अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से डिलीट डाटा को कैसे रिकवर करे

अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से डिलीट डाटा को कैसे रिकवर करे Laptop Computer से Delete फोल्डर और

फाइल ऐसे करें रिकवर स्टोर नहीं कर पाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप परमानेंट डिलीट

किये हुए चीजों को वापस अपने कंप्यूटर में स्टोर कर सकते हैं।

परमानेंट डिलीट डेटा ऐसे रिकवर करें

अपने कंप्यूटर से चीजों को स्लेक्ट करके सीधा डिलीट कर देते हैं। ऐसे में डिलीट की हुई चीज रिसाइकल
बिन में स्टोर रहती है। आप वहां से अपनी डिलीट किए गए डॉक्यूमेंट्स को वापस रिस्टोर कर सकते हैं।

दोस्तों जब आप डॉक्यूमेंट्स को परमानेंट डिलीट (Shift+Del) कर देते हैं।तो ऐसे में आप उसे डॉक्यूमेंटेस, इमेज और वीडियो को दोबारा स्टोर नहीं कर पाते हैं।

विंडोज में मौजूद फीचर से डिलीट डाटा को कैसे रिकवर करे

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘Restore the previous version’ नाम का featur होता है। यह featur किसी खास
Folder या Drive में हाल में हुए सभी बदलावों को स्कैन करता है और यूजर्स को Restore करने की सुविधा
देता है। डेटा रिस्टोर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

 डिलीट डेटा ऐसे रिकवर करें

1- स्टार्ट बटन क्लिक करके this PC को खोलें। इसके बाद this PC पर क्लिक करें।
2- उस Folder को खोलें, जहां File थी।
3- इसके बाद फाइल या Folder पर राइट क्लिक करें और ‘Restore previous version’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- अब यह फाइल या Folder के उपलब्ध वर्जन को दिखाएगा।
5- File या Folder के वर्जन को सिलेक्ट करें और रिस्टोर करने के लिए ‘Restore’ बटन पर क्लिक करें।

सॉफ्टवेर से  लैपटॉप से डिलीट डाटा को कैसे रिकवर करे

दोस्तों यदि आपके लैपटॉप से डाटा डिलीट हो गया है तो आप उसे रिकवर कर सकते हो इसके लिए स्टेप फ़ॉलो

करे सबसे पहले कोई भी browser open करे और वहा से Recuva नाम के Software Download

करके अपने लैपटॉप में इसे सेटअप कर ले

 लैपटॉप और कंप्यूटर से डिलीट डाटा रिकवर

अब आप इसे Open करेंगे तो आपको कई Option मिलेंगे जिसमे लिखा होगा की आप किस टाइप का डाटा

रिकवर करना चाहते है जैसे आप फोटो रिकवर करना चाहते है तो तो फोटो पर Click कर ले उसके बाद

आप से पूछा जायेगा की आप कौन सी डिस्क/ड्राइव से डाटा रिकवर करना चाहते है उसे Select करे

और उसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करे दोस्तों अब डाटा रिकवर होना शुरू हो जायेगा दोस्तों  डाटा रिकवर

होने के बद्द आप उस डाटा को वापस अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में जहाँ सेव करना चाहते है उसे उस स्थान

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानाकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर Click करे 

sarkaridna Youtube