irctc account kaise banaye,irctc पे नया अकाउंट कैसे बनाये,irctc पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?,irctc account kaise create karen,irctc password kaise banaye,,irctc account kaise banaye 2021,how to create irctc account,मोबाइल से irctc अकाउंट कैसे बनाये,IRCTC Account Kaise Bnaye
हमारा देश भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है!और यहाँ की लगभग आधी से अधिक जनसँख्या ट्रेन के माध्यम से ही यात्रा करती है!इस तरह आप जान सकते है! की इन सभी यात्रियों को ट्रेन का टिकट रेल मंत्रालय द्वारा ऑफलाइन स्टेशन काउंटर पर प्रदान करने में कितनी समस्याओ का सामना करना पड़ता है!IRCTC Account Kaise Bnaye:
इतनी बड़ी जनसँख्या को ऑफलाइन टिकट देने में होने वाली समस्याओ को ध्यान में रखकर IRCTC ने ऑनलाइन टिकट प्रदान करने की योजना को शुरू कर दिया है!बता दिया जाये ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए पहले आपको भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में एक अकाउंट बनाना होता है!
एक बार यह अकाउंट बन जाता है! तो आप कभी भी अपना या अपने घर वालो का टिकट बुक कर सकते है तो आज के ईश् पोस्ट में हम आपको IRCTC Account Kaise Bnayeके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है! बस आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहें!
IRCTC क्या है? (What Is IRCTC)
IRCTC का पूरा नाम Indian Railway Catering and Tourism Corporation(भारतीय रेलवे खान – पान और पर्यटन निगम) है! जो को भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा नियंत्रित की जाती है! इसकी स्थापना 22 सितम्बर 1999 को की गयी थी! यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा टिकट बुकिंग प्लेट फॉर्म है! IRCTC Account Kaise Bnaye
IRCTC से रोजाना 15 से 17 लाख टिकट बुक किए जाते है!इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है!irctc की मदत से आप ट्रेन के बारे में जानकरी कर सकते है व ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते है! इसके साथ साथ आप टिकट कैंसिल भी कर सकते है!
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के फायदे –
दोस्तों ऑनलाइन टिकट बुक करने से होने वाले फायदे के बारे में नीचे बताया जा रहा है! आप उन्हें पढ़कर ऑनलाइन टिकट बुक करने से होने वाले फायदों के बारे में आसानी से जान सकते है! –IRCTC Account Kaise Bnaye
- ऑनलाइन टिकट बुक करने से आपको टिकट काउंटर पर लम्बी लाइन में नही लगना होता है!
- इससे आपका बहुत सा समय भी बचता है!
- ऑनलाइन टिकट बुक करने से आप यह जान पाते है! की किसी ट्रेन में वर्तमान में कितनी सीट शेष है!
- यह जान पाते है की कितनी ट्रेन कैंसिल चल रही है!
- इसके साथ साथ यह भी जान सकते है! आपके route पर कितनी ट्रेन कैंसिल है!
- ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद आप अगर टिकट कैंसिल करते है! तो आपका पैसा वापस आ जाता है!
- ऑनलाइन आप यह जान पाते है! की वर्तमान में कितने टिकट उपलब्ध है!
- ऑनलाइन टिकट बुक करने से आपको कैशबैक भी मिलता है!
- आप यह भी जान पाते है! की आपके route पर कितनी ट्रेन चलती है!
यह भी पढ़े –IRCTC दे रहा है आपको शानदार कमाई का मौका ऐसे बने टिकट बुकिंग एजेंट जाने क्या खास
Key High Lights Of Voter ID Aadhaar Linking
Article | train ticket kaise book kren |
Launch by | Ministry Of Raillway |
Year | 2022 |
Objective | To provide Online Ticket |
Official Website | Click Here |
Application Link | Click Here |
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए क्या जरुरी है ?
टिकट बुक करने से सम्बंधित प्रमुख जानकारी नीचे कुछ स्टेप्स में बताई जा रही है! आप उन स्टेप्स को पढकर जान सकते है!IRCTC Account Kaise Bnaye :
- टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC में एकाउंट होना ज़रूरी है! जिससे आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आइडी एवं पासवर्ड प्राप्त होता है!
- यदि आप टिकट बुक कर रहे हैं तो पैसों का भुकतान भी करना पड़ेगा! इसलिए ऑनलाइन भुकतान करने के लिए एटीएम कार्ड,क्रेडिट कार्ड,इंटरनेट बैंकिंग या तो अन्य विकल्प जो भी आपके मौजूद हों की ज़रूरत पड़ेगी!
यह भी पढ़े –बिना पेमेंट किए ही IRCTC से बुक करवा सकते हैं ट्रेन टिकट, जानिए कैसे?|IRCTC और ePayLater
IRCTC अकाउंट वेबसाइट पर कैसे बनाएं :
दोस्तों irctc की वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! इन प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना अकाउंट आसानी से बना सकते है!
- अकाउंट के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- यहाँ पर आपको Login के आप्शन पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन शो होगी! यहाँ पर आपको Register के आप्शन पर क्लिक करना है!
- इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है!
-
यहाँ पर आपको पूछी जाने वाली सभी Basic details फिल कर देनी है! और continue के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
- अगले प्रोसेस में आपको Personal Details जैसे e mail ,number ,Date Of Birth जैसी जानकारी फिल करनी होती है!और इसके बाद आपको continue के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
- अगले स्टेप में आपसे आपके Address से सम्बंधित जानकारी जैसे राज्य ,जिला , पिनकोड आदि पूछा जाता है!
