IRCTC Train Ticket Booking Process 2024: दोस्तों आजकल दौड़ भाग भरी जिंदगी में कभी यहाँ तो कभी वहाँ आना जाना लगा रहता है | इस बीच हम सभी यात्रा के सम्बन्ध में सबसे सुरक्षित साधन ढूढ़ने का प्रयास करते है | तो इस सम्बन्ध में आपको बता दे की आज की डेट में ट्रेन से सस्ता और अच्छा कोई साधन नहीं है |
IRCTC Services
Name of the Title | IRCTC |
Name of the Post | IRCTC Train Ticket Booking New Process 2024: aise karen tatkal train ticket book |
IRCTC Registration | Click here |
Ticket Book | Click here |
PNR Status | Click here |
Train Schedule | Click here |
Track Your Train | Click here |
Station Time Table | Click here |
Live Your Train | Click here |
Official Website | Click here |
आमतौर पर आप किसी भी ट्रेन में सफ़र करने से पहले स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेते है उसके बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करते है | लेकिन यदि स्टेशन पर टिकट के लिए काफी भीड़ हो और आपकी ट्रेन छूट जाये तो आप का मायूस होना लाजमी है | लेकिन हम कहें यदि यही टिकट आप खुद से ही बना सकते है तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं है |
यह भी पढ़ें:- Passport Apply New Process 2024: बदल गए नियम
जी हाँ आज की डेट में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखकर सरकार ने IRCTC के पोर्टल पर बड़े बदलाव किये है आज आप स्वयं से ही ट्रेन का टिकट घर बैठे बुक कर सकते है | आज हम आपको घर बैठे ट्रेन का टिकट कैसे बुक किया जाता है उसका फुल प्रोसेस इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है | IRCTC Train Ticket Booking Process 2024
IRCTC Train Ticket Book
आज की डेट में ट्रेन का टिकट बुक करना बेहद आसान प्रोसेस हो गया है आज आप घर बैठे अपनी ही मोबाइल से अपना और परिवार के सदस्यों का टिकट बुक कर सकते है | क्या आप जानते है की बिना ट्रेन टिकट के यात्रा करना दण्डनीय अपराध है जिसके लिए आपको 500 रूपए जुर्माना तथा तीन माह की जेल भी हो सकती है |
दोस्तों Indian Railway Catering and Tourism Corporation(IRCTC) ने अपने पोर्टल पर बड़े बदलाव किये है जिससे आप कही भी और कभी अपने ट्रेन टिकट बुक करके अपनी यात्रा को सुलभ बना सकते है तथा बिना टिकट के होने से दण्डनीय अपराध से भी बचा जा सकता है | IRCTC Train Ticket Booking Process 2024
IRCTC से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल IRCTC Rail Connect app एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा उसके बाद ही आप टिकट को बुक कर सकते है | एप्प को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें_ https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&pcampaignid=web_share
IRCTC के एप्प को ओपन कर लें और ट्रेन के सिंबल पर क्लिक करें |
Ticket Booking Process
यह भी पढ़ें:- Ayushman Bharat Yojana 2024: ऐसे बनेंगे दोनो कार्ड
- Book Ticket के आप्शन पर क्लिक करें|
- दोनों स्टेशन के नाम को चुने (कहाँ से कहाँ तक)|
- अपनी सीट का प्रकार चुने (AC 1,2,3, Non-AC, First Class, Second Class, Third Class, Sleeper) |
- Quota में रिजर्वेशन का प्रकार चुने जैसे_ (महिला/तत्काल/लोअर बर्थ or Senior Citizen/Premium तत्काल/विकलांगता)|
- यात्रा करने की तिथि सेलेक्ट करें |
- अन्य बॉक्स पर टिक करें (जो लागू हो)|
- Search Train के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने समय के अनुसार कोई एक ट्रेन चुने तथा Availability चेक करने के लिए Refresh के आप्शन पर क्लिक करें |
- AC 1,2,3, Non-AC, First Class, Second Class, Third Class, Sleeper इनमे से कोई एक आप्शन और डेट भी चुने |
- Passenger Detail के आप्शन पर क्लिक करेंगे तथा पैसेंजर की डिटेल को भरेंगे |
Passenger Registration Process
यात्री की डिटेल को भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें_ https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-registration
- अपना यूजर आई डी और पासवर्ड को स्वयं से बना लेंगे |
- अपनी भाषा और सिक्योरिटी प्रश्न को चुने और उसका उत्तर दें तथा Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
- अपना प्रथम+मध्य+अन्तिम नाम दर्ज करें |
- Employment का प्रकार चुने और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- वैवाहिक स्थिति और जेंडर का चयन करें तथा अपनी नागरिकता चुने |
- अपना E-Mail ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- मकान संख्या और गली/मोहल्ला/गाँव का नाम तथा पिनकोड दर्ज करें |
- जनपद चुने और पोस्ट ऑफिस का नाम चुने |
- अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- T & C को एक्सेप्ट करें और Register के आप्शन पर क्लिक करें |
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एप्प का PIN सेट कर लें |
यह भी पढ़ें:- Voter List Download New Process 2024: ऐसे होगी लिस्ट डाउनलोड
- Select Passenger के आप्शन में Add New Passenger के आप्शन पर क्लिक करें |
- जिस जिस यात्री को यात्रा करनी है उसकी डिटेल को भरेंगे जैसे उसका नाम, जन्मतिथि, जेंडर. राष्ट्रीयता, बर्थ प्रिफिरेंस दर्ज करके ऐड पैसेंजर पर क्लिक करेंगे इस तरह जिस यात्री को यात्रा करनी है उस यात्री की डिटेल दर्ज हो जाएगी |
- यात्री की डिटेल को दर्ज करने के बाद उस टिकट की फीस आपको ऑनलाइन/ऑफलाइन जमा करनी है |
- फीस को जमा करने के बाद आप अपना टिकट प्रिंट कर सकते है |
Train Schedule कैसे चेक करें?
दोस्तों आपको बता दे की ट्रेन का Schedule चेक करने के लिए आपको ट्रेन के नंबर की जरूरत पड़ती है यदि आपको ट्रेन का नंबर पता है और ट्रेन का शेड्यूल चेक करना चाहते है तो हमारी नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके ट्रेन के विषय सारणी का पता लगा सकते है | https://www.irctc.co.in/nget/booking/check-train-schedule
Train की Live Location कैसे चेक करें?
दोस्तों यदि आप स्टेशन पर खड़े है या घर से निकलने वाले है और आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करना है तो परेशान न हो हम आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखी जाती है उसका प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों यदि आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करनी है तो नीचे दी हुई लिंक से आप पता कर सकते है | https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
यह भी पढ़ें:- Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024: ऐसे मिलेगा सभी को फ्री गैस सिलेंडर
Station Time Table कैसे पता करें?
यदि आप स्टेशन नहीं जाना चाहते है और अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आने और जाने का शेड्यूल पता करना चाहते है तो हम आप के लिए लेकर आये है बेहतर सुविधा जिससे आपको बिना स्टेशन विजिट किये ही ट्रेनों का शेड्यूल पता कर सकेंगे | दोस्तों यदि आपको भी बिना रेलवे स्टेशन विजिट किये ही ट्रेनों का शेड्यूल जानना है तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें_ https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- एक व्यक्ति एक माह में अधिकतम कितने टिकट बुक कर सकता है?
- 2024 में यात्रियों के लिए नए नियम क्या है?
- एक यूजर आईडी से कितने टिकट ऑनलाइन हो सकते है?
- क्या वोटिंग टिकट मान्य है?
- रेलवे के टिकट को कितने दिन पहले बुक कर सकते है?
- अगर टिकट कन्फर्म ना हो तो क्या करें?