BC सखी योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे

BC सखी योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 22 मई 2020 को राज्य की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए चालू की है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे.

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है BC सखी योजना के अंन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें

अब डिजिटल मोड़ के माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाए और पैसे का लेनदेन करेंगी

जिससे ग्रामीण लोगो को सुविधाएँ और रोजगार मिलेगा.

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना 2020 से ग्रामीण महिलाओं कमाई के लिए काम करने साहायता मिलेगी.

इन महिलाओं को 6 महीने तक 4 हजार रूपये की राशि हर महीने सरकार के द्वारा दी जायेगी.

इसके अलावा बैंक से भी महिलाओ को लेनदेन पर कमिशन मिलेगा जिससे उनकी हर महीने आय निश्चित हो जायेगी .

यह भी पढ़ें:बच्चों का भी खुल सकता है PM Jan Dhan बैंक अकाउंट, जानिए कैसे?

BC सखी योजना हाईलाइट्स 

  • योजना का नाम – BC सखी योजना 
  • इनके द्वारा शुरू की गई – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 
  • लांच डेट – 22 मई 2020 को 
  • लाभार्थी – राज्य की महिलाये 
  • उद्देश्य – रोजगार प्रदान करना 

Image

यह भी पढ़ें:PM Jan Dhan Yojana के तहत फ्री में खुलता है बैंक अकाउंट, मिलती है यह सुविधाए?

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी 

जैसा की आप लोग जानते ही है की कोरोना वायरस पूरे देश में फैला हुआ है जिसकी वजह से पूरे देश

में लॉकडाउन की स्तिथि बनी हुई है. जिसकी वजह से लोग कहीं नहीं जा पा रहे है

जिससे सरकार ने यह कदम उठाया है.

इस योजना के तहत जिन महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा वह ग्रामीण इलाकों मे

घर-घर जाकर लोगों को बैंक से जुडी जानकारी प्रदान करेंगी.

UP Banking Sakhi Yojana का उद्देश्य महिलाओ को रोजगार प्रदान करना और बैंक खाताधारक

का तनाव कम करना .अब राज्य के लोगों को बैंक में लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और लॉकडाउन के दौरान घर रह सकते हैं

यह भी पढ़ें:Aadhaar Card बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

Highlights of UP Banking Sakhi 

  1. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे.
  2. Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत लगभग 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा.
  3. डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000  रूपये की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी.
  4. सरकार द्वारा  इस योजना के तहत चुनी गयी महिलाओ को नौकरी मिलेगी और अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि सैलरी के रूप में दी जाएगी.
  5. बैंक उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन प्रदान करेंगे.
  6. इन महिलाओं की जिम्मेदार गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक बनाना है. यही नहीं, घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी.
  7. एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में कुल 74 हजार रुपये का खर्च आएगा। छह महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा कि ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को छोड़े नहीं.
  8. ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी.
  9. इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी महिलाओ को आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें:अगर आपके खाते में नहीं आयी PM Kisaan Yojana की छठी क़िस्त, तो तुरंत करे इस नंबर पर फ़ोन

BC Sakhi Mobile App डाउनलोड करके कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले लाभार्थियों को अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन करना होगा.

इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार से  BC Sakhi app को सर्च करना होगा.

  • फिर आपको उस app को डाउनलोड करना होगा.

BC Sakhi

  • App को खोलने बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा इसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज कर्ण पड़ेगा उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंक का एक OTP आएगा आपको दर्ज करना होगा.
  • OTP डालने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा निर्देश आ जायेंगे. आपको सारे दिशा-निर्देश ध्यान से पढने होंगे उसके बाद आप Next पर Click कर दें.
  • BC सखी योजना
  • Next पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर

क्लिक करना होगा उसके बाद पूछी गयी जानकारी डालनी होगी. जानकारी भरने के बाद आप सेव और सबमिट कर दें.

  • इसे ही सभी भागो में सही जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करते जाएं.

अगर आप सबमिट बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पायेंगे.

इसके बाद आपको अपने मांगे गए सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.

  • आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे , सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की इंग्लिश, हिंदी, मैथ से पूछे जायेंगे.
  • आपका आवेदन जब पूरा हो जाएगा तब आपको App के मैसेज पर आपको सूचना मिल जायेगी.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube