Table of Contents
इंडियन रेलवे न्यू अपडेट, पहले की तरह अब फिर से शुरू हो गयी जनरल टिकट बुकिंग की सुविधा :
दोस्तों पिछले काफी वक़्त से जनरल ट्रेन टिकट की बुकिंग सुविधा बंद थी | जिसके चलते यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था |क्योंकि ट्रेन का टिकट केवल काउंटर से ही मिल रहा था | इसके फलस्वरूप इंडियन रेलवे ने अहम फैसला लिया जिसके अंतर्गत कई जगहों पर जनरल टिकट पर भी रेल यात्रा की शुरुआत कर दी है | इंडियन रेलवे ने जनरल ट्रेन टिकट बुकिंग लिए अब UTS APP की सुविधा प्रदान की है | अब UTS यानि Unreseved Tiketing System से भी ट्रेन टिकट लिए जा सकेंगे | UTS मोबाइल एप्प के माध्यम से मोबाइल से ही जनरल टिकट बुक करके अन्रक्षित श्रेणी में व्यक्ति यात्रा कर सकेगा |
अब तक क्या थी दिक्कत UTS एप्प में :
कुछ समय से UTS एप्प से जनरल टिकट की बुकिंग नही हो रही थी | क्योंकि COVID-19 महामारी भुत अधिक फैली हुई थी जिसके कारन बहुत सारे काम रुक गए थे | UTS में जनरल टिकट की बुकिंग में कुछ टेक्निकल कमी होने कारण जनरल टिकट की बुकिंग नही हो पा रही थी | इस तरह की शिकायत कई जगह से आ रही थी | जिसके कारन इसकी कमी को सुधारा गया |
यह भी पढ़ें – PM Started New Scheme,ration ke liye nhi lgaani h line:
दिल्ली NCR से भी आई थी शिकायतें :
दिल्ली में COVID महामारी के चलते लगभग 10 महीने बाद जरल टिकट की बुकिंग तो स्टार्ट कर दी है लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों की परेशानी जारी है | क्योंकि रेलवे ने सीमित संख्या में ट्रेन को चालू किया है | फिर भी में एमएसटी लागू नही है | रेलवे के मोबाइल एप्प से टिकट ही मिल रही है | जिसके कारण स्टेशन पर लम्बी लाइन लगने लगी है |इस भीड़ के चलते लोगो को टिकेट नही मिल पाती है और उकी ट्रेन छुट जाती है | इसी कारन रेलवे UTS सुविधा को पुनः चालू किया है |
किस तरह काम करता है UTS एप्प :
इस एप्प के माध्यम से व्यक्ति रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए अनारक्षित तिक्त को बुक कर सकते हैं | इसका मतलब यह है की आप टिकट की बुकिंग स्टेशन से 20 मीटर दूरी पर ही कर पाएँगे | ऐसा बिलकुल नही होगा की आप बिना टिकट बुक करे यात्रा करें ओर जब TT को देखें तो तुरंत टिकट की बुकिंग करलें | इस समस्या से बचाओ के लिए रेलवे ने JIO Facing कर रखी है | ताकि व्यक्ति इस सुविधा का गलत तरह से उपयोग ना कर सकें | तथा स्टेशन पर लगने वाली लाइन कम हो सके |
यह भी पढ़ें – get advantage of Every government scheme:पेंशन योजना
IRCTC ने शुरू किया या पेमेंट गेटवे :
IRCTC (Indian Railway Catring and Turism Carporation) ने न केवल अपने साईट को अपडेट किया है | बल्कि अपना नया पेमेंट गेटवे भी शुरू किया है | जिसकी सहायता से अब रेल टिकेट बहुत ही कम समय में बुक हो जाएँगे | IRCTC का पेमेंट का सिस्टम जब खुद का नही था | तब टिकट बुक करने में ज्यादा दिक्कत होती थी | इस सुविधा के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपना टिकेट रद्द करता है| रिफंड उसके खाते में तुरंत हो जाएगा | इस नये पेमेंट गेटवे की मदद से टिकेट खरीदने वालों को बुकिंग करते समय, किसी दुसरे बैंक से लगने वाले समय की बचत होगी | टिकट की बुकिंग अब जल्दी हो जाएगी |
Auto Payment Gateway के लाभ :
- इस नए पेमेंट गेटवे के माध्यम से रेल का टिकेट बुक करने में कम समय लगेगा |
- किसी दुसरे पेमेंट मेथड या बैंक का प्रयोग नही करना पड़ेगा |
- पेमेंट के पेंडिंग रहने की संभवाना कम होगी |
- टिकेट समय रहते बुक होगा |
- इस पेमेंट गेटवे के माध्यम से रिफंड का पैसा वापिस न आने का डर नही होगा |
- रिफंड का पैसा आसानी से ग्राहक के खाते में आएगा |