India Post Office (GDS) Bharti 2022, Full Details With Apply Process

India Post Office (GDS) Bharti 2022 :

दोस्तों इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा ग्रामीण डाक सेवक यानी कि GDS पदों की भर्ती रिक्रूटमेंट को फिल करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं! बता दें कि यह आवेदन 38926 पदों पर नियुक्ति करने के लिए आमंत्रित किये गए हैं! ऐसे आवेदक/अभ्यर्थी/उम्मीदवार जो कि भारत पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2022 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं वे सभी अपना आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए कुछ निर्धारित योग्यता को निर्धारित किया गया है इच्छुक आवेदक यहाँ से India Post Office GDS Bharti 2022 की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और India Post Office GDS Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं!

पोस्ट के माध्यम से हम आपको India Post GDS Bharti Recruitment के सम्बन्ध में पूरी जानकारी देने वाले हैं! आप लोग पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको India Post GDS Bharti Recruitment के सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल सके और आप अपना आवेदन आसानी से कर सकें! अगर आपका India Post GDS Bharti Recruitment से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं ! हमारे द्वारा आपको India Post GDS Bharti Recruitment में पूरी जानकारी दी जायेगी!

यह भी पढ़ें – Ek Parivar Ek Naukri Yojana: Online Apply : सभी के लिए जरुरी एक परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

Important Dates India Post Office (GDS) Bharti 2022 :

GDS Bharti Recruitment 2022 India Post : इम्पोर्टेंट डेट्स की बात करें तो India Post Office GDS Recruitment के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक और अंतिम तिथि इस प्रकार से है!

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 02/05/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/06/2022

Age Limit For India Post Office (GDS) Bharti 2022 :

ऐज लिमिट की बात करें तो India Post Office GDS Bharti के लिए उम्र सीमा का निर्धारण कुछ इस प्रकार से किया गया है ऐसे आवेदक जिनकी उम्र इस सीमा के अन्दर है सिर्फ वे ही आवेदक आवेदन के लिए मान्य होंगे!

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

नोट : आयु यानी कि ऐज में छूट दिए जाने का प्रावधान नियमानुसार लागू है!

Application Fee India Post Office GDS Bharti 2022 :

  • यूआर / ओबीसी: रु। 100/-
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: शून्य
  • भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस रिक्ति विवरण :

  • ग्रामीण डाक सेवक कुल पदों की संख्या – 38926

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 पात्रता, शैक्षणिक योग्यता :

GDS Bharti Educational Qualification: उम्मीदवार के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए। जीडीएस की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्‍मीदवार को साइकिल चलाना भी आना चाहिए। उम्‍मीदवार को अपनी स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है!

India Post GDS Bharti Educational Qualification: भारत सरकार / राज्य सरकारों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित! और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा! का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र! उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य रूप से होना चाहिए अध्यन! और शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक हाई स्कूल पास होना चाहिए!

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2022 वेतन :

  • बीपीएम – 12,000/- रुपए
  • एबीपीएम/डाकसेवक – 10,000/- रुपए

India Post GDS Bharti Apply Process : 

10वीं यानी कि हाईस्कूल पास आवेदक/ उम्मीदवार/अभ्यर्थी इन पदों के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है! उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि! नजदीक हैं ऐसे में जिन्होंने अभी तक India Post GDS Bharti के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन सुनिश्चित दर्ज करें!

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें:

How To Apply For India Post GDS Bharti : Online Apply Process India Post GDS Bharti / ऐसे करें India Post GDS Bharti के लिए आवेदन –

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं!
  • आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर जाने के बाद पद के लिए रजिस्ट्रेशन करें!
  • रजिस्टर हो जाने के बाद अपने डिवीजन का चयन करें!
  • चयनित यानी कि सेलेक्ट किये गए डिवीजन के सभी योग्य पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी जमा करने के लिए केवल एक डिवीजन का चयन कर सकते हैं!
  • डिवीजन चयन करने के बाद अपनी फीस का ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के थ्रू भुगतान करें!
  • फ़ीस भुगतान हो जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें!
  • दस्तावेजों के अपलोड हो जाने के बाद अपना आवेदन जमा करें और वरीयता चुनें!
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें!
  • इस प्रकार India Post GDS Bharti के लिए आप आवेदन कर सकेंगे!

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस चयन प्रक्रिया :

उम्मीदवार की योग्यता स्थिति और जमा किए गए पदों की वरीयता! के आधार पर सिस्टम जनरेटेड मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा! सभी आवेदकों के लिए चयन प्रक्रिया को 15.11.2022 तक पूरा कर लिया जाएगा!

आधिकारिक वेबसाईट इंडिया पोस्ट Official Website India Post For (GDS) Recruitment :

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाईट – indiapostgdsonline.gov.in है! अधिक जानकारी के लिए आपइंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं!