Aadhaar Card में Online Address अपडेट कैसे करें

नमस्कार दोस्तों. जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे की Aadhaar Card हम सभी के लिए कितना आवश्यक

है आज के दौर में कोई भी ऐसा काम नहीं है जो बिना Aadhaar Card के सम्भव हो सके अगर आप अपना

घर बदल रहे हो या फिर आधार कार्ड बनते समय पते में कुछ गलती हो गयी हो, इस स्तिथि में आपके आधा

र कार्ड में पते का बदलना बेहद जरूरी होता है. अगर आप आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना चाहते है तो

आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है  भारतीय विशिष्ट

पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट पर ही Aadhaar Card Update Online करने की सुविधा मौजूद है.

Aadhaar Card अपडेट करने के लिए आपको यह जान लेना जरूरी है की आपके पास वो मोबाइल नंबर

होना चाहिए, जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते समय दर्ज करवाया था. क्योकि अपडेट करते समय आपके

मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप इनरोलमेंट सेंटर

पर जाकर मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते है.

यह भी पढ़ें:Credit Card और Debit card क्या है? इन दोनों में क्या अंतर है

इस प्रकार करें Aadhaar Card में Address अपडेट 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • उसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे Address Update Request पर क्लिक करें.
  • नयी विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें.
  • आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करें.
  • इसके तुरंत बाद में आपके मोबाइल फ़ोन एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज कर पोर्टल पर जाए.

Data Update Request

  • पोर्टल में लॉग-इन होने के बाद पते वाले विकल्प का चयन करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद Aadhaar Update फॉर्म खुलेगा. जरूरत के हिसाब से जानकारी मुहैया कराएं.
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद इसे एक बार फिर जांच लें. आश्वस्त होने के बाद सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें:अगर आपको Aadhaar Card सेंटर की लेनी है फ्रेंचाइजी तो यह है तरीका, इस प्रकार कर सकते है अच्छी कमाई

एड्रेस बदलने के लिए कौन-कौन से लगेंगे दस्तावेज

डेटा अपडेट रिक्वेस्ट के बाद अगला स्टेप आएगा दस्तावेज का। Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट या

बदलने के लिए कुछ अहम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट,

बैंक स्टेटमेंट  आदि दस्तावेजों चाहिए। बता दें कि डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी लगानी होगी.

यह भी पढ़ें:ग्रामीण शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

BPO सर्विस प्रोवाइडर सलेक्शन करें

  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर में उचित विकल्प का चुनाव करें.
  • इसके बाद रिक्वेस्ट सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

इसको पूरा करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा. इस नंबर को आप संभालकर कर रखें,

अगर आप चाहें एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हैं

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube