नमस्कार दोस्तों. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंन्तर्गत अगस्त में छठी क़िस्त आने
की वाली है इससे पहले 5 क़िस्त आ चुकी है, लेकिन ऐसे भी कई किसान है, जिन्हें शुरूवाती किस्तों
के बाद राशी नहीं मिल पायी है. दरअसल इसकी वजह यह है की सरकार की ओर से इस स्कीम का
लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का वेरिफिकेशन को आवश्यक कर दिया है. ऐसे बहुत से किसान है,
जिनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है. ऐसे में उनकी किस्ते अटकी हुई है,
हालाँकि यह काम बहुत आसान है. और आप घर बैठे ही आसानी से इसे निपटा सकते हो.
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card में मोबाइल नम्बर और एड्रेस बदलने के लिए अपनाएं, ये आसान तरीका
जानिये तरीका क्या है(Know what is the way)
Aadhaar Card के वेरिफिकेशन के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा .
- इसके बाद Farmers Corner की टैब पर जाना होगा. ड्राप डाउन मेन्यु में आपको
Edit Aadhaar Failure Record पर क्लिक करना होगा.
2. आप जैसे ही Edit Aadhaar Failure Record पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा.
यहाँ आधार कार्ड नम्बर और कैप्चा भरना होगा.
3. इसके बाद आपके पास एक नया पेज खुलेगा.यहाँ पर आपको Aadhaar Card के मुताबिक
अपना नाम भरना होगा. अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा. इसके बाद Update पर क्लिक करेंगे.
तो फिर आधार कार्ड की डिटेल वेरीफाई हो जाएगी
यह भी पढ़ें:Pradhanmantri Aawas Yojana की नयी सूची जारी, Aadhar नम्बर से खोजे अपना नाम
अकाउंट डिटेल भी करें सही(Also correct account details)
इसके अलावा ऐसे भी बहुत से किसान है, जिनके बैंक खाते की डिटेल्स में गलतियाँ पायी गयी है.
ऐसे में आपको खाता नम्बर, किसान का नाम, IFSC कोड और कई जानकारियाँ करेक्ट करनी होंगी.
बता दे की सरकार नें लाकडाउन के संकट से राहत देने के लिए किसानो को अप्रैल में प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि योजना की 5वीं क़िस्त जारी की थी. अगस्त महीने से छठी क़िस्त जारी की जाएगी.
इस योजना के अंतर्गत सालाना 6,000 रूपये की राशी 2,000 रूपये की 3 किस्तों में जारी की जायेगी.
इस योजना से अबतक 9.5 करोड़ किसान जुड़ चुके है. भारत सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 14
करोड़ कोगों को जोड़ने का लक्ष रखा है.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे