इस वजह से आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है

इस वजह से आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है :

राशन की दुकान पर जाली आधार कार्ड पर राशन का वितरण नहीं हो सकेगा. जिस व्यक्ति के नाम से पिछले 3 महीनो से राशन जारी नहीं हुआ है उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले सत्यापन और दूसरी औपचारिकता पूरी की जायेगी.

अभी तो यह कार्य मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चालू किया गया है.

कटनी जिले में 12 हजार ऐसे परिवार है जो पिछले 3 महीनो से राशन लेने नहीं आ रहे है माना जा रहा है की यह सब नाम जाली है. ऐसे जाली नाम के सहारे काफी ज्यादा गड़बड़ी हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द जाली नामो को हटाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक आधार कार्ड नहीं होगा मान्य, UIDAI ने जारी किये निर्देश

जिलेभर में 2 लाख 20 हजार परिवार ऐसे है जिनकी आधार सीडिंग नही हुई है 

इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्राणाली में प्रादर्शिता लाने के लिए सभी हितग्राहियों का आधार सीडिंग अनिवार्य किया गया है पूरे जिलेभर में 2 लाख 20 हजार परिवार ऐसे है.जिनकी आधार सीडिंग नहीं हुई है. इन सदस्यों के नाम पर खाद्यान का आबंटन नहीं होगा. लेकिन इन लोगों का खाद्यान लैप्स नहीं होगा, लेकिन आधार सीडिंग के बाद ही जारी किया जाएगा.

आधार सीडिंग का कार्य 31 जुलाई किया जाना अनिवार्य 

जिला आपूर्ति अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने कहा है कि वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत सभी सार्वजानिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों को आधार सीडिंग का कार्य 31 जुलाई तक किया जाना अनिवार्य है.आधार सीडिंग कार्य के लिए हर राशन कार्ड की दूकान पर POS मशीन सहित दुकान विक्रेता, ग्राम सचिव, नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है

यह भी पढ़ें:How to apply PM Svanidhi Yojana loan 2020

हर 10 दुकानों पर एक सुपरवाइजर और एक ब्लाक स्तर से सहकारिता निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक को मानिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है 

कलेक्टर एसबी सिंह के अनुशार जिले में पात्र 2 लाख 14 हजार 839 परिवार के 9 लाख 56 हजार 934 लोगो में से 7 लाख 44 हजार 349 लोगों की आधार सीदिग हो चुकी है| बचे 2 लाख 12 हजार 985 लोगों की आधार सीडिंग के लिए खाद्य, सहकारिता, नगर निगम, नगर परिषद् और पंचायत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व दिया गया है| उन्हे 25 जुलाई को लक्ष्य मानकर काम करने के निर्देश दिए गए है|

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के

लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए

नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube