Janam Pramaan Patra Kaise Banaye: दोस्तों आज के समय में बच्चों का आधार कार्ड बनवाना हो या स्कूल में प्रवेश लेना हो सभी जगह जन्म प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है | पहले के समय में जन्म प्रमाण बनवाने के लिए लोग बहुत दिनों तक सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाते थे लेकिन आज की बढ़ती तकनीकी के कारण आप भी अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे ही बना सकते है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है जिसके लिए आपको न तो किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने होंगे और न ही किसी जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा, आपको बता दें की जन्म प्रमाण पत्र बनाने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और फ्री है |
यह भी पढ़ें:- ABHA Card Download Kaise Karen: आभा कार्ड अब नए लुक में
What is Birth Certificate?
दोस्तों जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा लीगल दस्तावेज है जो सभी डिपार्टमेंट में कानूनी तौर पर मान्य है | आज हम इस पोस्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बना सकते है इसकी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताने वाले है | दोस्तों ऑफलाइन प्रक्रिया बेहद ही जटिल प्रक्रिया मानी जाती है क्योंकि इस प्रक्रिया में कई दिन लग जाते है और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे सो अलग |
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का प्रोसेस बेहद ही आसान है जिसमे आपके पैसों के साथ-साथ समय की बचत भी होती है | कुछ लोग सोचते है यह प्रमाण पत्र फर्जी वेबसाइट से बनाते है तो इसकी जानकारी के लिए आपको बता दें की यह वेबसाइट भारत सरकार की जन्म एवं मृत्यु पंजीयन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है बसर्ते इस पोर्टल की एक ख़ास बात है की इस पोर्टल पर आप बच्चे के जन्म के 21 दिन के अन्दर ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
‖ How to Apply Birth Certificate ‖
»Registration Process ✓
- https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login
- जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- कोई स्ट्रोंग यूजर नाम क्रिएट कर लें |
- मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- जन्म की तिथि चयन करें |
- जन्म का स्थान सेलेक्ट करें जैसे_
- राज्य और जनपद का सिलेक्शन करें |
- तहसील(Sub-District) का चयन कीजिये |
- अपने गाँव का नाम चुने |
- Registration Unit का नाम गाँव सेलेक्ट करने के बाद स्वतः आ जायेगा |
- कैप्चा कोड दर्ज करें तथा “Register” के आप्शन पर क्लिक करें |
»Login Process ✓
- User ID को आपकी E-Mail पर भेज दिया जायेगा, Activate करने के लिये ई-मेल पर आई हुई लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई करें |
- लिंक पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रिसेट कर लें |
- लॉग इन करने के लिए User Name & Password दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के आप्शन पर क्लिक करें |
⟫ Birth Certificate Applying Process ⟪
- Birth के आप्शन पर क्लिक करें |
- Add Birth Registration के पर क्लिक करें |
- Primary और Secondary भाषा सेलेक्ट करें |
- फॉर्म नंबर दर्ज करें |(यदि उपलब्ध हो)
- Reporting Date का सिलेक्शन करें |
▶Child Details
- कैलेंडर पर क्लिक करके बच्चे की जन्मतिथि का सिलेक्शन करें |
- Gender चुने जैसे_ (महिला/ पुरुष या ट्रांसजेंडर)
- बच्चे का प्रथम व अंतिम नाम दर्ज करें |
- बच्चे की वर्चुअल आईडी व आधार कार्ड संख्या दर्ज करें | (यदि उपलब्ध हो)
▶Place of Birth Details
- बच्चे का जन्म का स्थान सेलेक्ट करें, ध्यान रहे की यह सुविधा केवल घर पर जन्मे बच्चों के लिए) |
- बच्चे का पूरा पता जैसे_ मकान संख्या, गाँव/मोहल्ला का नाम, Post Office का नाम Pin Code सहित दर्ज करें |
▶Father Details
- बच्चे के पिता(Father) की डिटेल में पिता का पूरा नाम, Mobile Number, E-Mail ID और Aadhar Number दर्ज करें |
▶Mother Details
- बच्चे की माता(Mother) की डिटेल में माता का पूरा नाम, Mobile Number, E-Mail ID, और Aadhar Number दर्ज करें |
▶Address of the Parents at the time of Birth of the Child
- बच्चे के जन्म के समय उसके पैरेंट्स का फुल एड्रेस दर्ज करें ध्यान रहे यह सुविधा केवल भारतीयों के लिए है |
- पैरेंट्स के फुल एड्रेस में उनका मकान संख्या/ बिल्डिंग नंबर/ Name, Post Office का नाम दर्ज करें |
- राज्य, जनपद, तहसील तथा ग्राम का नाम पहले से भरा हुआ होता है |
- पिनकोड दर्ज करें |
▶Permanent Address of Parents
- यदि Permanent Address और Communication Address वही है तो बॉक्स पर टिक करें और आगे बढ़ें अन्यथा भिन्न होने की दशा में स्थायी पता दर्ज करें और Save के आप्शन पर क्लिक करें |
⟫Statical Information⟪
▶Resident of Mother
- बच्चे की माता(Child’s Mother) का निवास स्थान दर्ज करें जैसे_ राज्य, जनपद, तहसील, ग्राम पंचायत/ गाँव / मोहल्ला का नाम |
▶Father & Mother Information
- बच्चे के माता/ पिता का धर्म सेलेक्ट करें |
- माता/ पिता की हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता(Education Qualification) चुने |
- माता/ पिता का व्यवसाय चुने |
▶Other Information
- बच्चे की माँ की शादी के समय उसकी आयु वर्षों में दर्ज करें |
- बच्चे के जन्म के समय माता की आयु दर्ज करें |
- माता के कुल बच्चों की संख्या लिखें |
- माँ की डिलीवरी का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_ Normal/ Operation
- जन्म के समय बच्चे की माँ वजन (Weight) दर्ज करें |
- माता के गर्भावस्था का समय सप्ताह में दर्ज करें |
▶Uploading Reporting Form
- जन्म के बाद अस्पताल से Discharge Letter/ प्रसव प्रमाण पत्र को अपलोड करें |
- यदि बच्चे का जन्म घर पर हुआ है तो सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर स्वयं प्रमाणित करके अपलोड कर दें |
Birth Certificate Application Format
Self Declaration PDF Form | Download |
▶Preview Summary
यदि कोई अन्य जानकारी हो तो इसमें दर्ज करें तथा save के आप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें | फॉर्म को ऑनलाइन करने के बाद भरा हुआ फॉर्म को डाउनलोड कर ले और अच्छे से मैच कर ले और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने प्रश्न
- जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये?
- बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
- 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
- जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
- घर पर जन्म लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट कैसे अप्लाई करें?
- जन्म प्रमाण पत्र बनाने की कितनी फीस है?