About State Bank of India (SBI):
SBI बैंक भारत का एक विश्वसनीय बैंक है ! इसकी शाखा आपको भारत में लगभग हर जगह मिल जाएगी। इसलिए आपको इस बैंक में खाता खोलना होगा! इस लेख में, मैं आपको SBI जीरो बैलेंस खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताऊंगा! ताकि आपको ऑनलाइन बैंक खाता खोलने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े! यदि आप स्टेट बैंक का जीरो बैलेंस account online ही खोलना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िएगा! इस लेख में हम आपको सारी जानकारी कराएंगे!
SBI में जीरो बैलेंस account ओपन कराने में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज :
आप यह अकाउंट online तथा offline दोनों तरह से खोल सकते हैं! शर्त यह है की आप elegible होने चाहिये ओर आपके पास सारे documents होने चाहिए! SBI जीरो बैलेंस Account खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड या VID नंबर होना चाहिए! इसके साथ ही आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए! आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है!
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से linked नहीं है! तो आपका आधार कार्ड सत्यापित नहीं होगा! इसीलिए E-KYC के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना बेहद जरूरी चाहिए!
types ऑफ account:
- सैलरी अकाउंट (0 बैलेंस रिक्वायर्ड)
- डिजिटल सेविंग अकाउंट
- स्माल सेविंग बैंक अकाउंट
जीरो बैलेंस account SBI में कैसे खुलवाएं:
- पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा- https://www.onlinesbi.com/
- या फिर अपने मोबाइल फ़ोन पर play store पर YONO app search करें ! ओर इसको download करेलें!
- अब एप्प को ओपन कर लेना है! इसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे !
- new to SBI का मतलब है की इस बैंक में आपका कोई खाता नही है!
- exiting customar यानि की खाता पहले से है!
- I have a activation code यानि की आपके पास sbi खाते को चालू करने का कोड है!
- यदि आपको नए सिरे से अकाउंट खोलना है तो आप पहले ऑप्शन का चयन करें!
- आपके सामने अकाउंट ओपेंनिंग का फॉर्म खुल जाएगा|यहाँ पर दो ऑप्शन होंगे, digital saving account and insta saving account
किस विकल्प का चयन करना है:
- आपको इंस्टा सेविंग अकाउंट के तहत apply now पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा!
- अब आपको SBI इंस्टा सेविंग अकाउंट के तहत अप्लाई न्यू पर क्लिक करना होगा!
- अप्लाई न्यू पर क्लिक करने पर आपको प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन के नीचे अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाएगी!
- आपको उन सभी को एक बार पढ़ना होगा और फिर नीचे की ओर टिक करना होगा! और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद, आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और यदि आपके पास एक रेफरल कोड है,
- तो आपको उसे भी दर्ज करना होगा अन्यथा आपको इसे छोड़ना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- मोबाइल पर आये हुए OTP डालकर सबमिट कर देना है!
- इससे आगे की जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा देखें-
Digital and small saving account,how many rupee is maintain:
- मेट्रो और शहरी क्षेत्र – 3000 / –
- अर्ध-शहरी क्षेत्र – 2000 / –
- ग्रामीण क्षेत्र- 1000 /-
YONO एप्प की मदद से खोले SBI Digital Saving Account:
- यदि आप ऑनलाइन ही डिजिटल सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो yono अप्प के माध्यम से खोल सकते हैं!
- इस अकाउंट को आप केवल 10 मिनट के अन्दर ही खोल सकते हैं!
- खाते में आपको पासबुक नही मिलती है!
- इस खाते में आपके खाते की डिटेल डिजिटल तरीके से आपकी ईमेल पर भेज दी जाती है!
- यह खाता आप 0 बैलेंस से नही खोल सकते हैं! इसमें ऊपर बताये गए मिनिमम बैलेंस रखना बहुत जरूरी है!
इन्हें भी पढ़ें- नया मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसें करें ?