How to make hand sanitizer gel at Home | घर पर बनाएं 100% ओरिजिनल नेचुरल सैनिटाइजर

घर पर ऐसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर

हम यहां हैंड सैनिटाइजर जेल और स्प्रे तैयार करने का तरीका बता रहे हैं। आइये जानते हैं इसे बनाने का
तरीका अगर आप भी बाजार से महंगे दामों पर हैंड सैनिटाइजर खरीदने से बचने के साथ साथ खुद के हाथों
को स्वच्छ रखना चाहते हैं। तो आप इस सैनिटाइजर को घर पर ही बना सकते हैं। यहां आप कम से कम दामों
में घर पर ही हैंड सैनिटाइजर तैयार करके खुद को और अपने परिवार को स्वच्छ रख सकते हैं।

How to use hand sanitizer

हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते समय दो बातों का ध्यान रखें कि आपको इसे तब तक अपनी त्वचा में
रगड़ना है जब तक कि आपके हाथ सूख न जाएं। और, यदि आपके हाथ चिकना या गंदे हैं, तो आपको उन्हें
पहले साबुन और पानी से धोना चाहिए।

कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का सबसे बेहतर तरीका है हाथों को अच्छी तरह से धोना।

इसे ध्यान में रखते हुए, यहाँ प्रभावी रूप से हाथ प्रक्षालक का उपयोग करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं।

एक हाथ की हथेली को सैनिटाइजर स्प्रे या लागू करें।
पूरी तरह से अपने हाथों को एक साथ रगड़ें। सुनिश्चित करें कि आप अपने हाथों और अपनी सभी उंगलियों
की पूरी सतह को कवर करते हैं।
30 से 60 सेकंड तक या अपने हाथों के सूखने तक रगड़ते रहें। हैंड सेनिटाइज़र को सबसे अधिक कीटाणुओं को मारने में कम से कम 60 सेकंड और कभी-कभी अधिक समय लग सकता है।

How to make hand sanitizer gel

How to make Hand Sanitizer at Home in Hindi Sanitizer kaise banaye
घर पर हैंड सैनिटाइजर बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि एल्कोहल और एलोवेरा जेल का
अनुपात 2:1 होना चाहिए
घर पर सैनिटाइजर बनाने का तरीकाकांच की एक कटोरी में 2 हिस्सा एल्कोहल और 1 हिस्सा
एलोवेरा जेल डालें। अब इसमें 7 से 10 बूंद अपनी पसंद का इसेंशल ऑयल या फिर नींबू का रस मिलाएं

अब एक विस्क या स्पैचुला की मदद से इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से तब तक मिक्स
करें जब तक एल्कोहल और जेल एक साथ मिक्स न हो जाएं।अब एक छोटी साफ बोतल में तैयार
मिश्रण को भर दें, जिसे आप आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकें।जब भी आप किसी ऐसी
जगह को छूएं, जिसे बड़ी संख्या में लोग छूते हैं जैसे- दरवाजे की कुंडी, बस का हैंडल, स्विच या
लिफ्ट का बटन आदि तो उसके बाद हैंड सैनिटाइडर का इस्तेमाल कर हाथों को साफ करना न भूलें

स्ट्रॉन्ग हैंड सेनिटाइजर जेल 

यह बाजार में मिलने वाले सैनिटाइजर की तरह ही होता है। इसे आप कमर्शियल वर्जन ही कह सकते हैं
मगर, इसमें ट्रिक्लोसन तत्व नहीं मिला होता है। इसलिए यह आपके हाथो के लिए सेफ होता है।
अगर आप बहुत ज्यादा डस्ट वाले एरिया में रहती हैं या फिर काम करती हैं तो आपको इसका
इस्तेमाल करना चाहिए।

सामग्री

1 बड़ा चम्मच रबिंग एल्कॉहल
1/2 छोटा चम्मच वेजिटेबल ग्लीसरीन
¼ कप एलोवेरा जैल
10 ड्रॉप्स दालचीनी एसेंशियल ऑयल
10 ड्रॉप्स टी-ट्री एसेंशियल ऑयल डिसटिल वॉटर

इस सैनिटाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जैल में ग्लीसरीन और एल्कॉहल मिलाएं।
इसके बाद इसमें दालचीनी एसेंशियल ऑयल मिलाएं। टी ट्री ऑयल में वैसे तो अपनी खुशबू होती
ही है लेकिन अगर आप इसे और खुशबूदार बनाना चाहते हैं तो इसमें लेमनग्रास, ऑरेंज, लेवेंटर
और पिपरमिंट में से किसी भी एक एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिश्रण में डालें। इसके बाद आखिरी
में डिसटिल वॉटर मिला कर इसे पंप वाली बॉटल में भरें।

दुनियाभर में कोरोनावायरस अब तक करीब 5 हजार लोगों की जान ले चुका है। लाखों मरीज इससे संक्रमित हैं। कोरोनावायरस के डर से मास्क और हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। मेडिकल स्टोर में मास्क और हैंड सैनेटाइजर की कमी हो गई है। कई मेडिकल संचालक 150 रुपए वाला सैनेटाइजर अब 200 से 250 रुपए तक बेच रहे हैं। कोरोनावायरस से बचने के लिए डॉक्टर बार-बार हाथ साफ करने की सलाह दे रहे हैं।

 हैंड सैनेटाइजर जेल

इन चीजों की जरूरत होगी

आइसोप्रोपिल एल्कोहल
एलोवेरा जेल
टी ट्री ऑयल
#कैसे बनाएं

एक भाग एलोवेरा जेल में तीन भाग आइसोप्रोपिल एल्कोहल मिलाएं। खुशबू के लिए इसमें कुछ बूंदें
टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इसके बाद जेल इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।
कैसे बनाएं हैंड सैनेटाइजर स्प्रे

