नमस्कार दोस्तों ताज़ा न्यूज़ अपडेट के चलतेदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की संख्या और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए आधार से पैन को लिंक करने की तारीख बढ़ा दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अब तक आधार से पैन को लिंक नहीं किया है वे अब 31 मार्च की जगह 30 जून तक इसे लिंक करा सकते हैं। इससे पहले पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा 31 मार्च 2020 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।
ऐसे घर बैठें कर सकते हैं अपने पैन कार्ड आधार कार्ड को लिंक
अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो आर इस लिंक पर क्लिक
करके अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा।
बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें। अपने स्टेटस को देखने के लिए
‘Click here’ पर क्लिक करें।
You’ll be directed to the following part of the site.
ऐसे चेक करे आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक का स्टेटस
अपने स्टेट्स को देखने के लिए हाइपर लिंक‘Click here’ पर क्लिक करें। यहां आपको अपने
आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी।
Number” ये कंफर्मेशन दिखाई देगा।
अगर आपने अभी तक आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आपको इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/homeपर क्लिक करना होगा।
इसके बाद “Link Aadhaar”पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक
हो जाए
अपने मोबाइल से पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करे
दोस्तों अपने मोबाइल फ़ोन से पैन और आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको बस अपने एक
करना होगा इसके लिए आप अपने मोबाइल के SMS सर्विस जाए और न्यू मेसेज टाइप करे और
567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।
ITR STATUS कैसे चेक करे
सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं.
अपने पैन का ब्योरा डालें
जिस असेसमेंट ईयर का रिफंड स्टेटस चेक करना है उसे सेलेक्ट करें.
कैप्चा कोड दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें. आपके रिफंड के स्टेटस के आधार पर आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा.
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे youtube video देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करे