IRCTC BOB Credit Card: रेलवे ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड! टिकट बुकिंग में डिस्काउंट समेत मिलेंगे कई फायदे, यहां जानिए डिटेल्स

IRCTC BOB Credit Card: 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं की भारतीय रेलवे ने अपना IRCTC BOB Credit Card लॉन्च कर दिया है ! यह क्रेडिट कार्ड नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और BOB कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा! लॉन्च किया गया है ! इस कार्ड के आ जाने की वजह रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी !

यह कार्ड विशेषकर रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लाया गया है जिससे कि रेलवे यात्रियों को टिकट बुकिंग! से लेकर अन्य सेवाओं पर कई तरह के फ़ायदे दखने को मिलेंगे ! रेल यात्रियों के लिए यह काफी ख़ुशी की खबर है क्योंकी भारतीय रेलवे की कैटरिंग और टिकटिंग इकाई !IRCTC ने अपने यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Card) लॉन्च किया है!

NPCI और BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर इस कार्ड को लॉन्च किया गया है! इस कार्ड से यात्रियों को कई तरह के फायदे मिलेंगे! IRCTC यूज़र्स की बड़ी तादात को देखते हुए इस कार्ड को लॉन्च किया गया है! आपको बता दें कि IRCTC की वेबसाइट पर हर दिन 6 करोड़ से ज्यादा! यूजर्स रेलवे टिकट बुक करते हैं!

यह भी पढ़ें – Income Tax Notice: इन गलतियों से आता है इनकम टैक्स का नोटिस, जान लीजिए

Benefits Of IRCTC BOB RuPay Credit Card :

आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक़ IRCTC BOB रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड! (IRCTC BOB RuPay Contactless Credit) से खासकर उन यात्रियों को फायदा होगा! जो भारतीय रेलवे में लगातार ट्रैवल करते हैं! विशेष तौर पर ऐसे ही यात्रियों के लिए इस कार्ड को लॉन्च किया गया है!

BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BFSL) बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की पूर्ण स्वामित्व वाली! सब्सिडियरी कंपनी है! इस कार्ड से यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग पर काफी ज्यादा फायदा मिलेगा !

  • irctc द्वारा लॉन्च किये गए कार्ड यूज़र्स के लिए अच्छी बात यह है कि यूज़र्स इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल! फ्यूल और किराने के सामान के साथ-साथ अन्य चीजों की खरीदारी के लिए भी कर सकते हैं!
  • IRCTC BOB Credit Card का इस्तेमाल JCB नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेशनल मर्चेंट्स! और एटीएम में लेनदेन करने के लिए भी किया जा सकता है!
  • इस क्रेडिट कार्ड से IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से 1AC, 2AC, 3AC, CC, या EC बुकिंग! करने वाले यूजर्स को 40 रिवॉर्ड पॉइंट अर्न करने का मौका प्रत्येक 100 स्पेंट पर मिलेगा !
  • रेलवे और बॉब कोलैबोरेशन का यह कार्ड ट्रेन टिकट बुकिंग पर एक फीसदी ट्रांजेक्शन! शुल्क छूट भी अपने ग्राहकों को ऑफर करता है!
  • इसके अतरिक्त, कार्ड जारी होने की तिथि से 45 दिनों के भीतर 1,000 रुपये या उससे! अधिक की सिंगल खरीदारी करने वालों को 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट भी दिया जाता है!
  • किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर! चार रिवॉर्ड पॉइंट (per Rs 100 spent) और अन्य कैटेगरी पर दो रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं !
  • कार्डहोल्डर्स पार्टनर रेलवे लाउंज में हर साल चार कॉम्प्लीमेंट्री विजिट भी कर सकेंगे!
  • फ्यूल सरचार्ज की बात करे तो इसके ज़रिए भारत में ग्राहकों को सभी पेट्रोल पंपों पर एक फीसदी! का फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट भी दिया जाएगा !

PMEGP %

लाभार्थी का प्रकार लाभार्थी का हिस्सा सरकार द्वारा प्राप्त सब्सिडी (शहरी) सरकार द्वारा प्राप्त सब्सिडी (ग्रामीण)
सामान्य 10% 15% 25%
विशेष (SC, ST, OBC) 5% 25% 35%

FAQs About IRCTC BOB Contactless Credit Card :

प्रश्न 1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाईट –https://www.bankofbaroda.in/ है !

प्रश्न 2. ग्राहकों को कितने प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज IRCTC BOB RuPAY क्रेडिट कार्ड की सहायता से मिलेगा ?

उत्तर. IRCTC BOB RuPAY क्रेडिट कार्ड की सहायता से एक प्रतिशत फ्यूल सर चार्ज की छूट ग्राहकों को मिलेगी !

प्रश्न 3. कार्ड होल्डर्स को एक साल में कितने रेलवे कोम्प्लेमेंट्री लाउंज एक्सेस मिलेंगे ?

उत्तर. सभी कार्ड होल्डर्स को एक साल में चार रेलवे कोम्प्लेमेंट्री लाउंज एक्सेस मिलेंगे !