IRCTC से तत्काल टिकट बुक कैसे करें ? जानें Tatkal Ticket Booking का प्रोसेस

How To Book Tatkal Ticket Online : 

Tatkal Ticket Kaise Book Kare : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Tatkal Ticket Kaise Book Kare  के बारे में जानकारी देंगे! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे! अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना चाहते हैं! तो आपको पता होगा की ऐसे में Conferm Tatkal Ticket मिलना मुश्किल होता है! 

लेकिन आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस प्रश्न का जवाब यक़ीनन मिल जाएगा की Tatkal Ticket Book Kaise Kare ! ज्यादातर लोग ट्रेन के माध्यम से ही सफ़र करते हैं! यही कारण है की अगर पहले से ट्रेन टिकट बुकिंग नहीं की जाती है तो ऐसे में अचानक टिकट बुक करने पर टिकट कन्फर्म होना मुश्किल हो जाता है! यही नहीं अगर आप किसी विशेष जगह अथवा स्थल पर जाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको काफी पहले से टिकट बुकिंग करानी होती है! ताकी आपकी टिकट कन्फर्म हो सके! 

वहीं ट्रेनों में होने वाली भीड़ और खुद की सहूलियत के हिसाब से भी पहले से टिकट बुक करा लेना जरुरी होता है! अगर आप नहीं चाहते हैं की आपको ट्रेन की भीड़ का सामना करना पड़े तो इसके लिए आपको पहले से रिजर्वेशन करा लेना चाहिए! जिससे की आप बिना किसी समस्या के अपना सफ़र कर सकें! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकी अब हम आपको Tatkal Ticket Book Kaise Kare के बारे मेनन जानकारी देने जा रहे हैं! 

यह भी पढ़ें : गूगल मैप (Google Map) से रास्ते की Live Location कैसे देखें ?

Tatkal Train Ticket Book Kaise Kare : 

जैसा की आप सभी जानते हैं की अगर कोई व्यक्ति समय रहते ट्रेन टिकेट बुक बुक नहीं कराता है! तो उसके लिए ट्रेन में जगह का मिल पाना काफी  मुश्किल होता है! इसलिए इस असुविधा को देखते हुए अब हम आपको Tatkal Ticket Kaise Book Karen का पूरा प्रोसेस और तरीका बताने जा रहे हैं! जिससे की आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकें! 

  • सबसे पहले आपको Indian Railway की आधिकारिक वेबसाईट IRCTC पर जाना होगा! 
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा! अगर आप पहली बार वेबसाईट पर जा रहे हैं! तो आपको अपना User ID और Password क्रिएट कर लेना होगा! 
  • इसके बाद आपको जहाँ जाना है उस स्थान को सेलेक्ट करें और जाने की डेट को दर्ज करें! 
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा! और कोटा के विकल्प में आपको Tatkal को सेलेक्ट करना होगा! 
  • इतना प्रोसेस कम्प्लीट कर लेने के बाद आपको अपनी ट्रेन के लिए अभी बुक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा! 
  • यहाँ पर आपको उन सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जो भी आपसे पूछी जायेंगी जैसे की Name, Address, Date, Age, Gender, Seat Prefrance, इत्यादि! 
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा! भुगतान होने के बाद में आपकी टिकट बुक हो जायेगी! इस प्रकार आप यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी Ticket Booking कर सकते हैं! 

Watch Our Video For Creating IRCTC Account And Ticket Booking : 

यदि आप अपना IRCTC Account बनाना चाहते हैं तो उसका प्रोसेस यहाँ पर बताया गया है! जिसके माध्यम से आप अपना IRCTC Account बना सकते हैं! इसके अलावा IRCTC से टिकट कैसे बुक करते हैं! इस प्रोसेस को भी यहाँ बताये गए तरीके से जान सकते हैं! 

FAQs About Tatkal Ticket Booking In Hindi : 

प्रश्न 1. Tatkal Ticket Book Karne Ka Time Kya Hai ?

उत्तर. तत्काल टिकट बुक करने का टाइम निम्न है –

  • Tatkal Ticket booking opens for AC classes at 10:00 am.
  • Tatkal Ticket booking opens for Non AC classes at 11:00 am.

प्रश्न 2. AC Class Tatkal Ticket Booking Karne Ka Time Kya Hai ? 

उत्तर. AC Class के लिए तत्काल टिकट बुक करने का टाइम 10 बजे सुबह का है! 

प्रश्न 3. Non AC Class के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम क्या है ?

उत्तर. Non AC Class के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम 11 बजे सुबह का है! 

प्रश्न 4. IRCTC Train Ticket Booking Limit Per Month एक ID से कितने टिकट की बुकिंग की जा सकती है ? 

उत्तर. हाल ही में रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया गया था! जिसके बाद से एक IRCTC ID जो की आधार से लिंक नहीं है अब उससे प्रतिमाह 6 की जगह 12 टिकट बुक की जा सकती है! और आधार से लिंक्ड IRCTC ID से 12 की जगह 24 टिकट बुक की जा सकती है! 

प्रश्न 5. IRCTC Train Ticket Booking Website ? 

उत्तर. IRCTC Train Ticket Booking Website – irctc.co.in है! 

प्रश्न 6. क्या मोबाइल से तत्काल टिकट को बुक कर सकते हैं?

उत्तर. जी हाँ आप मोबाइल से भी तत्काल टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं! इसके लिए आपको कई सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जायेंगी! जैसे की IXIGO, ConfirmTkt, IRCTC Train Ticket Booking इत्यादि! 

Post Conclusion : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Tatkal Ticket Kaise Book Kare और Tatkal Ticket Book Karne Ka Time Kya Hai के बारे में जानकारी दी है! जिससे की आप आसानी से अपना तत्काल टिकल बुक कर सकते हैं! पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! आपकी यात्रा मंगलमय हो!