Income Certificate Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की वर्तमान समय में आय प्रमाण पत्र बनाना बेहद आसान प्रोसेस हो गया है, क्योंकि आज की डेट में सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से आप घर बैठे आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बना सकते है | आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको न तो किसी तहसील कार्यालय व न ही किसी CSC सेण्टर जाने की जरूरत है |
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब आपके पास CSC ID होना अनिवार्य नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-साथी की सेवा शुरू कर दी है जिससे आज की डेट में बिना CSC आईडी के आप खुद से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बना सकते है, जिसके लिए आपको सिर्फ 15/- रुपये की फीस जमा करना होता है |
दोस्तों वर्तमान समय में आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड अति आवश्यक है क्योंकि आज के समय में पोर्टल पर हुए बड़े बदलाव के कारण आप बिना आधार कार्ड के माध्यम से कोई भी प्रमाण पत्र नहीं बना सकते है | अब आपको प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है |
इस पोस्ट में हम आपको ई-केवाईसी के माध्यम से नया आय प्रमाण पत्र कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है | यदि आप भी घर बैठे अपना आय प्रमाण पत्र बनाने वाले है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | आपको बता दें की ई-साथी पोर्टल पर बनाया आय प्रमाण पत्र उतना ही मान्य है जितना की CSC द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र |
यह भी पढ़ें:- E-District Portal New Update 2024: अब जाति, आय, निवास बनेंगे ऐसे
How To Apply Income Certificate
Aadhar Authentication
- आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करें |
- Login के आप्शन पर क्लिक करके “सिटीजन लॉग इन(ई-साथी)” के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करे |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- “आवेदन पत्र: प्रमाण पत्र सेवा” के सेक्शन में आय प्रमाण पत्र के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें तथा टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Income Certificate Apply Process
- एप्लीकेशन फॉर्म में आपकी अधिकांश डिटेल आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है जैसे आपका नाम, राशन कार्ड संख्या / फैमिली आईडी, फोटो |
- आवेदक अपने पिता/ पति का नाम दर्ज करें |
- अपनी माता का नाम दर्ज करें |
- आवेदक अपना पूरा वर्तमान पता दर्ज करें |
- यदि आवेदक का वर्तमान व स्थायी पता Same है तो Box पर टिक करें अन्यथा स्थायी पता दर्ज करें |
- आवेदक अपना व्यवसाय का नाम दर्ज करे जैसे_ कृषि, गृहणी, मजदूरी, प्राइवेट/ सरकारी कर्मचारी, रोजगार आदि |
- आवेदक को मिलाकर परिवार के कुल सदस्यों की संख्या दर्ज करें |
- परिवार के सदस्यों के नाम, व्यवसाय व उनकी वार्षिक आय दर्ज करें |
- आय निर्धारण में केटेगरी के अनुसार वार्षिक आय दर्ज करें जैसे_
- अकुशल भूमिहीन/ खेतिहर मजदूर से आय
- कुशल मजदूर/ कुशल खेतिहर से आय
- कृषि भूमि का विवरण- गाँव का नाम, क्षेत्रफल(हेक्टेयर में), वार्षिक आय
- पेंशन/ वेतन से आय
- निजी व्यवसाय से आय
- सेवायोजन से आय
- अन्य स्त्रोतों से आय
- परिवार की कुल वार्षिक आय दर्ज करें |
- क्या इससे पहले आय प्रमाण पत्र आपको जारी हो चुका है; हाँ या न में उत्तर दें |
- आवेदन शुल्क के भुगतान में हाँ का चयन करें |
- आपका राशन कार्ड/ फैमिली आईडी संख्या ऑटोमेटिक आधार कार्ड से फेत्च होकर आ जाएगी |
- प्रमाण-पत्र बनवाने का प्रयोजन सेलेक्ट करें जैसे_
- छात्रवृत्ति हेतु
- पेंशन हेतु
- अन्य
Document Upload
- यदि आप आधर कार्ड का फोटो अपलोड करना चाहते है तो बॉक्स ✅पर टिक करें अन्यथा Attachment में फोटो के आप्शन को सेलेक्ट करके न्यू फोटो अपलोड करें |
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र अपलोड करें |(अनिवार्य)
- राशन कार्ड/ फैमिली आईडी की कॉपी अपलोड करें |
- वेतन पर्ची/ पेंशनर आईडी की कॉपी अपलोड करें |
- अन्य में_ आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपलोड करें |
👉डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “दर्ज करें” के आप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट करें; प्रोसेस कम्पलीट होते ही आपका आवेदन संख्या आ जायेगा |
How to Pay Fees and Final Submit
- अप्लाई करने के बाद “सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करें” के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आप किसी भी पेमेंट गेटवे के माध्यम से फीस डिपाजिट कर सकते है जैसे_ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या QR कोड |
- फीस जमा करने के बाद रसीद को सुरक्षित कर लें |
समबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
- शादीशुदा महिला का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये?
- कम से कम वार्षिक आय वाला आय प्रमाण पत्र कैसे बनायें?
- बिना आधार कार्ड के आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र कैसे बनायें?
- क्या बिना CSC आईडी के आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बना सकते है?
- ई-साथी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?