आधार क्या है
आज के समय में आधार कार्ड पहचान के एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड खो जाए तो निश्चित ही आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है|अगर आपका आधार कार्ड खो गया है|आपको आपका आधार नंबर याद नही है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको यह नियम अपनाने होंगे।
खोया आधार दोबारा कैसे पायें HOW TO FIND LOSSED ADHAAR :
अगर आपका आधार खो गया है|तो आप अपना आधार दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं सबसे पहले UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाए. …
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको retrieve lost or forgotten UID/EID के आप्शन पर क्लिक करना होगा|क्लिक करते ही कुछ इस तरीके का पेज आएगा सबसे पहले इसमें आपको यह बताना होगा की आपको अपना आधार कार्ड नंबर जानना या फिर EID NO उस आप्शन पर क्लिक करें |
- दूसरी टैब में आपको अपना full नाम यानि जो आपके आधार पर दिया हुवा था वो लिखना है|
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है|
- बॉक्स में दिया हुवा कैप्चा सही सही डालें इसके बाद SEND OTP पर क्लिक करें|
- इसके बाद मोबाइल परआया हुवा OTP डालें|
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक टेक्स्ट आ जाए गा जिसमें आपका आधार नंबर दिया होगा |
आधार रीप्रिंट कैसे कराए HOW TO REPRINT AN ADHAAR:
अगर आपका आधार खो गया है|तो आप अपना आधार किसी भी एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर रीप्रिंट करा सकते हैं|आधार रीप्रिंट कराने के लिए सबसे पहले आपको आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आधार सेवा टैब में आप आधार रीप्रिंट ऑर्डर करें, टैब पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा|
- यहां आपको आपका 12 अंक का आधार नंबर EID नंबर डाले जो आपको आपके मोबाइल पर मिला था|
- इसके बाद बगल के कॉलम में मौजूद सिक्योरिटी कैप्चा कोड डालें|
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो सेंड OTP पर क्लिक करें.अगर नही रजिस्टर्ड है तो I HAVE NO MOBILE बटन पर क्लिक करें और मौजूदा मोबाइल नंबर डालें|
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जो सिर्फ 10 मिनट्स तक वैध रहता है बॉक्स में फिल करें और TERMS AND CONDETIONS से सहमत हूँ पर टिक करें|
- सारी जानकारी सही डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें सही जानकारी डालते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपके आधार की जानकारी ओपन हो जाएगी जिसको आपको वेरीफाई करना होगा|
- अगर आपको सारी जानकारी सही लग रही है|तो आपको ‘पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करके अपना पेमेंट 50 रुपया ऑनलाइन ही करना होगा|
- पेमेंट सफलता पूर्वक हो जाने पर आपको आपकी पावती रसीद मिल जाएगी|जिसे आप प्रिंट कराकर हार्ड कॉपी ले सकतें है साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर MASSAGE भी मिल जाएगा |
आधार रीप्रिंट करने का स्टेटस कैसे चेक करें. HOW TO CHECK REPRINT STATUS :
अगर आपने आधार कार्ड रीप्रिंट करने के लिए ऑर्डर कर दिया है|और आपके पास अब तक आधार नहीं पहुंचा है तो आप इसका स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं|
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जायें. आप इस लिंक पर सीधे क्लिक कर सकते हैं.https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-reprint
- इसके बाद आप 28 अंक का SRN कोड डालें|यह कोड आपके मोबाइल नंबर पर आधार रीप्रिंट करने के ऑर्डर के बाद आता है. यह ऑनलाइन पावती में भी लिखा होता है|
- अपना 12 अंक का आधार नंबर डालें|
- वेबसाइट पर मौजूद सिक्योरिटी कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है तो आपके आधार के रीप्रिंट ऑर्डर का स्टेट्स स्क्रीन पर दिख जायेगा|