ATM Pin बदले और नया pin 2 मिनट में सेट करे घर बैठे ही

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों PNB ATM PIN Generate Karne Ke Tarike पंजाब नेशनल बैंक एक ऐसा बैंक है जो debit card Green PIN generate करनें केबारे में बात करने वाला हूँ तो चलिए दोस्तों जानते है कैसे हम घर बैठे ही ये काम कर सकेंगे

PNB ATM PIN Generation through online

दोस्तों  आप पूरा प्रोसेस घर बैठे online कर सकते है जिससे यह काम आसान हो जाता है
तो अब आप तैयार हो जाइये इसके online प्रोसेस को जानने के लिए नीचे बताये प्रोसेस को आप अच्छे

तरह से फॉलो करें .

Step 1.अब आपके पास mobile, laptop, computer जो भी है उसके ब्राउज़र में PNB bank का official website www.pnbindia.in को ओपन कर लें .


इस वेबसाइट के मेनू बार में आपको 1 आप्शन मिलेगा “E-services” का इसपर जाएँ .
इस आप्शन में जाने पर इसके नीचे और बहुत सारे आप्शन आ जायंगे . इनमें से आप “Green PIN –
Debit Card” पर क्लिक करें

Atm pin change Online

Step 2.अगले पेज में आपको pnb atm pin generate करनें से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन पढनें को मिल जायेगे.
इसी पेज के सबसे ऊपर में आपको 1 आप्शन “Generate Debit Card PIN” मिलेगा . आप इस आप्शन
पर क्लिक करें .

Step 3.अगले पेज में आप PNB online banking के लॉग इन पेज में आ जायेंगे . यहाँ पर आपको इसके राईट साइड के सबसे नीचे में देखना है . इस पेज के नीचे राईट साइड में आपको फिर से “Generate Debit Card PIN”
मिलेगा . आप इस आप्शन पर क्लिक करें .

Atm pin change Online

Step 4.इसके बाद वाले पेज में आपसे आपका PNB account number enter करनें को बोला जाएगा . यहाँ आप
अपनें PNB bank account का पूरा number इंटर कर दें . अकाउंट नंबर इंटर करनें के बाद इसी पेज के
“Continue” बटन पर क्लिक करें .

Step 5.जैसे ही आप इतना प्रोसेस करेंगे आपके रजिस्टर्ड नंबर में बैंक की तरफ से एक मेसेज में 4 डिजिट OTP
आएगा . इस मेसेज में आये हुए OTP को अगले पेज में इंटर कर दें . OTP इंटर करनें के बाद इसी पेज के
“Continue” बटन पर क्लिक करें .

Step 6. अगले पेज में आपको ATM card से related कुछ इनफार्मेशन भरनें को बोला जाएगा

इसके सबसे ऊपर वाले बॉक्स में अपनें PNB ATM / debit card number को एंटर कर दें .
इसके नीचे वाले बॉक्स में हमने इसके पहले वाले पार्ट में जो 6 digit PNB ATM PIN generate करके रखा हुआ है
उसको इंटर कर दें.

सबसे नीचे वाले बॉक्स में आप इसके ऊपर में जो भी CAPTCHA लिखा हुआ है उसको सेम-टू-सेम लिख दें .
ये सभी जानकारी अच्छी तरह से फिल उप करनें के बाद इसी पेज के “Submit” बटन पर क्लिक करें .

Step 7.अगले पेज में आपका new PIN इंटर करनें के 2 बॉक्सेस आ जायेंगे . अब आप अपने PNB ATM / debit card के लिए जो भी 4 digit का PIN बनाना चाहते है उसको इसके दोनों बॉक्सेस में भर दें . इस प्रोसेस के बाद
आपको इसी PIN का इस्तेमाल करना पड़ेगा .

दोनों बॉक्सेस में सेम PIN एंटर करनें के बाद इसी पेज के “Submit” बटन पर क्लिक करें .

Atm pin change Online

Step 8.बस आपका काम पूरा हो जायेगा और अगले पेज में “Your debit card PIN has been set

” लिखा हुआ आ जायेगा इसका मतलब है कि आपके कार्ड का पिन सेट हो गया है .

यहाँ पर आप जिस भी काम से इस प्रोसेस को कर रहे थे वह कम्पलीट हो जायेगा . यानी कि अगर आप अपने
एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर रहे थे तो वह activate हो जायेगा औए अगर एटीएम पिन भूल गए थे तो उसका
पिन reset हो जायगा .

PNB ATM के माध्यम से Debit Card Pin Set करना

दोस्तों अगर आप ATM से कैसे Debit Card Pin Set करे
1.दोस्तों कृपया किसी भी PNB ATM मशीन पर अपना Debit Card swipe करें ।
2.बैंकिंग ऑन लैंगवेज सलेक्शीन स्क्रीन के अंतर्गत, OTP का प्रयोग करते हुए Debit Card पिन सैट करने
के लिए ग्रीन पिन विकल्प उपलब्ध करवाया गया है ।

PNB ATM PIN Generation through PNB ATM machine

3.ग्रीन पिन विकल्पन का चयन करें, पंजीकृत Mobile पर भेजे गए 6 अंकों के ओटीपी को ATM स्क्रीन पर
तुरंत Enter करें ।
4.6 डिजिट का OTP Enter करें और ओके दबाएं ।
5.ATM स्क्रीन आपको आपकी पसंद का 4 अंकों का Number Debit Card के पिन के रूप में तुरंत प्रविष्टक
करने को कहेगा और ओके दबाएं ।


6.कृपया पिन की पुष्टि हेतु दोबारा वही 4 अंकों का नम्बर पुन: प्रविष्ट करें ।
7.यदि 4 अंकों का नम्बर की प्रविष्टि दोनों मामलों में मिलता/मैच करता है, सिस्टम इस पिन को स्टोर कर लेगा
तथा आपको एटीएम स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज आएगा ।

धन्य‍वाद, आपका पिन सफलतापूर्वक सैट हो गया है । कृपया इसे किसी के साथ शेयर न करें

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए Youtube icon पर Click करे 

sarkaridna Youtube