इन चीजों की जरूरत होगी

आइसोप्रोपिल एल्कोहल
ग्लिसरोल
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
डिस्टिल्ड वॉटर
स्प्रे बॉटल
कैसे बनाएं

डेढ़ कप एल्कोहल में दो चम्मच ग्लिसरोल मिलाएं। आप ग्लिसरोल जग ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
यह बहुत जरूरी चीज है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से लिक्विड मिक्स अच्छे से हो जाता है और हाथ
एल्कोल और दूसरे लिक्विड से दूर भी रहते हैं।
इसमें एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक चौथाई डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं।
अब इस सॉल्युशन को स्प्रे बॉटल में भर दें। यह जेल नहीं, स्प्रे है। इसे सुगंधित करने के लिए आप इसमें
एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।

हर्बल हैंड सैनिटाइजर जेल 

हर्बल हैंड सैनिटाइजर
जेल बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर बनाने की सामग्री-
एलो वेरा जेल
टी ट्री ऑइल- 3 बूंद
लेवेंडर ऑइल – 4 बूंद
स्‍क्‍वीज बॉटल

बनाने का तरीका-

सबसे पहले एक स्‍क्‍वीज बॉटल में एलो वेरा जेल डालें। बॉटल को पूरा ऊपर तक न भरें।
अगर एलो वेरा जेल बेहद गाढा है तो फिर आप उसमें रोज वॉटर मिला सकती हैं।
उसके बाद इसमें 5 बूंद टी ट्री ऑइल की मिलाएं। (यह बैक्‍टीरिया और वायरस का खात्‍मा करने के लिये बेस्‍ट है)
अब इसमें 6-7 बूंद लेवेंडर ऑइल मिक्‍स करें।
बॉटल को बंद करें और अच्‍छी तरह से शेक कर लें, जिससे सारी चीजें मिक्‍स हो जाएं

हर्बल हैंड सैनिटाइजर जेल उपयोग करने के फायदे-

ये हर्बल हैंड सैनिटाइजर बिना हल्‍कोहल और कैमिकल के तैयार किया जा सकता है। जिसमें टी ट्री ऑइल की प्रॉपर्टीज हाथों के जर्म्‍स का खात्‍मा करेगी। यही नहीं इसे लगाने से हाथ भी बिल्‍कुल ड्राई नहीं होंगे।

लीजिये आपका होममेड हैंड सैनिटाइजर बन कर तैयार है। आप इसे आराम से अपनी पॉकेट में या पर्स में कैरी कर सकती हैं। यह हाथों पर बेहद सॉफ्ट है और खुशबूदार है।

How to make a face mask with fabric

आप फेस मास्क को कपड़े से भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको मोटे फैब्रिक का कपड़ा लेना होगा
और उसे 20 सेमी चौड़ा और 17 सेमी लंबा काट लें. इसके बाद इसके 20 सेमी वाले दोनों कोनों को 1-1
इंच मोड़ कर सिलाई कर दीजिये. अब आप इसमें 5 सेमी की दूरी इसे 1 इंच मोड़िये और ऐसे ही 3 – 3
इंच कि दूरी पर 2 बार मोड़िये. अब मुड़ा हुआ हिस्सा खुले नहीं इसके लिए इस पर प्रेस पर दीजिये.

इसके बाद आप कपड़े का अन्य टुकड़ा लेकर इसके अन्य दोनों भागों को भी सील पैक करते हुए सिलाई
रख दीजिये. अंत में आप 15 सेमी की 2 इलास्टिक काटिए और इसे मास्क के चारों कोने में इस तरह से
लगाइये कि वह एक एक पहनने वाले मास्क कि बन जाये. और इलास्टिक आपके कान में फस सकें.
इस तरह यह फेस मास्क आपका बन जायेगा.

मुंह पर पहनने वाले मास्क क्या है ? (What is Surgical Mask ?)

मुंह पर लगाये जाने वाले फेस मास्क ऐसे मास्क होते हैं जो आपको संक्रमण से बचाते हैं. जब आप
किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उसके बैक्टीरिया आप तक न पहुंचे इसके लिए इन
फेस मास्क का इस्तेमाल किया जाता हैं.

मुंह पर पहनने वाले मास्क के प्रकार (Types of Surgical Mask)

1.आउटसाइडर टू इनसाइडर मास्क :
2.इनसाइडर टू आउटसाइडर मास्क

किसे पहनना चाहिए मास्क?

अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है. अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित
व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना होगा. जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में
तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

मुंह पर पहनने का सही तरीका

मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर (Alcohol-based Sanitizer)
या साबुन और पानी से धोएं

1- इस बात का पूरा ध्यान रखें कि चेहरे और मास्क के बीच में थोड़ा भी गैप न हो

2- जब आप मास्क का इस्तेमाल कर रहे हों तो मास्क के ऊपरी हिस्से को न छुएं

3- जैसे ही कोई मास्क खराब हो, उसे तुरंत बदल दें

4- मास्क को पीछे से बिना ऊपर से पकड़े उतारें

5- इसे एक बंद कूड़ेदान में डालें और उसके तुरंत बाद हाथ धोएं

6-इन दो तरह के मास्क बड़ी मात्रा में बाजार में मौजूद हैं-

7-मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए.

8-अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोना चाहिए.

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे youtube videos देख सकते है वीडियो देखने के लिए नीचे दिए youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube