जल्दी गोरा होने के 10 घरेलु आसान तरीके एवं नुक्शे

जल्दी गोरा होने के 10 घरेलु आसान तरीके एवं नुक्से

नमस्कार दोस्तों – मै मोना शुक्ला हम आपको बताते है की घर में होने वाले आसान तरीके क्या क्या होते है

और इसे करने से आपको किसी प्रकार का कोई प्रोब्लम नही होगी  ये नुक्से आप अपने घर पर ही पेस्ट मिलकर कर सकता है

गोरा होने के घरेलु उपाये एवं नुक्से

 गोरा होने के लिये घर में बहुत सारे टिप होते  है  कास्मेटिक्स के इस्तेमाल और
प्रदूषण से चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है।

आपकी रसोई में ही समाधान मौजूद हैं। कुछ आसान घरेलू उपचारों से आप अपनी

त्वचा की खोई हुई चमक दुबारा पा सकती हैं। ये सभी तरीके  होने के साथ आपको कोई नुक्सान भी नहीं पहुचाते है

हालाकि आप इनके बारे हो सकता है कि पहले से ही जानती है

हर दिन आपको कच्चे दूध को चहेरा पर लगने पर बहुत अच्छा निखार  आता है

लेकिन फिर भी इनके महत्व को देखते हुए हम इसे आपके लिए फिर लेकर आये हैं

आप रोज  सुबह हल्दी से आपना  चहेरा धुलने से आपके चहरे पर ना कोई दाग और ना कोई निशान

चेहरे का रंग गोरा और साफ करने के आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे –

चंदन के उपयोग से चमकती त्वचा
हेल्लो दोस्तों हम आपको बताते है आप को अपने  चहेरा को ख़राब बिलकुल भी नही करना है
आप आयुर्वेद चीजे ही इस्तमाल करना है इससे चेहरे की झाइयां, मुहांसे और त्वचा की सूजन भी कम होती है।

चंदन के उपयोग से चमकती त्वचा पाई जा सकती है

यह आयुर्वेद में स्किन के लिए सबसे असरदार आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है।

इसका लेप मुहांसे के उपचार में बहुत ज्यादा असरदार है।
त्वचा के निशान और लाल चकते को भी खत्म करता है।
त्वचा में नमी लाता है। और स्किन को मुलायम करने का भी गुण है
इसमें। साथ ही चंदन का लेप शरीर और त्वचा पर करने से ठंडक मिलती है।
सूर्य की तेज रोशनी और उसकी हानिकारक पराबैंगनी किरणों से स्किन पर हुए सनटैन को भी कम करता है। ayurvedic tips for fairness

चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने की विधि

घर में उपटन कैसे बनाये -1-

एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। इसको रात को सोते समय

चेहरे पर लगाएं और सुबह चेहरे को पानी से धो लें।

2-एक चम्मच बादाम पाउडर, एक चम्मच काजू पाउडर, एक चम्मच पिस्ता, एक चम्मच मलाई, एक चम्मच गुलाब

जल, एक चौथाई कप लाल मसूर और एक चम्मच चने का आटा लें।

इस सारी सामान को अच्छी तरह बारीक़ पीसकर उबटन बना लें।

और इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं। जब सुख जाए तो पानी से धो लेदूध सिर्फ शरीर के लिए ही फायदेमंद नहीं है।

बल्कि त्वचा की सेहत के लिए भी लाभकारी है। दूध से त्वचा में निखार आती है।

यह भी पढ़े – किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग और फाइल फीस

नारियल एवं  दूध का प्रयोग करने से  चेहरे पर  इसके क्या क्या फायदे होते है –

यह क्लींजिंग एजेंट का काम करता है। दूध में रुई भिगो कर चेहरे की सफाई करें।
इससे चेहरे की जमा गन्दगी साफ़ होती है अगर आपके घर में कच्चे नारियल  है तो उसको  दूध में  मिला कर लगाये 
इसे लगाने से स्किन में कुदरती निखार आता है। आप इसको सीधे चेहरे पर लगा लें और बीस मिनट के बाद धो लें।

तुलसी के पत्ते से भी आप का निखार कैसे निकलता है जाने उपाय 

तुलसी के पत्तों का सेवन कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण तो है

ही, साथ ही यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है।

तुलसी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है। त्वचा पर इसका लेप लगाने से कटे-फटे के निशान खत्म होते हैं। यह त्वचा को

ताजगी देती है। हेल्लो दोस्तों और अब हम आपको बताते है की आपको किन किन चीजो से बचना है

  • ज्यादा वसा वाला खाना न खाये।
  • दिन में न सोये।
  • जंक फूड का इस्तेमाल न करे।
  • गुस्सा और तनाव से दूर रहे।
  • ज्यादा ठंड और गर्म वातावरण में रहने से बचे।
  • https://www.inhindi.org/ayurvedic-tips-fairness/