मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम किस प्रकार देखें

नमस्कार दोस्तों. लॉकडाउन के समय में सबसे खराब स्तिथि हमारे देश के मजदूरों की है. लॉकडाउन के

लगातार चलने के कारण उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा हुआ है. इसे में केंद्र सरकार व राज्य

सरकार ने यह निर्णय लिया है. की वह मनरेगा से जुड़े सभी मजदूरों के लिए एक रोजगार की व्यवस्था

जल्द ही करेगी परन्तु इसके लिए मजदूरों का जॉब कार्ड बना होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें:Aadhaar Card में Online Address अपडेट कैसे करें

मनरेगा लाभार्थी 2020 लिस्ट में अपना नाम किस प्रकार देखें\

aspx  पर जाए.

  • अगर कोई भी मजदूर मनरेगा योजना के बारे में जानना चाहते हो तो ऊपर दे गयी मनरेगा योजना की

ऑफिसियल पर जाकर अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा.

  • अपने राज्य का चुनाव करने के बाद लाभार्थी को उस वर्ष को सेलेक्ट करना होगा. जिस साल के बारे

में वह जानकारी चाहता है

  • उसके बाद अपने जिले को सेलेक्ट करना है और उसके बाद अपने ब्लाक को सेलेक्ट करना होगा और

ब्लाक के बाद अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें:अगर आपको Aadhaar Card सेंटर की लेनी है फ्रेंचाइजी तो यह है तरीका, इस प्रकार कर सकते है अच्छी कमाई
  • ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके ग्राम की लिस्ट खुलेगी और फिर आपको

अपना नाम ढूंढना होगा.

  • जैसे ही आपको लिस्ट में अपना नाम मिलता है तो आप उस नाम की हाइपरलिंक पर क्लिक करेंगे

तो एक पेज खुलेगा जिस पर जॉब कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी रखी हुई होगी.

  • और इस प्रकार लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम को चुनाव कर अपने जॉब कार्ड का स्टेटस भी पता कर सकता है.
  • ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे sarkaridna Youtube