बैंक खाते से लिंक हुआ है आधार या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस!
बैंक खाते से लिंक आपका है आधार या नहीं ऐसे चेक- केन्द्र सरकार ने बैंक खाते खोलने और सभी पुराने खातों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।
यह नोटिफिकेशन सरकार की तरफ से 1 जून को जारी किया गया था।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हिया अरुन और आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि बैंक खाते से लिंक आपका है! आधार या नहीं, कैसे चेक करें स्टेटस
आधार कार्ड बैंक से लिंक है! या नहीं ये जानने के लिए इस पोस्ट में दो तरीका बताऊंगा।
यह भी जाने –घर बैठे ही पता के किस एटीएम में पैसा है किस में नही बस करना होगा ये काम
बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस चेक पहला तरीका
बैंक खाते से लिंक आपका है आधार या नहीं ऐसे चेक- सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर ओपन कीजिये! और डायल कीजिये *99*99# नीचे इमेज की तरह!
इसके बाद सबसे ऊपर aadhaar linking status का विकल्प आएगा। नीचे 1 लिखे और SEND कर दें!
अब यहाँ 12 अंक का अपना आधार नंबर भरें और SEND कर दीजिये!
फिर कन्फर्म करने के लिए कहेगा कि आपका आधार नंबर सही है ? इसे चेक कीजिये फिर 1 लिखकर SEND कर दें
अब आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा कि आपका आधार नंबर किस बैंक से लिंक है। नीचे इमेज की तरह
इस प्रोसेस में आपको एरर मैसेज आ सकता है। जैसे – Error occurred (549).
Please try after some time या Invalid MMI Code या UNKNOWN APPLICATION
इसलिए आपको परेशान नहीं होना है। फिर से try करे या कुछ समय बाद प्रयास करें।
जरुर पढ़े :-प्रधान मंत्री एसी योजना आवेदन ऑनलाइन फोर्म!
*99*99# डायल करके आप 100% चेक कर सकते है कि आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं!
ये तो हुआ आसान तरीका। आप चाहे तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर भी लिंकिंग स्टेटस पता कर सकते है।
चलिए इसकी जानकारी भी देते है। बैंक खाते से लिंक आपका है आधार या नहीं ऐसे चेक
यह भी जाने –मोबाइल फ़ोन से 2 मिनट में करे एटीएम पिन जनरेट
बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस चेक दूसरा तरीका
सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और https://uidai.gov.in/ पर जाइये।
वेबसाइट ओपन होने पर aadhaar services के नीचे check aadhaar & bank account linking status के ऑप्शन पर Tap करें।
अगले स्टेप में अपना आधार नंबर भरें फिर जैसा इमेज में दिया गया है! उसे देखकर सिक्योरिटी कोड भरकर Send OTP ऑप्शन पर Tap कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह!
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा।
इसे अगले स्टेप यानि enter OTP ऑप्शन वाले बॉक्स में भरें। फिर login ऑप्शन पर Tap कीजिये!
जैसे ही OTP कोड भरकर लॉगिन करेंगे, aadhaar & bank account linking status स्क्रीन पर आ जायेगा!
इसमें किस डेट को किस बैंक में आपका आधार नंबर लिंक हुआ है! उसकी डिटेल देख सकते है!
इस तरह हम ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से पता कर सकते है! कि aadhaar card bank se link hai ya nahi और लिंक है! तो किस बैंक से
दोस्तों आप दोनों तरीको से आप aadhaar card bank se link hai ya nahi और लिंक है या नही जान सकते है!
यह भी जाने-बिना पेमेंट किए ही IRCTC से बुक करवा सकते हैं ट्रेन टिकट, जानिए कैसे?|IRCTC और ePayLater
ऐसी ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ साथ ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शयेर करने के लिए क्लिक करे
Posted by– Ashish Yadav