IndusInd bank rupay credit card : दोस्तों यदि आप भी घर बैठे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो IndusInd Bank का Rupay क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट है जो आपको केवल जीरो फीस पर लाइफटाइम के लिए उपलब्ध है | इंडसइंड बैंक द्वारा इस कार्ड को हाल ही में लांच किया गया है जिसका लाभ लाखों युवा ले रहे है |
दोस्तों किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सबसे पहले उसके फायदे व नुकसान के बारे में पता कर लेना चाहिए, इसलिए सबसे पहले हम इंडसइंड बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड से होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में बात करने वाले है | IndusInd bank rupay credit card
इंडसइंड बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड जो की एक UPI क्रेडिट कार्ड है, इस कार्ड की सहायता से आप किसी पेमेंट गेटवे के लिए UPI जनरेट कर सकते है और ऑनलाइन कहीं और कभी भी पेमेंट को सक्सेसफुल भेज सकते है | IndusInd bank rupay credit card
यह भी पढ़ें:- SBI Credit Card Online Apply: ऐसे मिलेगा लाइफटाइम फ्री
What is Credit Card?
क्रेडिट कार्ड दिखने में फिजिकल डेबिट कार्ड की तरह ही होता है जो लगभग सभी प्रकार(ऑनलाइन और ऑफलाइन) के पेमेंट को सक्सेसफुल भुगतान करने में हेल्प करता है | यह कार्ड सरकारी व गैर-सरकारी बैंको के द्वारा जारी किया जाता है | इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप किसी भी बैंक में आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही साथ यह आपके सिबिल स्कोर को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है | बैंको द्वारा क्रेडिट कार्ड को जारी करने का मुख्य कारण लोगो से एक्स्ट्रा खर्चे करवाकर उससे पैसे कमाना और क्रेडिट कार्ड पर दिए गए लोन पर हाई इन्ट्रेस्ट लगाकर मुनाफा कमाना है |
Benefit of IndusInd bank rupay credit card
- इंडसइंड बैंक का यह रुपे क्रेडिट कार्ड दुनियाभर के सभी देशों में मान्य है |
- कुछ बैंकों के फेमस क्रेडिट कार्डों में इंडसइंड बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड अपनी जगह बनाये है |
- इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप घर बैठे किसी को भी UPI से पेमेंट कर सकते है |
- UPI से भुगतान करने पर दो गुना रिवॉर्ड पॉइंट |
- नि:शुल्क यात्रा बीमा कवर |
- फ्यूल(डीजल/पेट्रोल) पर 1% की अतरिक्त छूट |
- कार्ड को खोने या चोरी हो जाने से रोकने के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प |
- क्रेडिट से प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट को आसानी से रीडम कर सकते है |
- अधिकतम लोन लिमिट |
- जीरो जोइनिंग फीस
- जीरो एनुअल फीस
- ई-कॉमर्स(अमेज़न/ फ्लिप्कार्ट) से खरीदारी पर अधिकतम कैशबैक |
- 100% डिजिटल होने के कारण ट्रैकिंग करने में आसान |
- अप्लाई करने के लिए बेहद ही लचीला प्रोसेस |
How to Apply IndusInd Bank Rupay Credit Card
Basic Detail
- Apply करने के लिए ऊपर दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करें |
- अपना पैन कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- सभी Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- Mobile OTP दर्ज करके Next की बटन पर क्लिक करें |
- Next करने के बाद आपकी बेसिक डिटेल आपके पैन कार्ड के माध्यम से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगी |
- अपनी राष्ट्रीयता का चयन करें |
- अपना जेंडर सेलेक्ट करें |
- ई-मेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए Send OTP के बटन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify E-Mail के आप्शन क्लिक करें और ई-मेल आईडी को वेरीफाई करें |
- अपने व्यवसाय का चयन करें |
- पिनकोड और मासिक आय का स्लैब दर्ज करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Aadhar Detail
- अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें और Get OTP के आप्शन क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Address Detail
- यदि आपका कम्युनिकेशन और परमानेंट एड्रेस सेम है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपका कम्युनिकेशन और परमानेंट एड्रेस सेम नहीं है तो नया एड्रेस दर्ज करके वेरीफाई करने के लिए कोई एक सपोर्टिव दस्तावेज चुने और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Employment Detail
- कंपनी का नाम, कंपनी प्रकार, पद नाम, कंपनी का पूरा पता, कांटेक्ट डिटेल और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- जैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करेंगे आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट शो हो जाएगी |
- क्रेडिट कार्ड को आर्डर करने के लिए Get Now के आप्शन पर क्लिक करे |
- कुछ बेसिक डिटेल दर्ज करें जैसे_ माता व पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, विवाहित की स्थिति में पति/ पत्नी का नाम दर्ज करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के लिए चेक बॉक्स पर टिक करें और Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
Video KYC Process
- विडियो केवाईसी के जरिये आपके सभी दस्तावेजों की जांच अधिकृत कर्मचारी के द्वारा की जाती है |
- विडियो केवाईसी करते समय आपको अपने पास कुछ को अवश्य रखना होगा जैसे_
- सफ़ेद सादा कागज
- काला या नीला पेन
- आधार कार्ड(Original)
- पैन कार्ड(Original)
- विडियो केवाईसी करते समय ध्यान देने योग्य बातें जैसे_
- कमरे में पर्याप्त रोशनी हो |
- किसी भी प्रकार का शोरगुल नहीं होना चाहिए |
- इन्टरनेट की स्पीड तेज होनी चाहिए |
- मोबाइल या कंप्यूटर के वेब कैमरे की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- इंडसइंड बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें?
- इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
- रुपे क्रेडिट कार्ड से क्या फायदा होता है?
- क्या बिना इंडसइंड बैंक अकाउंट के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है?
- क्या कोई किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है?