IRCTC दे रहा है आपको शानदार कमाई का मौका ऐसे बने टिकट बुकिंग एजेंट जाने क्या खास

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में एक फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों अगर आप काम की तलाश
में हैं तो IRCTC आपको घर बैठे शानदार कमाई का मौका दे रहा है।दोस्तों आज हम बात करने वाले है IRCTC
टिकट बुकिंग एजेंट कैसे बने और साथ ही कितना मिलेगा लाभ दोस्तों IRCTC ने हाल में ही ये एक नई स्कीम
निकली है जिसके अंतर्गत आप भी एक IRCTC टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते है

ऐसे बने IRCTC एजेंट

एजेंट बनने के लिए आपको फीस देनी होगी। फीस के लिए दो तरह के प्‍लान है। पहला प्लान 1 साल के लिए
3,999 रुपये और दूसरा प्लान दो साल के लिए 6,999 रुपये का है। आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग पर आपको
कमीशन जैसा देगा

इसे भी पढ़े :-How to cancel train ticket online जाने ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करे

100 टिकट बुक करने पर 10 रुपये, 101 से 300 टिकट बुक करने पर 8 रुपये और 300 से ज्‍यादा टिकट पर 5 रुपये चार्ज होता है।

ऑनलाइन आवेदन

IRCTC इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्‍यक है।

टिकट एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctc.co.in पर जाकर एजेंट के लिए
ऑनलाइन आवेदन करना होता

आवेदन के दौरान आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और इनकम टैक्स का पूरा ब्योरा वेबसाइट को देना होता है

दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के

लिए आप हमारे फेसबुक पेज फ़ॉलो कर सकते है और साथ ही हमारे लाइक करे 

https://www.facebook.com/SarkariDNA/
https://www.facebook.com/SarkariDNA/