- सभी जानकारी को फिल करके I’m not a Robot के आप्शन को चेक कर देना है!
- इसके बाद आपको Terms and Conditions को भी चेक कर देना है !
- अब आपको Register के आप्शन पर क्लिक कर देना है! इस तरह आपका irctc अकाउंट बन जाता है!
IRCTC Rail App
irctc ने टिकट बुक करने के लिए अब अपना mobile एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है! अब आप इस app को डाउनलोड करके अपना irctc अकाउंट बना सकते है! और फिर इस अकाउंट से आप इसी app से टिकट बुक कर सकते है !IRCTC Account Kaise Bnaye
IRCTC app पर अकाउंट कैसे बनाये:
इस app पर अकाउंट बनाने के लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है! -IRCTC Account Kaise Bnaye
स्टेप 1 :app को ओपन करें:
- इस app पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले app को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है!
- अब app को ओपन करने के बाद आपको app का डैशबोर्ड शो होता है !
- इसमें आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक कर देना है !क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा!
स्टेप 2 : Register पर क्लिक करें :
- यहाँ पर आपको register के आप्शन पर क्लिक करना है!
- इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा! इसमें आपको पूछी जाने वाली सारी जानकारी को सही से फिल करना है!
Besic details
- इसमें आपको पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सही से फिल कर देना है !
- इसके बाद आपको Next के आप्शन पर क्लिक कर देंना है!
Personal Details :
Next के आप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा! जिसमें की आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाती है जैसे कि-
- Date of Birth
- Phone Number
- Natinalty
आपको इन सब जानकारी को अच्छे से और सही सही फिल कर देना है! इसके बाद आपको Next के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
Address :
इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने एक और पेज ओपन होगा! इसमें आपसे कुछ और डिटेल्स फिल करने का आप्शन आता है !ये आप्शन निमं है
- Street
- Area
- Pincode
- State
इन सब आप्शन को फिल करने के बाद आपको I’m not a Robot के आप्शन पर क्लिक कर देंना है !
- इसके बाद आपको Terms and Conditions को भी चेक कर देना है !
- अब आपको Register के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
- इस तरह आप IRCTC app में Register हो जाते है!
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Download Application | Click Here |
How To Fill Form Live Video | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
यात्रा के दौरान पैन कार्ड मान्य है!
जी हाँ आप यात्रा के समय आधार कार्ड ना होने पर पैन कार्ड दिखा सकते है !
भारत में ट्रेन यात्रा के लिए क्या प्रूफ मान्य हो सकते है?
इनमें से कोई एक आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड ,वोटर id कार्ड!
क्या ट्रेन में यात्रा के दौरान हम फोन में आईडी दिखा सकते हैं?
जी हाँ 05-Jul-2018 से भारतीय रेलवे आधार और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के डिजिटल रूप को स्वीकार कर रहा है !
आईआरसीटीसी में एक बार में कितने यात्रियों का टिकट बुक हो सकता है ?
एक बार में 6 यात्रियों का टिकट बुक कर सकते है!
क्या मैं आधार के बिना रेलवे टिकट बुक किया जा सकता है?
नहीं, रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है!
क्या मैं 2 स्टेशनों के बाद ट्रेन में सवार हो सकता हूं?
यदि आप अपने निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में देर हो जाते है! तो टीटीई आपकी बर्थ किसी और को तब तक आवंटित नहीं कर सकता जब तक कि ट्रेन अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे के दौरान (जो भी पहले हो) पार न कर ले!
क्या मैं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक कर सकता हूं?
जी हाँ आप irctc वेबसाइट और उनके mobile app दोनों से टिकट बुक कर सकते है!
मैं अपने ट्रेन टिकट आरक्षण की पीएनआर स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट> ट्रेन> पीएनआर जानकारी > पीएनआर नंबर दर्ज करके आईआरसीटीसी के माध्यम से अपने ट्रेन टिकट आरक्षण की पीएनआर स्थिति की जांच कर सकते हैं!
क्या मैं अपना ट्रेन टिकट किसी दोस्त को ट्रांसफर कर सकता हूं?
नहीं भारतीय रेल यह अनुमति नही देता है!
आप कितने यात्रियों का टिकट बार में बुक कर सकते है?
सामान्य कोटा टिकट में अधिकतम 6 यात्रियों का टिकट बुक करने की अनुमति है! और तत्काल कोटा टिकट पर अधिकतम 4 यात्रियों की अनुमति है!
क्या मुझे तत्काल टिकट पर कोई रियायत मिलती है?
नहीं!
क्या मैं थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुक कर सकता हूं?
हाँ! आप ट्रेन का टिकट दुसरे app से भी कर सकते है!
क्या मैं वेटिंग लिस्ट के बिना टिकट के साथ ट्रेन में सवार हो सकता हूं?
नही!
क्या मै किसी थर्ड पार्टी app से ट्रेन का टिकट कैंसिल कर सकता हूँ ?
जी हाँ आप थर्ड पार्टी app से टिकट कैंसिल कर सकते है !
क्या रात में काउंटर टिकट बुकिंग हो सकती है?
रविवार को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक अपने टिकट बुक कर सकते हैं! रविवार को, बुकिंग केंद्र सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलते हैं!