Indian Air Force Syllabus : भारतीय वायु सेना AIF Agniveer Syllabus & Model Paper जारी ऐसे करें डाउनलोड

IAF Agniveer Recruitment Model Paper : दोस्तों भारतीय वायु सेना नें Indian Air Force Syllabus और Model Papers को अपनी आधिकारिक वेबसाईट – https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जारी कर दिया गया है! जहाँ से सभी आवेदनकर्ता सिलेबस और मॉडल पेपर्स को डाउनलोड कर सकते हैं!

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Agniveer yojana के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा आवेदन! दिनांक – 25-06-2022 से शुरू किये जा चुके हैं! और आगामी 5-07-2022 तक Agniveer yojana के तहत Indian Airforce में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे! ऐसे में सभी आवेदनकर्ता परीक्षा में आने वाले प्रश्नों सिलेबस और मॉडल पेपर को लेकर काफी उत्सुक और जिज्ञासुक थे!

बता दें कि 26 जून 2022 तक लगभग 60 हजार के करीब आवेदन भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के तहत किये जा चुके हैं! आवेदन कर चुके लोगों को अब परीक्षा और ट्रेनिंग फिटनेस की तैयारियों को उत्तीर्ण करना होगा! जिसके बाद उनका सेलेक्शन Agniveer Yojana के तहत भारतीय वायु सेना में हो सकेगा!

यह भी पढ़ें – IAF Agniveer Recruitment Registration शुरू जानें कैसे करें आवेदन और कैसे होगा सेलेक्शन

Agniveer Notification –  भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं की सहायता के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें कि आवेदन से लेकर सिलेक्शन तक के प्रोसीजर को बताया गया है! आवेदन करने से पहले आपको इस नोटिफिकेशन को अच्छे से जरुर पढ़ लेना चाहिए जिससे कि आपको भारतीय वायु सेना आवेदन प्रक्रिया के साथ साथ परीक्षा और सेलेक्शन प्रोसीजर सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके!

Download Agniveer Notification – Click Here 

How To Download Indian Airforce Agniveer Model Paper : 

Indian Air Force Syllabus & Model Paper :अगर आप नें अग्निवीर योजना के तहत आवेदन किया है तो अब आप अग्निवीर योजना के तहत! मॉडल पेपर्स और सिलेबस को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे यहाँ हम आपको अग्निवीर योजना के तहत सिलेबस और मॉडल पेपर को डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपनी स्ट्रीम के अनुसार सिलेबस और मॉडल पेपर को डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकें!

  • सबसे पेहले आपको भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट – https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर आ जाना है!
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको ऊपर की तरह CANDIDATE का विकल्प देखने को मिल जाता है! आपको इस विकल्प के ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाना है! और Syllabus And Model Question Paper के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप Syllabus And Model Question Paper के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा! जिसमें कि आपको अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना के लिए सिलेबस और मॉडल पेपर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा!
Download Indian Airforce Syllabus And Model Paper
Download Indian Airforce Syllabus And Model Paper
  • यहाँ से आप जिस भी विषय का चाहें सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं! इसके अलावा उस विषय से सम्बंधित परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं! यानी कि मॉडल पेपर को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं!

wpDataTable with provided ID not found!

How To Apply For IAF Agniveer Recruitment Online : 

Indian Air Force Recruitment Apply Process : अब आपको भारतीय वायुसेना के तहत अग्निवीर के लिए आवेदन! कैसे करना है इसका पूरा प्रोसेस विडियो के माध्यम से बताया गया है ! अगर आपने अभी तक अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन नहीं किया है! तो आप विडियो के माध्यम से बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना आवेदन! भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के तहत कर सकते हैं !

Note : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको भारतीय वायु सेना Indian Air Force Syllabus! Indian Air Force Notofication और Indian Air Force Recruitment के साथ! साथ How To Apply For IAF Agniveer Recruitment की पूरी जानकारी उपलब्ध! कराई है! अगर आपका इस सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं!

योजना से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप भारतीय वायु सेना द्वारा जारी किया गया! आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं! आपकी सहायता के लिए हमारे द्वारा यहाँ पर नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक भी दिया जा रहा है!

AIF Official Notification Download LinkClick Here 

Index