आधार कार्ड बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

दोस्तों आधार कार्ड आज की डेट में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है दोस्तों अगर अपने अभी तक अपना आधार
कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक नही किया है तो आज की पोस्ट में हम बातयेंगे की आप घर बैठे ही अपने
बैंक अकाउंट से कैसे लिंक कर सकते है और हम आपको यहा पर दोनों ही तरीके बातयेंगे

की आप कैसे करे आजकल आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य हो गया है |यदि आप अपने आधार कार्ड से बैंक अकाउंट को नहीं जोड़ते हुए तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है

दोस्तों आप इन दो तरीको से आप अपने अकाउंट से आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते है

pnb bank aadhar link online

https://gateway.netpnb.com/Aadhaar/

We suggest the following:

  1. Step1:Please Enter the valid account number and click on the “Continue” button , Then you will get OTP (One Time Password ) to your registered Mobile.
  2. Step2:Enter the OTP  & Captcha and click on Validate button , One the OTP is validated your will be redirected to  another  page which prompt for Aadhaar Number.
  3. Step3:Enter the Aadhaar Number click on “continue” Button, then you will get OTP on  registerd mobile with UAIDI. Enter the received OTP from UIDAI and validate it by clicking on “Validate ” Button . One it is successfull you will be shown your personal details.

axis bank aadhar link online

Aadhaar number with your bank account by simply typing Aadhaar < 12-digit Aadhaar number > AC < last 6 digits of your account number > and sending it to 5676782. You will be notified via SMS once the bank processes your application.

bank of baroda account aadhar card link

https://digixp.bankofbaroda.com/kycupdate/

1.आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं |

2.एप्लीकेशन फॉर्म भर के बैंक खाते को आधार नंबर से जुड़ सकते हैं |

ऑनलाइन लिंक करे अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से 

1.सबसे पहले आपको जिस दिन बैंक से आप अपना आधार कार्ड लिंक करवा रहे हैं बैंक की वेबसाइट में जाए |
2.उसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करें |


3.जब आप लॉगिन कर लेंगे |
4.तब आपको लेफ्ट साइड में माय अकाउंट(my account) दिखाई देगा|


5.उस पर क्लिक करें|
6.उसके बाद नीचे की और आधार कार्ड नंबर पर क्लिक करें|
7.अब आपको राइट साइड में आधार रजिस्ट्रेशन में सारी डिटेल्स भरनी होंगी |
8.अब आप ट्रांजैक्शन अकाउंट पर अपना अकाउंट सेलेक्ट करें|


9.मोबाइल नंबर अपने आप सिलेक्ट हो जाएगा जो कि आपने पहले से किया हुआ होगा |
10.आधार नंबर पर अपना आधार नंबर डालना होगा
11.अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें दोस्तों आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक
हो चुका है|

ऑफलाइन बैंक अकाउंट से कैसे आधार कार्ड  लिंक करे 

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन अपने खाते से अपना आधार कार्ड  लिंक करना चाहते हो तो इसके लिए

आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और पना आधार अपने अकाउंट से लिंक कराना चाहते हैं


तो आपको आधार की फोटोकॉपी लेकर जाना चाहिए.

इसके बाद बैंक की शाखा से आपको एक आवेदन फॉर्म मिल जायेगा

फॉर्म में अपनी सभी details Fill करके और साथ में आधार कार्ड की फोटोकॉपी ब्रांच में जमा करे

DownloadAadhar card link to bank account online

फॉर्म में अपनी सभी details Fill करके और साथ में आधार कार्ड की फोटोकॉपी ब्रांच में जमा करे

वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा

Aadhar card link to bank account online

the following Steps

Step1: Please Enter the valid account number and click on the “Continue” button , Then you will get OTP
(One Time Password ) to your registered Mobile.


Step2:  Enter the OTP & Captcha and click on Validate button , One the OTP is validated your will be redirected
to another page which prompt for Aadhaar Number.
Step3:  Enter the Aadhaar Number click on “continue” Button, then you will get OTP on registerd mobile with UAIDI.
Enter the received OTP from UIDAI and validate it by clicking on “Validate ” Button . One it is successfull you will be
shown your personal details.

एटीएम में जाकर बैंक खाते से आधार नंबर लिंक

1. सबसे पहले आप अपनी नजदीकी ATM पर जाए
2. इसके बाद अपने ATM card को ATM Machine में Swipe करे
3. Card Swipe करने के बाद अपना ATM pin Enter करे


4.card Swipe करने के बाद Menu Option इसमे से आपको Registration Option पर Click करे
5.इसके बाद आपको Aadhaar Registration के Option पर Click करे
6.अब आपको अपना Account Type Select k करे Saving or current जो भी है वो Select करे
7.और इसके बाद आपको अपना Aadhaar Card Number Enter करे और एक बार फिर से Reenter करे


8.दोस्तों अब आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है जैसे ही अपना Aadhaar card
Number Enter करके submit करते है तुरंत ही आपके Registered Mobile पर आपको एक Confirmation Massge आ जायेगा और अब आपका प्रोसेस पूरा हो गया है

Aadhaar card link to bank account status

दोस्तों  जानते हैं कैसे जानें कि क्या है आपके बैंक खाते का स्टेटस, आखिर वो आधार से लिंक है भी या नहीं।

  1. : सबसे पहले आप Uidai  की Official Website पर जाये।
  2. : Website Open होने पर आपको Aadhaar Services के Column
    में सबसे नीचे “Check Aadhaar & Bank Account Linking Status” पर Click करना है।


Enter Your 12-digit Aadhaar : अब यहाँ आपको अपनी Aadhaar Details देनी है, अपना 12 Digit का Aadhaar
Number डाले।Enter Captcha Code : उसके बाद Captcha Code डाले, Code डालने के बाद आपकी Screen पर Send Otp का


Option दिखेगा उस पर Click करे।
Enter Otp : Send Otp पर Click करने पर आपके Registered Mobile Number पर Otp आएगा इसे Enter करे।


उसके बाद आपके सामने Bank Details और Aadhaar Details आ जाएगी, और आपको पता चल जाएगा की
आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं।

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे 

sarkaridna Youtube