270 वर्ग फुट का क्षेत्र होना चाहिए ! और जियो गीगा ब्रॉडबैंड के उपकरण रखने लिए अलग से एक गोदाम होना चाहिए !

2 . आवश्यक कर्मचारियों के 8 सदस्यों की न्यूमतम संख्या होनी चाहिए !

3 . आधार कार्ड ,पैन कार्ड और बिक्री कर संख्या !

4 . वन टाइम रिफंडेबल मनी -(भिन्न-भिन्न योजनावों पर बदलता है !

A . बड़े शहर /क्षेत्र /शहर -85,000/- रु

B . मध्यम टाउन /क्षेत्र /शहर -45,000/-रु

C . छोटे शहर /क्षेत्र /शहर -25,000/-रु

यह भी पढ़ें :Now Aadhar Verification Is Compulsory For Scholarship

जियो गीगाफाइबर वितरक डीलर के लिए आवेदन कैसे करें(How to apply jio gigafaibar distributer dealership)

1 . जियो गीगाफाइबर वितरक आवेदन 1 अक्टूबर 2019 से सुरू हो सकता है !

2 . जियो गीगाफाइबर डीलरशिप न्यूमतम शुल्क 55,000 /-रु हो सकता है !

3 . अनुमानित Jio Gigafaibar Broadband Sales Revenue Approx 4-6 लाख प्रति माह हो सकता है !

4 . ज्यादा जानकारी के लिए आप रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड संपर्क नंबर 1800-893-3333 पर संपर्क कर सकते है !