पैन कार्ड को लेकर इस साल कई बड़े बदलाव हुए है फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कुछ समय पहले आम नागरिको को फ्री पैन कार्ड देने के बारे में कहा था
और वर्तमान में आप फ्री में या पैन को निशुल्क घर बैठे 10 मिनट में प्राप्त कर सकते है
लेकिन काफी लोगो को पैन कार्ड को लेकर काफी समस्याए आ रही है क्योकि पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए अगर जाते है तो वहा पे पैन कार्ड में एड्रेस गलत होने पर या फिर मोबाईल या ईमेल id लिंक न होने पर काफी समस्याए आ रही है
लेकिन आज जो मई आप को प्रोसेस बता रहा हूँ उससे आप घर बैठे मोबाईल नंबर या ईमेल id लिंक कर पाएंगे
- पैन कार्ड में ईमेल या फ़ोन लिंक या फिर पता में बदलाव के लिए आधार कार्ड होना चाहिए
- आपका Pan Card जिस भी कंपनी से बना है जैसे uti या nsdl उस की वेबसैट पर जा कर आप को फ़ोन या ईमेल लिंक करना होगा
- यह लिंक का प्रोसेस बिलकुल ही फ्री है इसके लिए आप को कोई भी पेमेंट नहीं करनी पड़ती है,
- अगर आप का पैन कार्ड nsdl के माद्यम से बना है तो आप को nsdl की वेबसैट पे जाना होगा https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserAddressUpdate.html
- uti Pan Card के लिए आप को uti की वेबसैट पे जाना होगा https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homeaddresschange
- वेबसैट पर जाने के बाद आप को अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड डिटेल फिल करनी है
- आधार की तरफ से आप के फ़ोन पे otp भेजा जायेगा उसके बाद आप सामने समरी पेज खुल जायेगा
Ekyc Pan Card Apply करने के बाद By Post Physical Panकब आयेगा ?
आप जब भी पैन बनवाते है बनवाने के लिए 10 मिनुत के के बाद आप को डायरेक्ट दौंलोअद लिंक मिल जात है और अगर अप उस पण को घर पे मंगवाना चाहते है तब आप को 50 रस जमा करने होंगे उसके बाद आप के पते पे न्यू Pan Card की pvc कॉपी भेज दी जाएगी
Instant Ekyc Pan Card Online Apply में Photo कैसे लगेगा?
e-kyc pan कार्ड में आप को किसी भिताढ़ के दस्तावेज को अपलोड करने की जरूरत नहीं है आधार कार्ड में जो फोटो होगी वह फोटो आटोमेटिक ही आप के पैन कार्ड में आ जाएगी
How to Signature on Ekyc Pan Card में सिग्नेचर कैसे होगा
पैन कार्ड में अगर आप ekyc करते है तब आप को किसी भी तरह के दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है और जब भी पैन कार्ड आप को प्राप्त होता है तब आप को उस पर दी गई पट्टी पर सिग्नेचर करने होते है
How to do Thumb Impression in Pan Card अंगूठा लगाने वालो का कैसे बनेगा
अगर आप कम पढ़े लिखे है और अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है तब आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस तरह से बनाये गए Pan Card में आप को किसी भी सिग्नेचर या अंगूठा की प्रिंट की कोई जरूरत नहीं पड़ती केवल आप के Pan Card से फ़ोन नंबर लिंक होना चाहिए आप के फ़ोन पे otp भेजा जायेगा और otp से वेरिफिकेशन हो जायेगा
Ekyc Physical Pan Card में Address आयेगा या नहीं?
पैन कार्ड जब भी आप बनाते हो तब आप के एड्रेस को केवल आप के पते पर पैन कार्ड को भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस लिए अगर आप के आधार में कोई भी कमी है तो परेशांन होने की जरूरत नहीं है
How to Do Instant Ekyc Pan Card Correction?
आप को एक बार पण बनवाने के बाद दोबारा से आवेदन नहीं करना चाहिए क्योकि एक से अधिक पण नंबर रखने पर आप को जुरमाना 10000 भरना पद सकता है
How to Find Lost or duplicate pan card download pdf
अगर आप का पैन कार्ड कही खो गया या ख़राब गया तो आप तुरंत पैन अगर चाहते है तो आप पीडीऍफ़ जो आप के ईमेल पे सेंड किया जाता है इसको प्रिंट कर के आप अपने सभी जरूरी काम कर सकते है और रीप्रिंट की रिक्वेस्ट दे कर आप न्यू पैन घर पे भी मंगवा सकते है
NSDL PAN card address update link
or